राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 08 नवंबर 2020 के प्रथम पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।
Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the first shift of Rajasthan Police Constable on 08 November 2020. Answer key of this paper is available here.
Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – A
Exam Date – 08 November 2020 (Sunday First Shift)
Total Questions – 150
Click Here ⇓
- Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)
- Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
08 Nov 2020 (First Shift)
(Answer Key)
Q1. किस नदी का जल जयसमंद झील द्वारा उपयोग में लाया जाता है?
(A) गोमती
(B) बनास
(C) चंबल
(D) सोम
Click To Show Answer/Hide
Q2. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला सीमेंट उद्योग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है?
(A) हनुमानगढ़
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) चित्तौड़गढ़
Click To Show Answer/Hide
Q3. राजस्थान में किस शहर में चौरासी खम्बों की छतरी स्थित है?
(A) बूंदी
(B) अलवर
(C) रामगढ़
(D) जोधपुर
Q4. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?
Click To Show Answer/Hide
Q5. निम्नलिखित में से कौन सी सेवा इंटरनेट का प्रयोग नहीं करती है!
(A) इमेल
(B) फेसबुक
(C) डिस्क क्लीनअप
(D) यूटयूब
Click To Show Answer/Hide
Q6. निम्नलिखित में से कौन एक वेब ब्राउज़र है?
(A) ड्रॉपबॉक्स
(B) विंडोज
(C) सफारी
(D) फेसबुक
Click To Show Answer/Hide
Q7. फॉरवर्ड और बैक आइकन एमएस वर्ड (MS Word) के ______ व्यू में पृष्ठों के माध्यम से स्क्रॉल करने के लिए प्रकट होते हैं।
(A) प्रिंट लेआउट
(B) आउटलाइन
(C) रीड मोड
(D) वेब लेआउट
Click To Show Answer/Hide
Q8. भारत में हरित क्रांति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) चर्म उत्पादन
(B) खाद्य और कृषि उत्पादन
(C) दूध का उत्पादन
(D) पेट्रोलियम उत्पादन
Click To Show Answer/Hide
Q9. प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा त्रावणकोर के थे, ये वर्तमान समय में किस राज्य के अंतर्गत आता है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) बिहार
(D) राजस्थान
Click To Show Answer/Hide
Q10. स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम (THE INDECER INDECENT REPRESENTATION OF WOMEN (PROHIBITION) ACT) किस वर्ष में लागू किया गया था?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
Click To Show Answer/Hide
Q11. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय मारवाड़ में निम्नलिखित में से किरा ‘कुलदेवी’ की मूर्ति प्ररेणास्रोत थी?
(A) देवी काली
(B) सुगाली माता
(C) कैला देवी
(D) देवी दुर्गा
Q12. नई प्रणाली के तहत, राजस्थान की अधिकांश मिट्टी _____ क्रम से संबंधित है।
(A) 5
(B) 10
(C) 2
(D) 9
Click To Show Answer/Hide
Q13. दिसंबर 2019 तक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(A) कोटा-बूंदी
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
Click To Show Answer/Hide
Q14. अजमेर शरीफ किस प्रसिद्ध सूफी संत की दरगाह है?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख हमीदुद्दीन
(C) मोइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख सलीम चिश्ती
Click To Show Answer/Hide
Q15. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘ROAR’ को ‘SsPpBbSs’ के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘PIPE’ को किस प्रकार से लिखा जायेगा?
(A) DdGgHhL1
(B) QJQF
(C) QQJjQQFf
(D) OoHhOoDd
Click To Show Answer/Hide
Q16 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
बिल्ली : म्याऊ :: कोयल : ?
(A) दहाड़
(B) कुहू कुहू
(C) चिड़िया
(D) उड़न
Click To Show Answer/Hide
Q17. एक निश्चित कुट भाषा में, ‘AMAZING’ को ‘7’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ‘PIRATE’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Click To Show Answer/Hide
Q18. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A : सारू कल अपने सहपाठियों के साथ मनोरंजन (अम्यूजमेंट) पार्क गई थी।
घटना B : सारू के रूल ने कल मनोरंजन (अम्यूजमेंट) पार्क में पिकनिक का आयोजन किया था।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
Q19. राजा ने उत्तर की ओर चलना शुरू किया। वह 1009 m तक चला और एक पुलिस स्टेशन से अपनी दाईं ओर मुड़ गया। वहाँ से उसने 1008 m की दूरी तय की। अब वह बाएँ मुड़ा और 1007 m चला। राजा अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Click To Show Answer/Hide
Q20 बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A: मुझमें मधुमेह टाइप – 2 रोग की पहचान हुई है।
घटना B: मेरे चिकित्सक ने मुझे मधुमेह टाइप – 2 की दवाएँ दी हैं।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
Click To Show Answer/Hide