Madhya Pradesh Samany Gyan - Page 2

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 2) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies Paper – II)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12  February 2017

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II)

1. आप एक पुलिस अधिकारी हैं। एक मरीज का अस्पताल में निधन हो गया है और रिश्तेदारों को लगता है कि इसका जिम्मेदार डॉक्टर है। आपको सूचित किया जाता है कि रिश्तेदार डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। आप क्या करेंगे।
(A) हमला समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे
(B) तुरन्त अस्पताल पहुँचेंगे और रिश्तेदारों को डॉक्टर पर हमला करने से रोकेंगे
(C) अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे और आदेश की प्रतीक्षा करेंगे
(D) अपने अधीनस्थों को कुछ समय बाद अस्पताल का दौरा करने के लिए कहेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. आप एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। आपके पास ऐसा मरीज आता है जिसके पास कुछ लाख की बीमा सुरक्षा है। आपके सहयोगी कुछ ऐसे परीक्षणों के लिए आदेश देना चाहते हैं जो कि वास्तव में आवश्यक नहीं हैं। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी को परीक्षण के लिए आदेश की अनुमति देंगे
(B) अपनी तरफ से कुछ और परीक्षणों का सुझाव देंगे
(C) अपने सहयोगी की सूची से कुछ परीक्षणों को कम कर देंगे
(D) केवल आवश्यक परीक्षणों के लिए आदेश देंगे और अपने सहयोगी को ऐसा करने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनायेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. आप नगर निगम में एक अधिकारी हैं। एक गैर-सरकारी संगठन के कुछ स्वयंसेवकों ने एक विद्यालय में चित्रकारी कर दी है, मगर उन्होंने चित्रकारी के पहले आपसे अनुमति नहीं ली। आप क्या करेंगे?
(A) स्वयंसेवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करेंगे
(B) स्वयंसेवकों से मिलेंगे और समझायेंगे कि अनुमति लेना क्यों आवश्यक है और पूर्वप्रभावी अनुमति
(C) स्वयंसेवकों को चित्रकारी को साफ कर पूर्ववत् करने को कहेंगे
(D) सरकारी संपत्ति को विरूप करने के आरोप में स्वयंसेवकों को गिरफ्तार करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपके ऊपर स्थानीय राजनीतिक गुट के द्वारा अपने एक अधीनस्थ का स्थानांतरण करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, क्योंकि उसने उनके नेता को ठेका देने से मना कर दिया। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी के निर्णय का समर्थन करेंगे और उसका स्थानांतरण नहीं करेंगे
(B) सहयोगी का स्थानांतरण कर देंगे ताकि राजनीतिक गुट आपके लिए मुसीबत न पैदा करे
(C) अपने सहयोगी को छुट्टी पर जाने को कहेंगे और उसकी अनुपस्थिति में राजनीति गुट के नेता का पक्षपात करेंगे
(D) अन्य राजनीतिक गुटों को इस दबाव के बारे में सूचित करेंगे ताकि राजनीतिक दबाव हट जाये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपसे आर० टी० आइ० (RTI) अधिनियम के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगी गई है। आपको विश्वास है कि आप जानकारी माँगने वाले व्यक्ति को जानते हैं और आप आश्वस्त हैं कि जानकारी का दुरुपयोग किया जायेगा। आप क्या करें ?
(A) आप जानकारी न देने के लिए एक उपाय ढूंढेगे
(B) जानकारी दे देंगे
(C) गलत जानकारी देंगे ताकि उसके दुरुपयोग की सम्भावना को कम-से-कम किया जा सके
(D) जानकारी देने में जितनी संभव हो सके उतनी देरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. आप एक कंपनी की सलाहकार परिषद् के सदस्य हैं, जिसके विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कपई गई है। स्थानीय नगर निगम ने आपको तथ्यान्वेषी समिति का एक सदस्य बना दिया है। आप क्या करेंगे।
(A) समिति का काम स्वीकार करने से पहले परिषद् की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे
(B) हितों के टकराव का हवाला देते हुए समिति की सदस्यता अस्वीकार कर देंगे
(C) उपर्युक्त विकल्पों में से (A) अथवा (B)
(D) समिति की सदस्यता को स्वीकार करेंगे ताकि समिति की रिपोर्ट कंपनी के अनुकूल हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. आप एक शैक्षिक संस्थान के शासी मंडल के सदस्य हैं। आप स्थानीय नगर निगम के भी सदस्य हैं। शासी मंडल के अन्य सदस्य आपसे आग्रह करते हैं कि आप नगर निगम में अपनी सदस्यता का उपयोग शैक्षिक संस्थान को बढ़ावा देने में करें। आप क्या करेंगे?
(A) इनकार कर देंगे क्योंकि यह अनैतिक है।
(B) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे परन्तु किसी तरह की पहल नहीं करेंगे।
(C) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे और सक्रिय कदम उठायेगे।
(D) सार्वजनिक रूप से इनकार कर देंगे परन्तु निजी रूप से सक्रिय बढ़ावा देंगे ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. आप एक प्रकाशन में स्वतंत्र पत्रकार है। आपका एक मित्र अपने उत्पाद को बढ़ावा देना चाहता है और आपको धन का प्रस्ताव देता है, यदि आप उसकी प्रचार सामग्री अपने नाम से प्रकाशित करें। आप क्या करेंगे?
(A) प्रकाशित करने को तैयार हो जायेंगे लेकिन धन लेने से मना कर देंगे क्योंकि आप अपने मित्र की सहायता कर रहे हैं
(B) बढ़ावा देने को तैयार हो जायेंगे और धन ले लेंगे
(C) सहमत नहीं होंगे क्योंकि यह अनैतिक है
(D) सहमत नहीं होंगे; अपने मित्र को किसी दूसरे पत्रकार के पास भेज देंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. आप एक सिनेमाघर में हैं। चलचित्र के पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है। जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो भी कुछ कॉलेज के छात्र सीट पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?
(A) छात्रों से मारपीट करेंगे
(B) उनका चित्र लेकर फेसबुक पर डाल देंगे
(C) उनसे बातचीत न करने का अनुरोध करेंगे और पूछेगे कि उनको खड़े होने में कोई कठिनाई है
(D) चलचित्र प्रदर्शन बन्द करवा देंगे जब तक कि छात्रों को हॉल से हटा नहीं दिया जाता।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. आपकी प्रयोगशाला में सहायक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति गरीब परिवार से आता है और वास्तव में पीएच० डी० करने को इच्छुक है। आप उसको अपने संस्थान के पीएच० डी० कार्यक्रम में लेने के लिए उसकी कैसे सबसे अच्छी तरह से सहायता करेंगे?
(A) चयन समिति के प्रमुख से बात करेंगे और उनसे इस प्रत्याशी का पक्ष लेने के लिए अनुरोध करेंगे क्योंकि वह कठिन परिश्रमी है और जरूरतमंद भी
(B) प्रत्याशी को प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में सहायता देंगे और उसको सुसंगत पाठ्यपुस्तके देंगे
(C) कुछ भी नहीं करेंगे, क्योंकि चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होना उसके ऊपर है
(D) चयन प्रक्रिया के बाद, चयन सूची में प्रत्याशी का नाम डालने के लिए समिति के सदस्यों से लड़ेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न सं० 11 से 14) : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्सम्बन्धित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।

11. सहायक : मंत्री की ओर से उनके सहायक ने प्रश्नों का उत्तर दिया।
(A) अनुगामी
(B) सहयोगी
(C) विरोधी
(D) मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. याचना : कातिल ने पीड़ित परिवार से दया याचना की।
(A) माँगना
(B) दोष देना
(C) खंडन करना
(D) अस्वीकार करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हतोत्साह : प्रबंधक, प्रोग्रामर के प्रदर्शन से हतोत्साहित हो गया।
(A) अप्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ
(B) प्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम हुआ
(C) प्रदर्शन से प्रभावित
(D) भयभीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. भंग : टेनिस खिलाड़ी ने पिछले विश्व रिकॉर्ड को भंग कर दिया।
(A) तोड़ना
(B) मिलने से चूकना
(C) खेलने से इनकार कर दिया
(D) धोखा दिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न सं० 15 से 19) : निम्नलिखित लेखांश को पहिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।

तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता हैं कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच ले। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेगा जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 कि० ग्रा० होता है जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि० ग्रा० के आसपास। अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।

15. बाघ एक बच्चे के बजाय एक भैंसे को मारेगा
(A) क्योंकि एक भैंसे को मारना आसान है
(B) क्योंकि एक बच्चे को मारना कठिन है
(C) क्योंकि बाघ चालाक नहीं होते
(D) क्र्योंकि बाघ, बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा खर्च करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन मिलेगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं
(A) जब सामान्य भोजन उपलब्ध नहीं होता
(B) सामान्य भोजन उपलब्ध होने के बावजूद
(C) जब बाघ, भैंसों का शिकार करते हैं
(D) जब वे गाँव में प्रवेश करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्न कथनों में से कौन-सा असत्य है?
(A) बाघों की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(B) तेंदुओं की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(C) बाघ बच्चों का शिकार शायद ही करेगा।
(D) तेंदुओं का सामान्य भोजन कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. जिम कॉर्बेट ने कहा था कि
(A) तेंदुए चालाक जानवर हैं।
(B) बाघ चालाक जानवर हैं।
(C) तेंदुए सज्जन है।
(D) बाघ सज्जन हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. तेंदुए
(A) केवल बच्चों को खाते हैं
(B) केवल कुत्तों और बकरियों को खाते हैं
(C) केवल मुर्गों को खाते हैं
(D) कुत्ते, बकरियों, मुर्गों और बच्चों को खाते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12  February 2017

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I)

 

1. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
(A) तुगलक
(B) खिल्जी
(C) सैय्यद
(D) लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है?
(A) अलेकजेंडर कनिंघम
(B) जॉन मार्शल
(C) मॉर्टिमर व्हीलर
(D) जेम्स प्रिंसेप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि से किसने विभूषित किया?
(A) औरंगजेब
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) महात्मा गाँधी
(D) मुगल सम्राट अकबर द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. 1909 का अधिनियम संबंधित था
(A) पृथक् मताधिकार-क्षेत्र के लागू करने से
(B) विकेन्द्रीकरण से
(C) द्वैध-शासन से
(D) विधान परिषद् से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. 1194 के चन्दावर के युद्ध में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया था?
(A) कुमारपाल
(B) जयचन्द
(C) गोविन्दराय
(D) भीम द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
(A) खिल्जी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. लॉर्ड डफरिन के वायसराय काल की एक महत्त्वपूर्ण घटना थी।
(A) रामकृष्ण मिशन की स्थापना
(B) ढाको में मुस्लिम लीग की स्थापना
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(D) प्रथम जनगणना की शुरुआत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) आनन्द मोहन बोस
(D) भूपेन्द्र नाथ बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत में नियमित एवं वैज्ञानिक ढंग से जनगणना किस वर्ष से प्रारंभ हुई?
(A) 1861
(B) 1871
(C) 1881
(D) 1891

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. इनमें से किसने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?
(A) महादेव देसाई
(B) प्यारेलाल नैय्यर
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता है?
(A) अज़रबैजान
(B) ईरान
(C) इराक
(D) कजाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कयाल क्या है?
(A) तराई मैदान
(B) गंगा डेल्टा
(C) दक्कन पठार की रेगड़
(D) केरल के लैगून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं?
(A) कैनियन-नदी
(B) फ्यूजन-वायु
(C) इन्सेलबर्ग-हिमनद
(D) मोरेन-हिमनद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. स्ट्रॉम्बोली है, एक
(A) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) जागृत ज्वालामुखी
(C) निर्वाचित ज्वालामुखी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1980
(B) 1974
(C) 1981
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. 2011 की जनगणना की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है।
(A) 325
(B) 335
(C) 382
(D) 385

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) लिपुलेख-उत्तराखण्ड
(B) नाथू ला-अरुणाचल प्रदेश
(C) रोहतांग-हिमाचल प्रदेश
(D) पालघाट-केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. समप्राय मैदान संबंधित है।
(A) वायु से
(B) भूमिगत जल से
(C) हिमनद से
(D) नदी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ‘टोडा जनजाति’ का मूल निवास क्षेत्र है?
(A) जौनसार पहाड़ियाँ
(B) गारो पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(D) जयन्तिया पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. रास तनुरा तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है?
(A) ईरान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) सऊदी अरब
(D) इराक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 18 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2018 का अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper – 2) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies Paper – II)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 18  February 2018

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2018 सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
(MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper II)

 

1. आकाश ने सीधे दक्षिण की ओर 4 कि० मी० की यात्रा की। फिर बाएँ मुड़ कर उसने सीधे 6 कि० मी० की यात्रा की तथा फिर उसने दाईं ओर सीधे 4 कि० मी० की यात्रा की। अब वह प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूर है?
(A) 18 कि० मी०
(B) 12 कि० मी०
(C) 10 कि० मी०
(D) 8 कि० मी०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. उत्पादन हेतु प्रति यूनिट ₹ 60 की लागत वाली उत्पाद को प्रति माह 1200 यूनिट की औसत दर पर बेचा जा रहा था। उत्पाद में सुधार करने के बाद, उसी उत्पाद को प्रति माह 2000 यूनिट की औसत दर से बेचा गया। हालांकि, नए उत्पाद को बनाने में पाँच प्रतिशत और अधिक खर्च हुआ। अंगर प्रत्येक बार निर्माता द्वारा तय की गई बिक्री का मूल्य प्रति यूनिट ₹ 75 था, तो नए उत्पाद के साथ प्रति माह निर्माता को अतिरिक्त लाभ कितना हुआ?
(A) ₹4,000
(B) ₹ 76,000
(C) ₹ 8,000
(D) ₹ 9,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. एक कारखाने में 10% कर्मचारियों का वेतन
₹ 20,000 है; 30% कर्मचारियों का वेतन
₹ 25,000 है; 50% कर्मचारियों का वेतन
₹ 30,000 है; 10% कर्मचारियों का वेतन
₹ 40,000 है। औसत वेतन कितना है?
(A) ₹ 28,500
(B) ₹ 36,500
(C) ₹ 24,000
(D) ₹ 19,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अमन, अनिल और अतुल ₹ 10 की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए सहमत हैं। अमन ₹ 5, अनिल ₹ 3 और अतुल ₹ 2 का योगदान करता है। वे इस बात पर सहमत हैं कि यदि वे इस टिकट के साथ कुछ भी जीतते हैं, तो उनके योगदान के समान अनुपात में इसे साझा। किया जाएगा। अगर वे ₹ 25,000 जीतते हैं, तो अनिल को कितने रुपए मिलते हैं?
(A) ₹ 4,000
(B) ₹ 75,000
(C) ₹ 6,500
(D) ₹ 7,500

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. रवि के पास राज से डेढ़ गुना पैसा है और राज के पास राकेश से डेढ़ गुना पैसा है। कुल मिलाकर उनके पास ₹ 76,000 हैं, तो राज के पास कितने रुपए हैं?
(A) ₹ 12,000
(B) ₹ 16,000
(C) ₹ 24,000
(D) ₹ 36,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक आयत की परिधि 70 इकाई है और उसका क्षेत्रफल 276 वर्ग इकाई है। उसके सबसे लम्बे भुजा का मान है।
(A) 12 इकाई
(B) 18 इकाई
(C) 23 इकाई
(D) 36 इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किसी व्यक्ति को 210 कि० मी० वाहन चलाना है। यदि वह 120 कि० मी०, औसत 20 कि० मी./घंटा की रफ्तार से तथा 90 कि० मी०, औसत 30 कि० मी०/घंटा की रफ्तार से वाहन चलाता है और यात्रा के मध्य में नाश्ते के लिए 60 मिनट रुकता है, तो वह कुल दूरी कितनी देर में तय कर लेगा?
(A) 7 घंटा
(B) 8 घंटा
(C) 9 घंटा
(D) 10 घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. सरल करें :
MPPSC Pre Exam 2018 GS Paper-2 Que - 08
(A) 1.3
(B) 0.9
(C) 0.5
(D) 0.4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्रश्न सं० 9 से 11) : निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्येक के लिए एक संदर्भ प्रदान किया गया है। दिए गए विकल्पों में से वह शब्द/वाक्यांश चुनें, जो तत्सम्बन्धित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सबसे निकट है।

9. असुधार्य : जेल में एक साल बिताने के बाद भी, वह आदमी असुधार्य रहा।
(A) असंशोधनीय
(B) पछतावा करता हुआ
(C) सुधार-योग्य
(D) अनुतापी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. बेतरतीब :लम्बे समय तक काम करने के बाद, पुलिस अधिकारी थक गया और बेतरतीब हो गया।
(A) खुश
(B) अच्छी तरह तैयार
(C) मलिन
(D) उत्साही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. उपेक्षापूर्ण : निर्दोष दर्शकों की उपेक्षा करते हुए, पुलिस ने अपराधियों पर गोलीबारी की।
(A) व्यर्थ
(B) मूर्खतापूर्ण
(C) आवश्यक
(D) अवज्ञापूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा भाव दिखाता है कि आप सुन रहे हैं?
(A) वक्ता की ओर ध्यान नहीं देना
(B) सिर हिलाना और आँख से सम्पर्क करना
(C) फोन पर अपना ई-मेल जाँचना जबकि वक्ता बात कर रहा हो
(D) खिड़की से बाहर देखना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सम्पर्क कौशल नहीं है?
(A) सुनना
(B) बोलना
(C) तैरना
(D) हाथ लहराना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. आप एक आतंकवादी हमले के बारे में सुनते हैं और बहुत ही भयाक्रांत होते हैं, तो आप कैसे दिखेंगे?
(A) प्रसन्न
(B) भयातुर
(C) अनजान
(D) मुदित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न सं० 15 से.17) : सबसे उपयुक्त विकल्प के साथ रिक्त स्थान भरें।

15. माफी पत्र लिखते समय, आपको मुख्य रूप से ____ पर ध्यान देना चाहिए।
(A) समस्या
(B) नुकसान भरपाई
(C) समस्या-निवारण
(D) पत्र के फॉन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. _____ के बिना एक-दूसरे के साथ संवाद करना असंभव है।
(A) आवाज़
(B) हाथ
(C) फोन
(D) संवाद कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. _____ एक ऐसी तकनीक है, जिसमें पाठ सामग्री में बदलाव शामिल होता है, जबकि पाठ सामग्री का सार समान रहे।
(A) संक्षिप्त व्याख्या
(B) उद्धरण करना
(C) टिप्पणी-लेखन
(D) सारांश निकालना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. आप अस्पताल के सामने की मेज पर रिसेप्शनिस्ट हैं। आपातकालीन दुर्घटना का एक मामला कुछ लोगों द्वारा लाया जाता है। आप क्या करेंगे?
(A) पहले प्रवेश प्रक्रिया को पूरी करेंगे और फिर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को बुलायेंगे
(B) ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को बुलायेंगे साथ-साथ प्रवेश प्रक्रिया को आरम्भ करेंगे
(C) पुलिस को सूचित करेंगे और पुलिस के आने के लिए प्रतीक्षा करेंगे
(D) ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को बुलायेंगे, पुलिस को सूचित करेंगे और साथ-साथ प्रवेश प्रक्रिया को आरम्भ करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. आपके आवासीय क्षेत्र में एक आक्रामक आवारा कुत्ता है। आपके बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कि ऐसा न करें, आपके पड़ोसी में से एक इस कुत्ते को आपके घर के सामने भोजन खिलाता है, जिससे यह आपके लिए मुसीबतं पैदा करता है। आप क्या करेंगे?
(A) कुत्ते को भगाएँगे
(B) पड़ोसी के साथ लड़ेंगे और दुर्व्यवहार करेंगे
(C) पड़ोसी को कानून के बारे में बताएँगे, उससे , अनुरोध करें कि वह आपके घर के सामने भोजन न दे और यदि आवश्यक हो, तो पुलिस को शिकायत दर्ज करेंगे
(D) कुत्ते को मार डालेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. आप सड़क पर जा रहे हैं। अचानक दो लोगों के बीच लड़ाई हो जाती है। आप क्या करेंगे?
(A) अपने-आप को बचाने की कोशिश करेंगे
(B) पुलिस को बुलाएँगे और घटना के बारे में सूचित करेंगे
(C) वहाँ खड़े होकर अपने दोस्त के वास्ते इसे अपलोड करने के लिए एक वीडियो बनाएँगे
(D) समस्या का पता लगाने और हस्तक्षेप करने की कोशिश करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 18 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2018 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 18  February 2018

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2018 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper I)

 

1. मध्य प्रदेश के राज्य-पक्षी का नाम है 
(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडाइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. एन० जी०टी० का पूर्ण रूप है।
(A) नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल
(B) नैशनल जनरल ट्राइब
(C) न्यू जनरल ट्राइब्यूनल
(D) नैशनल ग्रीन ट्राइब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. मेट्रोपॉलिटन शहरों में निम्नलिखित में से कौन-सा/से मुख्य वायु प्रदूषक है/हैं?
(A) O3
(B) CO एवं SO2 
(C) CO2 एवं NO2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी औषधीय, फसल है? 
(A) गन्ना
(B) घृतकुमारी
(C) कपास
(D) महुआ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. हरे पौधों द्वारा प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया में प्रयुक्त सौर ऊर्जा का रूपान्तरण किस रूप में होता है?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) भौतिक ऊर्जा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है?
(A) 20 हर्ट्ज – 20000 हर्ट्ज
(B) 80 हर्ट्ज – 100 हर्ट्ज
(C) 2 लाख हर्ट्ज – 4 लाख हर्ट्ज
(D) 0 हर्ट्ज – 20 हर्ट्ज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल है?
(A) सिन्धु क्षेत्र
(B) गंगा क्षेत्र
(C) असम क्षेत्र
(D) मध्य भारत क्षेत्र 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 20 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 22 अप्रैल
(D) 3 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
.     पुस्तकों के नाम       लेखक
(A) द बर्निग फॉरेस्ट     –  नन्दिनी सुन्दर
(B) वन इन्डियन गर्ल    –  चेतन भगत
(C) जिन्ना ऑफन केम टू आवर हाउस  – किरण दोशी
(D) आइलैंड ऑफ लॉस्ट गर्ल्स   – कुणाल बासु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश से राज्य सभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में इनमें से कौन-सी महिला निर्वाचित है?
(A) यमुना देवी
(B) राधा देवी
(C) संपतिया उइके
(D) कविता उइके

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. जनवरी 2018 तक भारत और पाकिस्तान ने एक समझौते के तहत अपने नाभिकीय ठिकानों की सूची का कितनी बार आदान-प्रदान किया है, जिसमें यह कहा गया है कि दोनों देश एक-दूसरे के नाभिकीय ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. विशाल सिक्का के स्थान पर इन्फोसिस का सी० ई० ओ० किसे नियुक्त किया गया है?
(A) दीपक पारेख
(B) सलिल पारेख
(C) नंदन नीलेकनी
(D) एन० आर० नारायणमूर्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई० एम० एफ०) के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
(A) 188
(B) 189
(C) 187
(D) 190

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. मध्य प्रदेश विधान-सभा चुनाव, 2013 में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई थीं?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस तिथि को जेरूसलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी?
(A) 6 जनवरी, 2018
(B) 6 नवम्बर, 2017
(C) 6 अक्तूबर, 2017
(D) 6 दिसम्बर, 2017

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. विश्व बैंक एवं डी० आई० पी० पी० द्वारा अक्तूबर 2016 में जारी की गई कारोबार सुगमता रैंकिंग में किन दो राज्यों को संयुक्त रूप से पहला दर्जा मिला?
(A) गुजरात एवं तेलंगाना
(B) तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़
(C) गुजरात एवं आन्ध्र प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. कालिका पुराण किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) वैष्णव
(B) शाक्त
(C) बौद्ध
(D) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. प्राचीनकाल में किस वर्ण को ‘सार्थवाह’ भी कहा जाता था?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

मध्य प्रदेश में विदेशी यात्रियों और लेखकों के वृत्तान्त 

भारत में समय-समय पर विदेशी यात्री आते रहे। कुछ अधिकारी और व्यापारी भी आये। इनमें से कुछ ने अपनी भारत यात्रा को लिपिबद्ध किया। चश्मदीद गवाह के रूप में उनके वृत्तान्त बहुरंगी हैं। भारत के इतिहास (History of India) की पुनर्रचना में उनके साक्ष्य महत्वपूर्ण हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्राचीन इतिहास और संस्कृति की टूटी हुई कड़ियों को जोड़ने हेतु भी जानकारी के ये महत्वपूर्ण साधन हैं। इनका क्रमबद्ध वर्णन निम्नानुसार है। 

मेगस्थनीज़ की ‘इंडिका’ (Megasthenes’s Indica)

मेगस्थनीज़ की ‘इंडिका’ में मध्यप्रदेश की दो नदियों- ‘प्रिनास’ एवं ‘केनास’ का उल्लेख है जो गंगा से मिलती हैं। मैक क्रिन्डल ने ‘प्रिनास’ को तमसा (पौराणिक पर्णशा,आधुनिक टोंस) के साथ पहचान की है। मेगस्थनीज के कथनानुसार पाटलीपुत्र नगर गंगा एवं ‘एरन्नबोअस’ (हिरण्यवाह, अर्थात् सोन) के संगम स्थल पर बसा था। यहाँ उल्लेखनीय है कि मूलत: पाटलीपुत्र की स्थिति यही थी। कालांतर में सोन के प्रवाह-परिवर्तन स्वरूप यह संगम स्थल आधुनिक पटना (प्राचीन पाटलीपुत्र) के 25 कि.मी. पश्चिम में स्थानान्तरित हो गया। 

टालमी का भूगोल 

ईसा की दूसरी शती के लगभग मध्यकाल में रचित इस ग्रंथ में मध्यप्रदेश के प्राचीन भूगोल संबन्धित कुछ जानकारियाँ उपलब्ध हैं। टालमी ने ‘ओइंडान’ (विन्ध्य), और ‘औक्सटेन्टोन’ (ऋक्षवन्त) पर्वत, एवं ‘दोसारोन’ (दशार्ण अर्थात् धसान), ‘नामादोस’ (नर्मदा), ‘ननगौना’ (ताप्ति) एवं ‘सोआ’ (सोन) नदियों का उल्लेख किया है। टालमी ने ‘ओजेने’ (उज्जैन) को शकों की राजधानी के रूप में स्वीकार किया है। 

ह्वेन सांग का यात्रा विवरण (Xuanzang Travel Details)

चीनी यात्री ह्वेन सांग ने 629-645 ई. के बीच भारत के विभिन्न भागों में भ्रमण किया। अपनी यात्राओं के दौरान वह मध्यप्रदेश के कुछ भागों से भी गुजरा और अपने अनुभवों को यात्रा वृत्तान्तों में सम्मिलित किया। घटनाओं की साक्षी होने के कारण उसके विवरण मध्यप्रदेश के समकालीन इतिहास और संस्कृति की जानकारी के महत्वपूर्ण स्रोत हैं।

हृन सांग के यात्रा विवरण के अनुसार कोसल से आन्ध्र, काँचीपुरम, भरूकच्छ होता हुआ वह ‘मो-ला-पो’ (मालव) प्रदेश पहुँचा, जो ‘मो-हा’ (माही) नदी के दक्षिण में था। यहाँ उल्लेखनीय है कि 7वीं सदी ई. के प्रारंभ में दो क्षेत्र मालवा के नाम से जाने जाते थे। पहला गुजरात स्थित माही घाटी में तथा दूसरा मध्यप्रदेश में पूर्व मालवा। उसके अनुसार ‘मो-ला-पो’ का क्षेत्रफल 6000 ली था और उसकी राजधानी 30 ली में बसी थी।

यात्रा विवरण में मालवा की उपजाऊ भूमि और उन पर उत्पन्न होने वाली उपज, पेड़, पौधों, फल-फूल आदि का वर्णन है। साथ ही यहाँ के निवासी और धार्मिक सहिष्णुता का विवरण उसने किया है। उसने लिखा है कि मालवा में बौद्ध धर्म के अनुयायी तथा अन्य धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते थे। प्रदेश में सैकड़ों संघाराम तथा विहार थे जहाँ हीनयान शाखा के 20000 से भी अधिक भिक्षु निवास करते थे। यहाँ सैकड़ों देव मंदिर थे और विभिन्न सम्प्रदायों को मानने वालों की संख्या अत्यधिक थी। यहाँ शैव मत के प्रचार का भी उल्लेख उसने किया है। वह लिखता है कि उसके आने के पूर्व वहां शिलादित्य नामक शासक था जो अत्यधिक दयावान और धार्मिक प्रवृत्ति का था। यद्यपि वह स्वयं ब्राह्मण थातथापि उसने बौद्ध मंदिर बनवाया जहाँ धार्मिक उत्सव मनाये जाते थे जिस अवसर राजा बौद्ध अनुयायीयों को वस्त्र एवं बहुमूल्य सामग्री प्रदान करता था। 

तत्पश्चात्, ह्वेन सांग पूर्व मालव की राजधानी ‘ऊ-शे-ये-न’ (उज्जैन) आया। यह प्रदेश भी 6000 ली था और उसकी राजधानी का विस्तार 30 ली था। यहाँ के लोग धनी थे और आबादी सघन थी। उज्जयिनी में बौद्ध धर्म का प्रभाव बहुत कम था और यहाँ संघारामों की संख्या शतकों में नहीं बल्कि दशकों में थी जो अधिकांशत: जर्जर स्थिति में थे। उनमें से केवल कुछ की ही स्थिति ठीक थी जिनमें लगभग 800 महायानी भिक्षु निवास करते थे। उज्ययिनी का राजा ब्राह्मण था और उसे धर्म ग्रंथों का अच्छा ज्ञान था। राजधानी के पास ही एक स्तूप था जहाँ सम्राट् अशोक ने नरक के समान एक जेल स्थापित किया था।

  • हेगसांग की यात्रा का अगला पड़ाव था ‘चि-चि-टो’ जिसकी पहचान कुछ विद्वानों ने खजुराहो के साथ की है। 
  • ह्वेन सांग के अनुसार यहाँ वह उज्जैन से 1000 ली उत्तर-पूर्व को ओर चल कर पहुँचा। उसके अनुसार इस प्रदेश का क्षेत्रफल 4000 ली था तथा राजधानी का क्षेत्रफल 15 ली था। 
  • ‘मो-हि-स्सु-फा-लो-पु-लो’ (महेश्वरपुर) हृवेनसांग का मध्यप्रदेश की यात्रा में अन्तिम पड़ाव था। 
  • यह ‘चि-चि-टो’ से 900 ली उत्तर की ओर स्थित था। उसका क्षेत्रफल 3000 ली था तथा राजधानी का क्षेत्रफल 30 ली था। अधिकांश विद्वान महेश्वरपुर की पहचान ग्वालियर के निकटवर्ती क्षेत्र से करते हैं। 

अलबरूनी का किताब-उल-हिन्द (Alabruni’s Book-ul-Hind)

मुहम्मद इब्न अहमद अलबरूनी, जिसे अबु रैहन के नाम से भी जाना जाता है, की पुस्तक ‘किताब-उल-हिन्द’ की रचना 1030-1033 ई. के बीच की गई थी। उसके ग्रंथ में समकालीन मध्यप्रदेश के भूगोल, इतिहास और संस्कृति संबंधित अनेक जानकारियाँ हैं। 

अलबरूनी ने लिखा की कन्नौज से दक्षिण-पूर्व में, गंगा के पश्चिमी ओर 30 फरसख  (1 फेरसख = 4 मील) की दूरी पर जजाहूती (जेजाकभुक्ति, जज्ञौती – बुन्देलखण्ड में) का क्षेत्र स्थित है। इसकी राजधानी ख़जूराह (खर्जुवाहक = खजुराहो) है। इस नगर तथा कनौज के बीच ग्वालियर तथा कालिंजर के दो प्रसिद्ध किले स्थित हैं। निकट ही डहाल (डाहल) का देश है जिसकी राजधानी तिऔरी (त्रिपुरी) है और शासक गंगेय (गांगेयदेव) है। 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

मध्य प्रदेश में प्राप्त प्राचीन कालीन सिक्के (मुद्रा)

सोने, चांदी, तांबा और मिश्र धातु से निर्मित विभिन्न आकार-प्रकार, मूल्य की तथा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्राचीन इतिहास के विभिन्न कालों से संबंधित मुद्राएँ (Coins and Currencies), मध्य प्रदेश के इतिहास (History of Madhya Pradesh) और संस्कृति के पुनर्निमाण के दूसरे मुख्य पुरातात्विक स्रोत हैं। कालक्रम के अनुसार उनकी एक झलक निम्नलिखित है : –  

आहत मुद्राएँ (Coins of Aahat )

चांदी और तांबे की आहत मुद्राओं की साम्राज्यिक और गैर साम्राज्यिक श्रृंखला बड़ी मात्रा में पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पाई गई है।
स्थल जहां से ये पाए गये : –  आबरा, इन्दौर, उज्जैन, एरण, करचूल्हा, कसरावद, नागदा, कायथा, केसूर, धापेवारा, बड़वानी, बार (या बायार), बेसनगर, विदिशा, महेश्वर, मामदार, सारंगपुर, त्रिपुरी, तुमैन, साँची, रूनीजा, ककरहटा नांदनेर, नांदौर। ये मुद्राएँ विभिन्न आकार और मूल्य की हैं और इन्हें मौर्यपूर्व, मौर्यकालीन और मौर्योत्तर काल का माना गया है।

अनुत्कीर्ण, ढली तथा ढप्पांकित मुद्राएँ (Coins of Anutkirn, Dhali and Dhappankit)

नर्मदा और बेतवा घाटी में हाल ही में हुई खोजों से त्रिपुरी, उज्जैन, विदिशा, एरण, माहिष्मति, भगीला और कुररा के नगर राज्यों की अंकित मुद्राएँ मिली हैं। त्रिपुरी, उज्जैन, विदिशा, एरण, महेश्वर, नान्दौर, नान्दनेर, जमुनिया, खिड़िया और पवाया से अनेक मुद्राएँ प्राप्त हुई हैं। इनमें से कुछ इन्दौर, रायपुर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, नागपुर और विदिशा के संग्रहालय और व्यक्तिगत संग्रहों में संग्रहीत हैं। 

  • बेतवा और नर्मदा घाटी में हाल ही में की गई खोज में 200-100 ई. पू. काल के पूर्वी मालवा क्षेत्र के स्थानीय शासकों की उत्कीर्ण मुद्राएँ प्रचुर मात्रा में प्राप्त हुई हैं। विभिन्न आकार वाली ये मुद्राएँ आहत शैली की हैं। ये मित्र और मित्र-इतर शासक द्वारा जारी की गई थीं। 

इन्डो-ग्रीक मुद्राएँ (Coins of Indo – Greek)

इन्दौर के अडवानी संग्रह में विभिन्न स्थानों से संग्रहित की हुई चांदी और तांबे की कुछ मुद्राएँ हैं। मिनेन्डर की एक मुद्रा बालाघाट से भी मिली है। संबंधित शासक हैं: प्लेटो, हेलियोक्लीज, स्ट्रेटो, एपान्डेर, आर्केबियस, फेलोक्जेनस, निकियस, एपोलोफेनेस, अमीनतस, हर्मियस, यूकेटाइडस, और जिलौस। इन मुद्राओं से मध्य प्रदेश के प्रारंभिक इतिहास की पुनर्रचना में कितना सहयोग मिला है, यह कहना कठिन है।

सातवाहनों की मुद्राएँ (Coins of Satvahans)

दक्षिण में सातवाहनों द्वारा मध्य प्रदेश पर शासन करने की बात, इस राज्य के क्षेत्राधिकार वाले क्षेत्रों से प्राप्त इनकी ढेर सारी मुद्राओं से पुष्ट होती है। उज्जैन, देवास, विदिशा, जमुनिया, तेवर, भेड़ाघाट और त्रिपुरी से प्राप्त सातकर्णी प्रथम की मुद्राओं से यह स्पष्ट होता है कि सातवाहनों का साम्राज्य मालवा और डाहल तक फैला हुआ था। 

शक-क्षत्रप की मुद्राएँ (Coins of Shak-Kshatrap)

उत्तर और पश्चिमी भारत के एक विशाल क्षेत्र में शक-क्षत्रप, इन्डो-ग्रीक शासकों के उत्तराधिकारी बने इन्दौर में स्वर्गीय श्री अडवानी के संग्रह में प्रारंभिक शक शासक, जैसे मौस, एज़ेस, एज़ीलीसेस और एज़ेस द्वितीय की मुद्राएँ हैं। छिन्दवाड़ा जिले के सोनपुर से मिले पश्चिमी क्षत्रप के 670 सिक्कों का एक भंडार महाकोसल में उनकी गतिविधियों पर प्रकाश डालता है।

कुषाण मुद्राएँ (Coins of Kushan)

मध्य प्रदेश के कुछ भाग पर कुषाणों ने भी अधिकार कर लिया था। विदिशा और शहडोल में इस वंश के प्रारंभिक शासक विम कडफीसस की दो मुद्राएँ मिली हैं। लेकिन इन दो सिक्कों के आधार पर उसके राज्य के मध्य प्रदेश पर फैलाव के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

नागों की मुद्राएँ (Coins of Nagas)

दूसरी शताब्दी के लगभग नागों की एक शाखा विदिशा पर शासन कर रही थी। विदिशा से इस वंश के संस्थापक वृषनाग की एक मुद्रा मिली है। 

बोधियों की मुद्राएँ (Coins of Bodhi)

दूसरी-तीसरी शताब्दी में बोधि जबलपुर जिले के त्रिपुरी में शासन कर रहे थे। इस वंश के श्रीबोधि, वसुबोधि, चन्द्रबोधि और शिवबोधि जैसे शासकों की मुद्राएँ और मुहरें त्रिपुरी की खुदाई में निकली हैं। जबलपुर में H. C. चौबे एवं K. P. पाण्डेय के संग्रह में इस वंश के आठ शासकों की मुद्राएँ हैं। ये हैं श्रीबोधि, चन्द्रबोधि, शिवबोधि, वसुबोधि, वीरबोधि, वीरबोधिदत्त, सिरीवसक और सिरीशिव । 

मघ मुद्राएँ (Coins of Magh)

बघेलखंड क्षेत्र पर शासन कर रहे मघ वंश के शासक बोधियों के समकालीन थे। भद्रमघ और शिवमघ इस वंश के महत्पूर्ण शासक थे। उनके सिक्के और मुहरें कौशाम्बी, भीटा, बांधवगढ़, और त्रिपुरी से मिले हैं। 

इन्डो-ससैनियन मुद्राएँ (Coins of Indo – Sassanian)

मध्य प्रदेश में समय-समय पर चांदी और सोने की इन्डो-ससैनियन मुद्राओं के समूह और अकेले सिक्के प्राप्त हुये हैं।
स्थल :- आवरा, इन्दौर, उज्जैन, एरण, खेरूआ, गुइदा, घौदा, चंदेरी, छिन्दवाड़ा, देवतपुर, पाटन, बरदिया, बालाघाट, भाटपचलाना, महाराजपुर, मान्धाता, मुरवाड़ा, मुल्ताई, मोहनियाखुर्द, बहोरीबन्द, सिवनी, हरसूद, होशंगाबाद और पिपल्यानगर।

चंदेलों की मुद्राएँ (Coins of Chandel)

कुछ चंदेल शासकों ने मुद्राएँ जारी की थीं। कीर्तिवर्मा मुद्रा जारी करने वाला पहला शासक था और उसकी मुद्राएँ सोने की थीं। इनमें से एक मुद्रा कलकत्ता के इंडियन म्यूजियम में संग्रहित है और एक अन्य कनिंघम के संग्रह में थी। 

परमारों की मुद्राएँ (Coins of Parmar)

मालवा के परमार वंशों के कुछ शासकों ने भी मुद्राएँ जारी की थीं। उदयादित्य की स्वर्ण मुद्राएँ उज्जैन और पिपलियानगर से मिली हैं। नागपुर के सेन्ट्रल म्यूजियम और आसाम संग्रहालय में जंगदेव की स्वर्ण मुद्राएँ संग्रहण में हैं। 

माहिष्मति और त्रिपुरी के कलचुरियों की मुद्राएँ (Coins of Mahishmti and Tripuri Kalchuriyas)

कलचुरियों की सबसे प्रारंम्भिक मुद्राएँ वे हैं जिन्हें माहिष्मति शाखा के कृष्णराज ने जारी किया था और जो मध्य प्रदेश में त्रिपुरी, पाटन और बेसनगर से मिली हैं। उसकी मुद्रा महाराष्ट्र, विदर्भ, कोंकण और राजस्थान में भी चलती थी। 

देवगिरी के यादवों की मुद्राएँ (Coins of Devgiri’s Yadav)

11वीं, 12वीं शताब्दी में देवगिरी पर शासन कर रहे यादवों ने अपना अधिकार मध्य प्रदेश के भागों तक फैला लिया था। बालाघाट और लांजी में मिले अभिलेखों के अतिरिक्त उनकी मुद्राएँ कोटा, देवास और परसाडीह से मिली हैं। 

कच्छपघात् की मुद्राएँ (Coins of Kachhpaghat)

इस वंश के केवल दो शासकों ने मुद्राएँ जारी की थीं। पहला ग्वालियर शाखा का महिपाल था और दूसरा इसी वंश की नरवर शाखा का वीरसिंह था। महिपाल के सोने और चांदी के सिक्कों के समूह ग्वालियर और झांसी से पाये गये हैं। वीरसिंह के अश्वारोही प्रकार के तीन सिक्के मिले हैं जिनमें से एक ग्वालियर, दूसरा उत्तर प्रदेश के लखनऊ और तीसरा गोरखपुर जिले में प्राप्त हुआ है।

नरवर के यज्वपालों की मुद्राएँ (Coins of Naravar’s Yajvapal)

यज्वपाल वंश के कुछ शासकों ने भी मुद्रायें जारी की थीं। इस वंश के संस्थापक चाहड़ द्वारा चलाई गई मुद्राएँ ग्वालियर से मिली हैं। ग्वालियर से प्राप्त इस वंश के 791 सिक्कों का एक भंडार मिला है जिसमें चाहड़देव, आसल्लदेव एवं गोपालदेव के सिक्के सम्मिलित थे।

विविध मुद्राएँ (Miscellaneous Coins)

इनके अतिरिक्त मध्य प्रदेश में विविध मुद्राएँ प्राप्त हुई हैं।

  • दामसेन की एक ताम्र मुद्रा (अडवानी संग्रह),
  • उज्जैन से जयाश्रय की एक ताम्र मुद्रा,
  • पशुपति की चार तांबे की मुद्राएँ,
  • ग्वालियर से श्री गुहिलपति की एक ताम्र मुद्रा,
  • विदिशा से शिवगुप्त और सखदेव की एक-एक मुद्रा,
  • इन्दौर के मुनिराज संग्रह से रणहस्तिन की एक चांदी की मुद्रा,
  • त्रिपुरी से चन्द्र की सीसे की एक मुद्रा,
  • भोपाल से सिंहेन्द्रपाल की दो चांदी की मुद्राएँ,
  • उज्जैन से विजयकं की तांबे की चार मुद्राएँ और ग्वालियर से राजा शेषदत्त की दो मुद्राएँ सम्मिलित थीं।

 

Read Also :

Read Related Posts

 

error: Content is protected !!