Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 1st Shift (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q41. कंप्यूटर पाँच मूल कार्य (ऑपरेशन्स) क्रियान्वित करता है जो इनपुट, ___ , आउटपुट, स्टोरेज और कंट्रोल है।
(A) कम्प्यूट (गणना)
(B) प्रोसेस (प्रक्रिया)
(C) कम्पाइल (संकलन)
(D) एक्जीक्यूट (निष्पादन)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q42. कंप्यूटर के सर्वाधिक प्रयुक्त प्राइमरी इनपुट डिवाइस ___ और ___ होते हैं।
(A) कीबोर्ड; जॉयस्टिक
(B) प्रिंटर; माउस
(C) टचपैड; माउस
(D) जॉयस्टिक; कीबोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q43. अलीगढ़ के मुस्लिम एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना 1875 में ___ द्वारा की गई थी।
(A) अरुणा आसफ अली
(B) सैयद अहमद खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) अशफाक उल्ला ख़ाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q44. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर लगभग कितनी है ?
(A) 74.04%
(B) 72.02%
(C) 82.04%
(D) 82.02%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q45. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग ____ का प्रतीक है।
(A) सत्य
(B) साहस और बलिदान
(C) समृद्धि
(D) दृढ़ निश्चय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q46. महिला द्वारा अपराध की स्थिति में, किस अधिकारी द्वारा महिला अपराधि को गिरफ्तार किया जा सकता है।
(A) पुलिस अधिकारी

(B) महिला विशेष कर्मचारी
(C) महिला पुलिस अधिकारी
(D) बाल विकास अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q47. महाराणा प्रताप ने किस वर्ष में मेवाड़ राज्य की राजगद्दी संभाली?
(A) 1572 में
(B) 1571 में
(C) 1573 में
(D) 1570 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q48. निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) लूनी
(B) चम्बल
(C) माही
(D) घग्गर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q49. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सत्तारूढ़ कॉंग्रेस पार्टी ने कितनी सीटों पर विजय प्राप्त की थी?
(A) 102
(B) 92
(C) 97
(D) 107

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q50. किसके द्वारा 628 ईस्वी में ‘ब्रह्मस्फुट सिद्धान्त’ प्रतिपादित किया गया था?
(A) चंदबरदाई
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) रामानुज
(D) चक्रपाणि मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q51. उस वर्ण-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
AZ, CX, EV, GT, ?
(A) IR
(B) IS
(C) IQ
(D) HR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q52. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरूप का आकलन करें।
घटना A : मैंने इस बार गर्मियों में गोवा जाने का निर्णय लिया है।
घटना B : इस गर्मी में, मेरा कार्यालय गोवा में 3 दिनों के भुगतान के साथ छुट्टी दे रहा है।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q53. ALU का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Additional Logic Unit (एडीशनल लॉजिक यूनिट)
(B) Applied Logic Unit (एप्लाइड लॉजिक यूनिट)
(C) Arithmetic Logic Unit (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट)
(D) Array Logic Unit (एरे लॉजिक यूनिट)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q54. _____ एक इनपुट डिवाइस है, जो फोटोकॉपी मशीन की तरह कार्य करता है। जब कोई जानकारी कागज पर उपलब्ध होती है, तब इसका उपयोग किया जाता है और अधिक उपयोग/प्रोसेसिंग के लिए इसे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता होती है।
(A) लाइट पेन
(B) डिजिटल कैमरा
(C) टचपैड
(D) स्कैनर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q55. मुगल प्रशासन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प मनसबदार के संख्यात्मक पदनामों को दर्शाता है?
(A) नज़र और पेशकश
(B) तजविज़ और तस्वीर
(C) जात और सवार
(D) नामुस और दीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q56. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा जिला भारत का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है?
(A) संबलपुर
(B) गाजियाबाद
(C) ठाणे
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q57. पर्यटन मंत्रालय के तहत PRASAD योजना के संदर्भ में, PRASAD में दूसरे ‘A’ का क्या अर्थ है।
(A) Approach (अपोच)
(B) Assessment (असेस्मेंट)
(C) Augmentation (ऑग्मेन्टेशन)
(D) Authority (अथॉरिटी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q58. किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
(A) 2015
(B) 2018
(C) 2016
(D) 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q59. महाभारत के अनुसार, किस महाजनपद में पांडवों ने अज्ञातवास के समय जीवनयापन किया था?
(A) कुरु
(B) कौशल
(C) मल्ल
(D) मत्स्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q60. राजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है?
(A) हाड़ौती क्षेत्र
(B) थार क्षेत्र
(C) पूर्वी मैदान
(D) जयपुर क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!