61. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत हैं?
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) अलीराजपुर
(D) डिंडोरी
Show Answer/Hide
62. गुजरी महल किसने बनवाया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर स्थित नहीं है?
(A) सेंधवा
(B) मऊ
(C) सारंगपुर
(D) शुजालपुर
Show Answer/Hide
64. मध्य प्रदेश के 2017-18 के बजट में ए० एम० आर० यू० टी० योजना के लिए कितना प्रावधान किया गया?
(A) ₹ 500 करोड़
(B) ₹ 600 करोड़
(C) ₹ 700 करोड़
(D) ₹ 800 करोड़
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले का लिंगानुपात 1000 से अधिक है?
(A) अनूपपुर
(B) बुरहानपुर
(C) इन्दौर
(D) डिंडोरी
Show Answer/Hide
66. इनमें से कौन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव नहीं रहे हैं?
(A) आर० पी० नाइक
(B) बी० के० दुबे
(C) आर० एस० खन्ना
(D) पी० के० नरोन्हा
Show Answer/Hide
67. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1997
(B) 1995
(C) 1993
(D) 1991
Show Answer/Hide
68. ‘तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला संगठन है।
(A) आई० एम० एफ०
(B) आइ० एफ० सी०
(C) आइ० एफ० ए० डी०
(D) आइ० आई० एम० ए०
Show Answer/Hide
69. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ कब प्रारंभ हुई?
(A) 2008-09
(B) 2009-10
(C) 2010-11
(D) 2011-12
Show Answer/Hide
70. ‘एम० पी० इन्क्यूबेशन ऐन्ड स्टार्ट-अप पॉलिसी’ किस वर्ष से लागू की गई है?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
Show Answer/Hide
71. जनवरी 2018 में ‘फ्रेन्डस् ऑफ एम० पी० कॉन्क्ले व’ किस शहर में आयोजित किया गया?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर
Show Answer/Hide
72. ‘अटल ज्योति योजना-2013’ के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि क्षेत्र को कितने न्यूनतम घण्टे बिजली देने का प्रावधान किया गया?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Show Answer/Hide
73. कम्प्यूटर पर लिखित लिंक्ड जानकारी के संग्रह को, जो इन्टरनेट के माध्यम से उपलब्ध होती है, _____ कहा जाता है।
(A) वेब सर्वर (web Server)
(B) वेब स्टोर (web Store)
(C) वर्ल्ड वाइड वेबे (world wide web)
(D) वेब इन्फॉर्मेशन (web Information)
Show Answer/Hide
74. वेब साइट खोलने के बाद वेब ब्राउज़र द्वारा प्रदर्शित पहले पृष्ठ को _____ कहा जाता है।
(A) होम पेज (Home page)
(B) ब्राउज़र पेज (Browser page)
(C) सर्च पेज (Search page)
(D) बुकमार्क (Bookmark)
Show Answer/Hide
75. ____ खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम सम्बन्धी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएँ प्रदान करती है।
(A) हॉस्टल (Hostel)
(B) पोर्टल (Portal)
(C) आर्टिकल (Article)
(D) न्यूज़पेपर (Newspaper)
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित संक्षेप रूपों में से कौन-सा सामान्य रूप से अवांछित जंक ई-मेल का वर्णन करता है?
(A) CRAM
(B) DRAM
(C) JAM
(D) SPAM
Show Answer/Hide
77. एक जानबूझकर विघटनकारी सॉफ्टवेयर, जो कम्प्यूटर से कम्प्यूटर तक फैलता है, को कहा जाता है।
(A) सर्च इंजन (search engine)
(B) चैट सॉफ्टवेयर (chat software)
(C) ई-मेल (e-mail)
(D) वायरस (virus)
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन-सा वीडियो-कॉन्फरेंसिंग सिस्टम के लिए एक आवश्यक घटक नहीं है?
(A) वीडियो कैमरा (Video camera)
(B) डिस्प्ले डिवाइस (Display device)
(C) टेलीफोन (Telephone)
(D) माइक्रोफोन (Microphone)
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन-सी साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएँ हैं?
(A) कार्य-प्रणाली की रूप में कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण की अखण्डता
(B) अपराधी कम्प्यूटर दक्षता तथा कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी की शिकार अनभिज्ञता सॉफ्टवेयर
(C) हार्डवेयर (Hardware) तथा (software)
(D) हैकर्स (Hackers) तथा क्रैकर्स (crackers)
Show Answer/Hide
80. शब्द ___ का आशय है एक ऐसा व्यक्ति, जो बिना किसी प्राधिकरण के कम्प्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेब साइट को विकृत करता है।
(A) व्हाइट हैट (white hat)
(B) हैकर (hacker)
(C) क्रैकर (cracker)
(D) स्टैकर (stacker)
Show Answer/Hide
Great help