21. शृंगों के पूर्वज मूलतः किस स्थान से थे?
(A) मगध
(B) प्रयाग
(C) उज्जैन
(D) सौराष्ट्र
Show Answer/Hide
22. शेरशाह का उत्तराधिकारी था
(A) शुजात खाँ
(B) इस्लामशाह
(C) फिरोजशाह
(D) मुहम्मद शाह आदिल
Show Answer/Hide
23. ईस्ट इन्डिया कम्पनी की प्रारम्भिक दौर में वेस्टर्न प्रेसीडेंसी कहाँ थी?
(A) सूरत
(B) सतारा
(C) बॉम्बे
(D) पणजी
Show Answer/Hide
24. “ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह से सड़े चुका है, हर तरह से भ्रष्ट, अत्याचारी व हीन है।” यह कथन किनके द्वारा किया गया था?
(A) सिस्टर निवेदिता
(B) सावित्रीबाई फुले
(C) एनी बेसेंट
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
25. ‘भारत छोड़ो’ का नारा किसने दिया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) यूसुफ मेहर अली
(D) अरुणा आसफ अली
Show Answer/Hide
26. प्लान्ड इकोनॉमी फॉर इन्डिया पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एम० विश्वेश्वरैया
(B) जे० आर० डी० टाटा
(C) जी० डी० बिरला
(D) पट्टाभि सीतारमैया
Show Answer/Hide
27. किस नरसंहार को मध्य प्रदेश का जलियाँवाला बाग काण्ड कहा जाता है?
(A) चरणपादुका नरसंहार
(B) झाबुआ नरसंहार
(C) माण्डला नरसंहार
(D) अमझेरा नरसंहार
Show Answer/Hide
28. भारत की सबसे लम्बी नदी है
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) सिन्धु
Show Answer/Hide
29. भारत की दक्षिणतम पर्वतश्रेणी है.
(A) नीलगिरि
(B) अन्नामलाई
(C) कार्डमम
(D) नल्लामलाई
Show Answer/Hide
30. भारत का कौन-सा राज्य अधिकतम राज्य सीमाओं को छूता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
31. भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है।
(A) महानदी बेसिन
(B) नर्मदा बेसिन
(C) गोदावरी बेसिन
(D) कावेरी बेसिन
Show Answer/Hide
32. पाक जलडमरूमध्य किनके मध्य स्थित है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और मालदीव
Show Answer/Hide
33. इन्टरट्रॉपिकल कन्वरजेंस ज़ोन (आइ० टी० सी० जेड०), एक निम्न वायुदाब पेटी, स्थित है
(A) व्यापारिक एवं पछुआ हवाओं की पेटी के मध्य
(B) पछुआ एवं ध्रुवीय हवाओं की पेटी के मध्य
(C) ध्रुवों के समीपवर्ती क्षेत्र में
(D) भूमध्यरेखा पर
Show Answer/Hide
34. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है।
(A) शेरों के लिए
(B) गायों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघों के लिए
Show Answer/Hide
35. नेपानगर का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(A) खाद
(B) अखबारी कागज
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र
Show Answer/Hide
36. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक 80° पूर्वी देशान्तर पर या उसके निकटतम स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) रीवा
(C) पन्ना
(D) कटनी
Show Answer/Hide
37. मध्य प्रदेश में ‘भावान्तर भुगतान योजना’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) महिला विकास
(B) कृषि
(C) बाल विकास
(D) उद्योग
Show Answer/Hide
38. सीमा सुरक्षा बल (बी० एस० एफ०) के पास किन देशों की सीमाओं पर रक्षा का दायित्व है?
(A) पाकिस्तान व नेपाल
(B) पाकिस्तान व भूटान
(C) पाकिस्तान व बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान व चीन
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल नहीं रहे हैं?
(A) जस्टिस एन० डी० ओझा
(B) जस्टिस पी० वी० दीक्षित
(C) जस्टिस जी० डी० दीक्षित
(D) जस्टिस जी० पी० सिंह
Show Answer/Hide
40. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को विधानमण्डल के विश्रान्तिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्राप्त है?
(A) 155
(B) 156
(C) 212
(D) 213
Show Answer/Hide
Great help