MPPSC Pre Exam 2018 GS Paper-1 Answer Key

MPPSC Pre Exam 2018 General Studies Paper I

41. वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक मध्य प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी० एस० डी० पी०) में वृद्धि दर रही है।
(A) 11-09%
(B) 15:09%
(C) 16-09%
(D) 17-09%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1957
(D) 1962

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
.    भारतीय संविधान का अनुच्छेद     – सम्बन्धित राज्य
(A) 371 क    – नागालैंड
(B) 371 ख    – असम
(C) 371 ग     –  मेघालय
(D) 371 घ     –  आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. लोक सभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
(A) 59
(B) 69
(C) 79
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
.     राज्य             –  राज्य सभा में स्थानों का आबंटन
(A) आन्ध्र प्रदेश    –   18
(B) उड़ीसा           –  10
(C) तमिलनाडु     –   18
(D) महाराष्ट्र         –   19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1952
(B) 1957
(C) 1960
(D) 1961

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. ‘एन पासेन्ट’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बिलियर्ड्स
(B) स्नूकर
(C) कैरम
(D) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. प्रथम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) विश्वनाथन आनन्द
(B) गीत सेठी
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) धनराज पिल्लै

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ‘लिबरो’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कबड्डी
(B) खो-खो
(C) बास्केटबॉल
(D) वॉलीबॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. प्रथम बार 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे?
(A) ओ० एम० नाम्बियार
(B) ओम प्रकाश भारद्वाज
(C) बी० बी० भागवत
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. मैराथन रेस की दूरी कितनी होती है?
(A) 21 मील 385 गज
(B) 25 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 42 कि० मी०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. किस भारतीय खिलाड़ी ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) गगन नारंग
(B) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(C) अभिनव बिंद्रा
(D) सुशील कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है? 
(A) 29 सितम्बर
(B) 14 नवम्बर
(C) 29 अगस्त
(D) 29 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. वह खिलाड़ी कौन है जिसे अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, राजीव गाँधी खेल रत्न व पद्मश्री सभी प्रदत्त किये गये?
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) सचिन तेन्दुलकर
(C) प्रकाश पादुकोन
(D) पुल्लेला गोपीचन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी घाटी, भ्रंश घाटी नहीं है?
(A) सोन घाटी
(B) नर्मदा घाटी
(C) ताप्ती घाटी
(D) चम्बल घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. मध्य प्रदेश का सर्वोच्च शिखर, धूपगढ़ स्थित है।
(A) सतपुड़ा श्रेणी में
(B) महादेव श्रेणी में
(C) मैकाल श्रेणी में
(D) विन्ध्ययन श्रेणी में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चम्बल में नहीं मिलती है?
(A) क्षिप्रा
(B) कालीसिंध
(C) बेतवा
(D) पार्वती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला गुजरात और राजस्थान राज्यों की सीमाओं को छूता है?
(A) झाबुआ
(B) अलीराजपुर
(C) रतलाम
(D) मन्दसौर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. मध्य प्रदेश की जलवायु है
(A) भूमध्यरेखीय
(B) मरुस्थलीय
(C) ध्रुवीय
(D) मानसूनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. मलाजखण्ड किस खनिज उत्पादन से सम्बन्धित है?
(A) लिग्नाइट
(B) ताँबा
(C) हीरा
(D) लोह अयस्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!