81. जब किसी वेब साइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं, तो इसे निम्नलिखित में से किस प्रकार से जाना जाता है?
(A) वायरस (Virus)
(B) ट्रोजन हॉर्स (Trojan horse)
(C) क्रेकिंग (Cracking)
(D) डिनायल ऑफ सर्विस ऐटाक (Denial of service attack)
Show Answer/Hide
82. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किस धारा में ‘आर्थिक बहिष्कार’ को परिभाषित किया गया है?
(A) धारा 2 (ख)
(B) धारा 2 (ख ग)
(C) धारा 2 (ख च)
(D) धारा 2 (ख छ)
Show Answer/Hide
83. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में ‘अग्रिम जमानत प्रतिबन्धित है?
(A) धारा 22
(B) धारा 20
(C) धारा 18
(D) धारा 16
Show Answer/Hide
84. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति नियम, 1995 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत ‘वार्षिक रिपोर्ट के लिए सामग्री का उपबन्ध किया गया है?
(A) धारा 18
(B) धारा 20
(C) धारा 22
(D) धारा 24
Show Answer/Hide
85. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति, जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है, जादू-टोना करने या डाइन होने के अभिकथन पर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य को शारीरिक हानि पहुँचायेगा या मानसिक यन्त्रणा देगा, वह किस अवधि के कारावास से दण्डित होगा?
(A) जिसकी अवधि छः माह से कम की नहीं होगी, किन्तु जो पाँच वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से
(B) जिसकी अवधि छः माह से कम की नहीं होगी और जुर्माने से
(C) जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी और जुर्माने से
(D) जिसकी अवधि पाँच वर्ष की होगी और जुर्माने से
Show Answer/Hide
86. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 में कुल कितनी धाराएँ है?
(A) 18
(B) 22
(C) 23
(D) 27
Show Answer/Hide
87. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत ‘सामूहिक जुर्माना अधिरोपित करने की राज्य सरकार की शक्ति का उपबन्ध किया गया है?
(A) धारा 10
(B) धारा 10 क
(C) धारा 14
(D) धारा 14 क
Show Answer/Hide
88. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत ‘सद्भावनापूर्वक की गई कार्यवाही के लिए संरक्षण’ का उपबन्ध किया गया है?
(A) धारा 16क
(B) धारा 15 क
(C) धारा 16ख
(D) धारा 14 क
Show Answer/Hide
89. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत कम्पनियों द्वारा अपराध’ का उपबन्ध किया गया है?
(A) धारा 10
(B) धारा 12
(C) धारा 14
(D) धारा 16
Show Answer/Hide
90. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 का विस्तार है।
(A) सम्पूर्ण भारत पर
(B) जम्मू और कश्मीर राज्य को छोड़ सम्पूर्ण भारत पर
(C) केन्द्रशासित प्रदेशों पर
(D) केवल जम्मू और कश्मीर राज्य पर
Show Answer/Hide
91. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह अधिनियम 23 सितम्बर, 1993 को प्रवृत्त हुआ
(B) यह अधिनियम 28 सितम्बर, 1993 को प्रवृत्त हुआ
(C) यह अधिनियम 23 सितम्बर, 1995 को प्रवृत्त हुआ
(D) यह अधिनियम 28 सितम्बर, 1995 को प्रवृत्त हुआ।
Show Answer/Hide
92. कौन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का पदेन सदस्य नहीं है?
(A) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष
(B) भारतीय विधि आयोग का अध्यक्ष
(C) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष
Show Answer/Hide
93. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्यों की पदावधि पदग्रहण की तारीख से होती है।
(A) पाँच वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने
(B) पाँच वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(C) छः वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(D) छः वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
Show Answer/Hide
94. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 175, धारा 178, धारा 179, धारा 180 या धारा 228 में वर्णित अपराध के सन्दर्भ में मानव अधिकार आयोग को समझा जाता है ।
(A) आपराधिक न्यायालय
(B) सिविल न्यायालय
(C) रेवेन्यु न्यायालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा मानव अधिकारों के अतिक्रमण की शिकायतों के बारे में आयोग स्वप्रेरणा से या किसी अर्जी की प्राप्ति पर
(A) स्वयं जाँच करेगा
(B) जाँच करने हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर सकेगा
(C) केन्द्रीय सरकार से रिपोर्ट माँग सकेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. राज्य मानव अधिकार आयोग में सदस्य के रूप में उच्च न्यायालय का कोई आसीन न्यायाधीश या कोई आसीन जिला न्यायाधीश किसके परामर्श के पश्चात् नियुक्त किया जा सकता है?
(A) राज्यपाल
(B) सम्बन्धित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारतीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
97. राज्य आयोग के अध्यक्ष के पद पर हुई रिक्ति की दशा में, किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति किसे है?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष
(D) राज्यपाल
Show Answer/Hide
98. आयोग, राज्य आयोग का प्रत्येक सदस्य एवं मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के अधीन कृत्यों का प्रयोग करने के लिए आयोग या राज्य आयोग द्वारा नियुक्त या प्राधिकृत प्रत्येक अधिकारी समझा जाता है।
(A) लोक अधिकारी
(B) लोक सेवक
(C) आयोग का अधिकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. राज्य आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राज्य सरकार
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
100. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम में सशस्त्र बल की परिभाषा में निम्नलिखित में से कौन-सा शामिल नहीं है?
(A) नौसेना
(B) राज्य के सशस्त्र बल
(C) थल सेना
(D) वायु सेना
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Great help