मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 18 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2018 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।
परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 18 February 2018
Read Also …. MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper II
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2018 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper I)
1. मध्य प्रदेश के राज्य-पक्षी का नाम है
(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडाइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता
Click to show/hide
2. एन० जी०टी० का पूर्ण रूप है।
(A) नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल
(B) नैशनल जनरल ट्राइब
(C) न्यू जनरल ट्राइब्यूनल
(D) नैशनल ग्रीन ट्राइब
Click to show/hide
3. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Click to show/hide
4. मेट्रोपॉलिटन शहरों में निम्नलिखित में से कौन-सा/से मुख्य वायु प्रदूषक है/हैं?
(A) O3
(B) CO एवं SO2
(C) CO2 एवं NO2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सी औषधीय, फसल है?
(A) गन्ना
(B) घृतकुमारी
(C) कपास
(D) महुआ
Click to show/hide
6. हरे पौधों द्वारा प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया में प्रयुक्त सौर ऊर्जा का रूपान्तरण किस रूप में होता है?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) भौतिक ऊर्जा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
7. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है?
(A) 20 हर्ट्ज – 20000 हर्ट्ज
(B) 80 हर्ट्ज – 100 हर्ट्ज
(C) 2 लाख हर्ट्ज – 4 लाख हर्ट्ज
(D) 0 हर्ट्ज – 20 हर्ट्ज
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल है?
(A) सिन्धु क्षेत्र
(B) गंगा क्षेत्र
(C) असम क्षेत्र
(D) मध्य भारत क्षेत्र
Click to show/hide
9. ‘अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 20 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 22 अप्रैल
(D) 3 मार्च
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
. पुस्तकों के नाम लेखक
(A) द बर्निग फॉरेस्ट – नन्दिनी सुन्दर
(B) वन इन्डियन गर्ल – चेतन भगत
(C) जिन्ना ऑफन केम टू आवर हाउस – किरण दोशी
(D) आइलैंड ऑफ लॉस्ट गर्ल्स – कुणाल बासु
Click to show/hide
11. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश से राज्य सभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में इनमें से कौन-सी महिला निर्वाचित है?
(A) यमुना देवी
(B) राधा देवी
(C) संपतिया उइके
(D) कविता उइके
Click to show/hide
12. जनवरी 2018 तक भारत और पाकिस्तान ने एक समझौते के तहत अपने नाभिकीय ठिकानों की सूची का कितनी बार आदान-प्रदान किया है, जिसमें यह कहा गया है कि दोनों देश एक-दूसरे के नाभिकीय ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28
Click to show/hide
13. विशाल सिक्का के स्थान पर इन्फोसिस का सी० ई० ओ० किसे नियुक्त किया गया है?
(A) दीपक पारेख
(B) सलिल पारेख
(C) नंदन नीलेकनी
(D) एन० आर० नारायणमूर्ति
Click to show/hide
14. वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई० एम० एफ०) के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
(A) 188
(B) 189
(C) 187
(D) 190
Click to show/hide
15. मध्य प्रदेश विधान-सभा चुनाव, 2013 में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई थीं?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28
Click to show/hide
16. मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006
Click to show/hide
17. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस तिथि को जेरूसलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी?
(A) 6 जनवरी, 2018
(B) 6 नवम्बर, 2017
(C) 6 अक्तूबर, 2017
(D) 6 दिसम्बर, 2017
Click to show/hide
18. विश्व बैंक एवं डी० आई० पी० पी० द्वारा अक्तूबर 2016 में जारी की गई कारोबार सुगमता रैंकिंग में किन दो राज्यों को संयुक्त रूप से पहला दर्जा मिला?
(A) गुजरात एवं तेलंगाना
(B) तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़
(C) गुजरात एवं आन्ध्र प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना
Click to show/hide
19. कालिका पुराण किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) वैष्णव
(B) शाक्त
(C) बौद्ध
(D) जैन
Click to show/hide
20. प्राचीनकाल में किस वर्ण को ‘सार्थवाह’ भी कहा जाता था?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र
Click to show/hide
Great help