UP GK in Hindi - Page 2

उत्तर प्रदेश के अब तक के पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश के अब तक पद्म विभूषण पुरस्कार (Padma Vibhushan Award) से सम्मानित लोगों की सूची इस प्रकार हैं –

उत्तर प्रदेश से पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता
(Padma Vibhushan Award winner from Uttar Pradesh)

क्र. सं. नाम क्षेत्र वर्ष
1 विजयलक्ष्मी पंडित नागरिक सेवा 1962
2 गोपीनाथ कविराज साहित्य एवं शिक्षा 1964
3 भोलानाथ झा नागरिक सेवा 1967
4 घनानंद पांडे नागरिक सेवा 1969
5 डॉ. ताराचंद साहित्य एवं शिक्षा 1970
6 आदित्यनाथ झा लोक संबंध 1972
7 कालूलाल श्रीमाली साहित्य एवं शिक्षा 1976
8 सलीम मोइज़ुद्दीनअली अब्दुल विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 1976
9 राय कृष्णदास नागरिक सेवा 1980
10 उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ कला 1980
11 रवि शंकर कला 1981
12 महादेवी वर्मा साहित्य एवं शिक्षा 1988
13 उमाशंकर दीक्षित लोक संबंध 1989
14 राजाराम शास्त्री साहित्य एवं शिक्षा 1991
15 लक्ष्मी सहगल लोक संबंध 1998
16 किशन महाराज कला 2002
17 वी. एन. खरे विधि एवं लोक संबंध 2006
18 पुरुषोत्तम लाल चिकित्सा 2009
19 गोविंद नारायण लोक संबंध 2009
20 यश पाल विज्ञान एवं अभियांत्रिकी 2013
21 स्वामी रामभद्राचार्य अन्य 2015
22 मुरली मनोहर जोशी लोक संबंध 2017
23 पंडित छन्नूलाल मिश्रा कला 2020
24 श्री राधे श्याम खेमका (मरणोपरांत) साहित्य एवं शिक्षा 2022
25 श्री कल्याण सिंह (मरणोपरांत) लोक संबंध 2022
26 श्री मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत) लोक संबंध 2023

 

 

Read Also :

 

UPSSSC Computer Operator Exam Paper 10 Jan, 2020 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UPSSSC कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) की भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 2020 को संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Commission (UPSSSC) Conduct The UPSSSC Computer Operator Exam on 10 January, 2020. This Exam Paper Available Here with Answer Key. 

Post :— कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
Exam Date :— 10 January, 2020 
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 100
Test Book Series :— A-B

UPSSSC कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) Exam Paper 2020
(With Answer Key)

 

1. विराम चिह्न के प्रयोग की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य बताइए।
A. बस, हो गया, रहने दीजिए।
B. ऊँच-नीच, अमीर-गरीब, समाज की विभाजक रेखाएँ हैं।
C. क्या आप पटना के रहने वाले हैं?
D. वाह! तुम्हारे क्या कहने, बहुत ऊपर तक जाओगे।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
A. बेमेल चीजों का सम्मिश्रण।
B. संकर चिड़िया।
C. अनुपम वस्तु।
D. समान कार्यों का मिश्रण।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘तौलिया’ किस भाषा का शब्द है?
A. तुर्की
B. पूर्तगाली
C. हिंदी
D. उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान काल का भेद नहीं है?
A. तात्कालिक वर्तमान
B. पूर्ण वर्तमान
C. संदिग्ध वर्तमान
D. हेतुहेतुमद् वर्तमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

दिये गए गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 5 – 8 तक के उत्तर दीजिए।

लक्ष्मण ने अकृत्रिम भ्रातृस्नेह के कारण बड़े भाई का साथ दिया। उन्होंने राज-पाट छोड़ कर अपना शरीर रामचंद्र को अर्पण किया। यह बहुत बड़ी बात की। पर उर्मिला ने इससे भी बढ़कर आत्मोत्सर्ग किया। उसने अपनी आत्मा की अपेक्षा अधिक प्यारा अपना पति राम-जानकी के लिए दे डाला और यह आत्मसुखोत्सर्ग उसने तब किया जब उसे ब्याह कर आये हुए कुछ ही समय हुआ था। उसने अपने सांसारिक सुख के सबसे अच्छे अंश से हाथ धो डाला। जो सुख विवाहोत्तर उसे मिलता उसकी बराबरी 14 वर्ष पति-वियोग के बाद का सुख कभी नहीं कर सकता। नवोढ़त्व को प्राप्त होते ही जिस उर्मिला ने,रामचंद्र और जानकी के लिए अपने सुख-सर्वस्व पर पानी डाल दिया उसी के लिए अंतर्दर्शी आदि कवि के शब्द भण्डार में दरिद्रता!

5. लक्ष्मण राम के साथ वनवास के लिए क्यों गए?
A. रामचंद्र की सेवा के लिए।
B. पिता की आज्ञा के कारण।
C. भाई के प्रति अत्यधिक प्रेम के कारण।
D. उर्मिला से दूर जाने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. लेखक को क्या दुःख है?
A. रामचंद्र राज-पाट छोड़कर वनवास को चले गए।
B. लक्ष्मण भी भाई राम के साथ वनवास को चले गए।
C. उर्मिला का लक्ष्मण से वियोग हो गया।
D. रचनाकारों ने उर्मिला के विषय में कुछ नहीं लिखा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. उर्मिला ने क्या बलिदान नहीं दिया?
A. लक्ष्मण से विवाह किया।
B. अपनी बहन सीता का वियोग सहा।
C. लक्ष्मण को रामचंद्र के साथ वनवास के लिए जाने दिया।
D. सांसारिक सुखों का त्याग किया।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. “उसने अपने सांसारिक सुख के सबसे अच्छे अंश से हाथ धो डाला। इस पंक्ति से लेखक का क्या तात्पर्य है?
A. उर्मिला को श्री रामचंद्र के साथ रहने का सौभाग्य नहीं मिला।
B. उर्मिला को नवोढ़त्व में पति के साथ के सुख का त्याग करना पड़ा।
C. उर्मिला को अपनी बहन जानकी के वियोग को सहन करना पड़ा।
D. वह विवाह कर पिता के घर से पति गृह आ गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘भलामानस में कौन सा समास है ?
A. कर्मधारय समास

B. तत्पुरुष समास
C. अव्ययीभाव समास
D. बहुव्रीहि समास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित तद्भव-तत्सम युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
A. अदरक-आर्द्रक
B. अनाड़ी-अनार्य
C. अमी-अमृत
D. अपना-आत्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘दवा’ किस भाषा का शब्द है ?
A. हिंदी
B. उर्दू
C. फारसी
D. तुर्की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन करें।
A. अभ्यस्थ
B. अहिल्या
C. तत्व
D. महत्व

Show Answer/Hide

Answer – (*)

13. रिक्त स्थान के लिए उचित पर्याय का चयन करें। हमें ऋषि-मुनियों की संतान होने का ______ है
A. अभिमान
B. गर्व
C. दर्प
D. घमंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘व्याल’ शब्द का अर्थ नहीं है?
A. साँप
B. शेर
C. राजा
D. दुर्गा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. अशुद्ध विलोम युग्म का चयन कीजिए।
A. कर्कश – मधुर
B. ऐश्वर्य – अनैश्वर्य
C. ऋजु – वक्र
D. ऐहिक – लौकिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. अशुद्ध पर्याय समूह का चयन करें।
A. अरविंद, कंज, नलिन
B. आगार, निलय, धाम
C. दस्यु, मोषक, खनक
D. पीयूष, सुधा, दृग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
A. जो वर्णन के बाहर है       –   वर्णनातीत
B. जो देखा नहीं जा सकता  –  अदृश्य
C. जो आमिष नहीं खाता     –   सामिष
D. जो पहरा देता है             –  प्रहरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द छाँटिए।
A. गणेश
B. गण
C. गणना
D. गणपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य की पहचान कीजिए।
A. न तुम पढ़ाओगे, न वह पढ़ेगा।
B. सौरभ दीनू को पत्र लिखता है।
C. मेरे इस परिश्रम का उद्देश्य है कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करूँ।
D. जब भी उस भिखारी को देखता हूँ,मेरा मन करुणा से भर जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ शर्मिंदा होना नहीं है?
A. पानी-पानी होना
B. अपना-सा मुंह लेकर रह जाना
C. टका-सा मुँह लेकर रहना
D. मुँह में पानी आना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RPSC 1st Grade Teacher General Knowledge Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 06 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC 1st Grade Teacher School Lecturer GK (General Knowledge) परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer Exam
विषय (Subject) :-  सामान्य ज्ञान (GK)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 06 January 2020 (09.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 75

 

Read Also …

RPSC I Grade Teacher GK Exam Paper 2020 (Answer Key)

1. निम्न में से कौन सा कथन ‘राजा राम मोहन के विषय में सत्य नहीं है?
(1) उन्होंने फारसी में ‘तुहफत-उल-मुवाहि दीन’ नाम से एक पुस्तिक प्रकाशित की।
(2) उन्होंने ‘इंटित रिफार्म एसोसिएशन’ की स्थापना की।
(3) उन्होंने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की।
(4) उन्होंने ‘द प्रीसेप्टस ऑफ जीसस, द गाइड टू पीस एंड हैप्पीनेस’ शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित की।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ गुप्त काल में रचा गया?
(1) अमरकोश
(2) स्वप्नवासवदत्ता
(3) बृहत्कथा
(4) काव्य मीमांसा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. निम्न में से किस समाचार पत्र के साथ विजय सिंह पथिक का नाम जुड़ा हुआ है?
(1) राजपूताना गज़ट
(2) राजस्थान समाचार
(3) राजस्थान केसरी
(4) मेवाड़ समाचार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. शिवाजी के प्रशासन में ‘पंडित राव” द्वारा संभाले जाने वाले मामले थे-
(1) पत्राचार सम्बन्धी मामले
(2) दान तथा धर्म-सम्बन्धी मामले
(3) सैन्य मामले
(4) न्याय सम्बन्धी मामले

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक अभिकथन (A) तथा दूसरा कारण (R) है।
अभिकथन (A) : भक्ति-सन्तों ने आम जनता के मध्य अपनी शिक्षाओं का प्रसार करने के लिए प्रमुखतः क्षेत्रीय भाषाओं का प्रयोग किया।
कारण (R) : दिल्ली सुल्तानों तथा मुगल शासकों ने फारसी को अपनी कार्यालयीन भाषा बनाया।
उपर्युक्त कथनों को पढ़कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए –
(1) ‘A’ गलत है किन्तु ‘R’ सही है।
(2) ‘A’ सही है किन्तु ‘R’ गलत है।
(3) ‘A’ तथा ‘R’ दोनों सही हैं तथा ‘R’ ‘A’ की सही व्याख्या है।
(4) ‘A’ तथा ‘R’ दोनों सही हैं, परन्तु ‘R’ ‘A’ की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. शैलेन्द्र वंश के किस राजा को श्रेय प्राप्त है कि उसने ‘कालसन मंदिर’ का निर्माण कराया?
(1) चूलमणि वर्मन
(2) बालपुत्रदेव
(3) धर्मवंश
(4) पनंगकरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. ब्रिटिश शासन के दौरान रुड़की में तकनीकी महाविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(1) 1846 ई.
(2) 1847 ई.
(3) 1856 ई.
(4) 1857 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. नालन्दा महाविहार के सम्बन्ध में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(a) ह्वेन सांग के अनुसार, कुमार गुप्त प्रथम द्वारा महाविहार की स्थापना की गई थी।
(b) यह माना जाता है कि महाविहार बख्तियार खिलजी के द्वारा नष्ट कर दिया गया।
दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें
(1) ना तो (a) ना ही (b) सत्य हैं।
(2) (a) और (b) दोनों सत्य है।
(3) केवल (a) सत्य है।
(4) केवल (b) सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. सूची – I मुगल उद्यानों को संसूचित करती है और सूची – II शासकों को संसूचित करती है जिनके शासन में उद्यान बनवाए गए थे। निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है
.     सूची – I                     सूची – II
(1) आराम बाग (आगरा)    – बाबर
(2) निशात बाग (श्रीनगर)   – अकबर
(3) शालीमार बाग (लाहौर) – शाहजहाँ
(4) पिंजौर बाग (पंचकुला)  – औरंगजेब
(1) 4
(2) 3
(3) 1
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत में इंग्लैंड के प्रचलित नमूने पर अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों (Teachers’ Training Institutions) की स्थापना की सिफारिश की गई थी –
(1) वुड का डिस्पैच
(2) रैले आयोग
(3) सैडलर आयोग
(4) हण्टर आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. औरंगजेब के काल के लेखकों तथा उनकी रचनाओं में कौन सा सुमेलित नहीं है?
(1) ईश्वरदास नागर – फतूहात-ए- आलमगीरी
(2) भीमसेन – नुस्खा-ए-दिलकुशा
(3) मिर्जा मुहम्मद काज़िम – आलमगीरनामा
(4) मुहम्मद साकी – खुलासा-उत्-तवारीख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के संस्थापक सदस्य कौन थे?
(A) चन्द्र शेखर आज़ाद
(B) सचिन्द्रनाथ सान्याल
(C) अरबिन्दो घोष
(D) राम प्रसाद बिस्मिल
अपना उत्तर निम्न कूटों की सहायता से दीजिए
(1) A, B, C और D
(2) A और C
(3) A और D
(4) A, B और D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. 1857 के विप्लव के दौरान निम्न विद्रोह-स्थलों को विद्रोह फैलने के अनुसार कालानुक्रमिक रूप से व्यवस्थित कीजिए –
(A) मेरठ
(B) बरेली
(C) झांसी
(D) कोटा
अपना उत्तर निम्न संकेतों में से चुनें
(1) B D A C
(2) C B A D
(3) A B C D
(4) D B C A

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. प्राचीन भारत का काल खंड, जिसमें मंडल कूपों (घेरदार कुओं) का सबसे पहले उल्लेख मिलता है –
(1) गुप्त काल
(2) महाजनपद काल
(3) मौर्य काल
(4) वर्धन काल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेसिडेन्ट (एजेन्ट) कौन था?
(1) कैप्टन शॉवर्स
(2) कैप्टन विलियम ईडन
(3) मेजर बर्टन
(4) सर जॉन लॉरेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. यदि किसी एक कूट भाषा में, यदि FRAME = 43 और HURDLE = 68 हो, तो FIGMENT = ?
(1) 89
(2) 87
(3) 91
(4) 74

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. एक कॉलोनी में नोकिया, सोनी और मोटोरोला नामक तीन ब्रांड के मोबाईल प्रयुक्त किये जाते हैं। 70 परिवार केवल एक ब्रांड को प्रयोग में, 47 परिवार ठीक दो ब्रांड को प्रयोग में और 8 परिवार तीनों ब्रांड को प्रयोग में लेते हैं। यह माना गया है कि प्रत्येक परिवार कम से कम इन तीनों ब्रांड में से कम से कम एक प्रयोग में लेता है। कितने परिवार ऐसे है ,जो . सभी तीनों ब्रांड प्रयोग में नहीं लेते हैं?
(1) 8
(2) 125
(3) 0
(4) 117

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. निम्न अनुक्रम में एक गलत संख्या दी गयी है। गलत संख्या बताइये –
1, 2, 4, 7, 28, 140, 198, 205
(1) 7
(2) 140
(3) 28
(4) 198

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. निम्न पाई-चार्ट चार छात्रों द्वारा छात्र चुनाव में प्राप्त वैध मतों को प्रदर्शित करता है। यदि डाले गये कुल वैध मतों की संख्या 720 थी। जीतने वाले ने अपने निकटतम प्रत्याशी को कितने मतों से हराया?
RPSC 1st Grade Teacher General Knowledge Exam Paper 2020 Answer key
(1) 120

(2) 80
(3) 40
(4) 60

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. यदि n संख्याओं का माध्य है और प्रथम (n – 1) संख्याओं का योग λ है, तो श्रेणी की अन्तिम संख्या है –
(1) n  + λ
(2) n  
(3)   + nλ
(4) n   – λ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Commission (UPSSSC) Conduct The UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam on 04 January, 2020. This Exam Paper Available Here with Answer Key. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 04 January, 2020 (Evening Shift 03.00 PM to 04.30 PM)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 130
Test Book Series :— BB

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2020 Evening Shift (With Answer Key)
Paper – 2

SECTION – 1 | HINDI KNOWLEDGE & WRITING ABILITY | 60 QUESTIONS

1. ‘मंत्री’ शब्द का लिंग क्या है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. अपवाद को छोड़कर वर्णमाला के अक्षरों के नाम किस लिंग में होते हैं?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. इनमें से कौन सा पुल्लिंग शब्द स्त्रीलिंग शब्द में प्रत्यय लगाने से बना है?
(A) मर्दाना
(B) बुढ़ापा
(C) भेड़ा
(D) विधुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. हिन्दी में कितने वचन होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. “मैं चलती थी।” में ‘मैं’ का बहुवचन क्या होगा?
(A) हम
(B) तुम
(C) वे
(D) सब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ईकारांत संज्ञा शब्द को बहुवचन बनाते समय क्या किया जाता है?
(A) अंतिम स्वर के बाद ‘याँ लगा देते हैं।
(B) अंतिम स्वर को हटा कर ‘याँ लगा देते हैं।
(C) ‘ई’ को हस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘याँ लगा देते हैं।
(D) ‘ई’ को हस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘ओं लगा देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. हिन्दी में इस्तेमाल होनेवाले उर्दू शब्दों का बहुवचन बनाने के लिए प्रायः किस भाषा के प्रत्यय लगाये जाते हैं?
(A) हिन्दी
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. कूलन में केलि में कछारन में कुंजन में क्यारिन में कलित कलीन किलकत है।
इस काव्य-पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) यमक
(D) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) यमक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

10. ‘काव्य की शोभा बढ़ानेवाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।’
इस उक्ति में प्रयुक्त ‘धर्म’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) मज़हब
(B) गुण
(C) सत्कर्म
(D) कर्तव्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये।
झुके कूल सों जल परसन हित मनहुँ सुहाये।
इस कविता की दूसरी पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) यमक
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘आमरण’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) वंद्व
(D) दविगु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. द्वंद्व समास में कौन-सा पद प्रधान होता है?
(A) पूर्व पद
(B) उत्तर पद
(C) दोनों पद प्रधान
(D) कोई तीसरा पद प्रधान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘सूक्ति’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) सु + उक्ति
(B) सू + उक्ति
(C) सूक्त + इ
(D) सू + क्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘नरेश का सही संधि-विच्छेद है:
(A) नर + एश
(B) नरे + श
(C) न + रेश
(D) नर + ईश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ‘तथैव’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) तथा + एव
(B) तथ + एव
(C) तथै + एव
(D) त + थैव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘अत्याचार का सही संधि-विच्छेद है:
(A) अतिया + चार
(B) अत् + आचार
(C) अति + आचार
(D) अत्या + चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘नाविक’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) नाव + इक

(B) नौ + इक
(C) ना + विक
(D) नावी + क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘उज्ज्वल’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) उत् + ज्वल
(B) उज् + ज्वल
(C) उज्ज+ वल
(D) उजु + ज्वल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. “दिगम्बर’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) दिग + अम्बर
(B) दिग् + अम्बर
(C) दिक + अम्बर
(D) दिक् + अम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Commission (UPSSSC) Conduct The UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam on 04 January, 2020. This Exam Paper Available Here with Answer Key. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 04 January, 2020 (Morning Shift 10.00 AM to 11.30 AM)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 130
Test Book Series :— AB

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2020 Morning Shift (With Answer Key)

SECTION – 1 | HINDI KNOWLEDGE & WRITING ABILITY | 60 QUESTIONS

1. संज्ञा के जिस रूप से स्त्रीत्व का बोध होता है, उसमें कौन सा लिंग होता है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. अकारांत स्त्रीलिंग शब्द का बहुवचन बनाने के लिए क्या किया जाता है?
(A) अन्त्य स्वर के बदले ‘ओं कर देते हैं।
(B) अन्त्य स्वर के साथ ‘अयें लगा देते हैं।
(C) अन्त्य स्वर के बदले ‘ऐं’ कर देते हैं।
(D) अन्त्य स्वर के बदले ‘आएँ’ कर देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. उर्दू शब्द ‘सौदा’ का बहुवचन में क्या रूप होता है?
(A) उसका रूप परिवर्तित हो जाता है।
(B) उसके रूप में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(C) बहुवचन में उसके विकल्प का प्रयोग किया जाता है।
(D) उसके अन्त में ‘गर लगा देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. हिन्दी में ‘मैं’ का बहुवचन है
(A) हम
(B) हम दोनों
(C) हम सब
(D) हम लोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अशुद्ध है?
(A) कुछ शब्द भावना के कारण बहुधा बहुवचन में ही आते हैं।
(B) व्यक्तिवाचक आकारांत पुल्लिंग संज्ञाओं का रूप बहुवचन में बदल जाता है।
(C) कुछ अरबी बहुवचन शब्दों का प्रयोग हिन्दी में एकवचन में होता है।
(D) बुढ़िया का बहुवचन में ‘बुढ़िये’ रूप अशुद्ध है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. चरण-कमल बंदी हरिराई।
इस काव्य-पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. बाँधा था विधु को किसने, इन काली जंजीरों से। मणिवाले फणियों का मुख क्यों भरा हुआ हीरों से।
इस काव्य-पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) अतिशयोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. इनमें से कौन-सा कथन पूरी तरह तत्पुरुष समास से संबंधित है?
(A) इसमें पूर्व पद प्रधान होता है।
(B) इसमें पूर्व पद संख्यावाची होता है।
(C) इसमें प्रायः उत्तर पद प्रधान होता है।
(D) इसमें पूर्व पद अव्यय होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. जिस सामासिक शब्द में पूर्व पद और उत्तर पद गौण होते हैं और कोई तीसरा पद प्रधान होता है, वहां कौन
सा समास होता है?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) वंद्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘अनुरूप’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरूष
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘यथोचित’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) यथो + उचित
(B) यथा + उ + चित
(C) यथा + उचित
(D) यथा + ओचित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘विद्यार्थी’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) विद्या + रथी
(B) विदया + अर्थी
(C) विद्य + अर्थी
(D) विद्या + आर्थी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘नाविक’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) नौ + विक
(B) ना + विक
(C) नौ + इक
(D) न + आविक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘व्यवहार का सही संधि-विच्छेद है
(A) वि+ अव + हार
(B) व्यव + हार
(C) व्य + वहार
(D) व्य+व+ हार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘सावधान’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) साव+धान
(B) सा + वधान
(C) स + आवधान
(D) स + अवधान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘महर्षि’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) महत + ऋषि
(B) महान + ऋषि
(C) महा+ ऋषि
(D) महर + ऋषि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘निश्चल’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) निः + चल
(B) निश् + चल
(C) निस् + चल
(D) निः + अचल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सद्धर्म’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) सद् + धर्म

(B) सद् + अधर्म
(C) स + धर्म
(D) सत् + धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) आयुष और ऋचा बाज़ार गई।
(B) राह चलते दोनों में तकरार हो गई।
(C) इस कहानी को एक स्त्री लेखिका ने लिखा है।
(D) बच्चे ने कहा पापा आ गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) गन्दा पानी उबालकर पियें।
(B) पड़ोसी ने मुझे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया।
(C) यमुना का पानी गन्दा और प्रदूषित है।
(D) बच्चा लोग क्रिकेट खेलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist) की परीक्षा 2019 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam paper 2019 with Answer Key Available Here .

Post :— होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist) 
Exam Date :— 24 October, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— AA

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Question Paper
24 October 2019 (Answer Key)

SECTION – 1
|GENERAL STUDIES & GENERAL SCIENCE| 50 QUESTIONS

1. उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन सा जिला काली मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) वाराणसी
(B) आजमगढ़
(C) बुलंदशहर
(D) बाराबंकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. उत्तर प्रदेश का, 2011-12 से 2018-19 के बीच राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर ______ थी।
(A) 11.3%
(B) 14%
(C) 9.6%
(D) 8.9%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. 2016-17 में उत्तर प्रदेश राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का निम्न में से कितने प्रतिशत हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र द्वारा योगदान किया गया था?
(A) 20%
(B) 24%
(C) 15%
(D) 18%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. उत्तर प्रदेश में 2016 में शिशु मृत्यु दर ______ थी।
(A) 54
(B) 43
(C) 37
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. राधा के जन्म स्थान के राज्य में निम्न में से किस स्थान को जाना जाता है?
(A) वृंदावन
(B) मथुरा
(C) द्वारका
(D) बरसाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. उत्तर प्रदेश में यूपी पर्यटन द्वारा ‘बुंदेलखंड सर्किट’ में निम्न में से कौन से गंतव्य शामिल
(A) अयोध्या, पंचवटी, नैमिषारण्य, महोबा, वृंदावन
(B) प्रयागराज (इलाहाबाद), झांसी, चित्रकूट, सीतामढी, कुशीनगर
(C) चित्रकूट, पंचवटी, किंजर, बिठूर, अयोध्या
(D) बिदूर, चित्रकूट. झाँसी, कालिंजर, महोबा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. परमहंस श्री श्री योगानंद गिरि, जिन्होंने पश्चिम को योग के ज्ञान से परिचित किया, का जन्म ______ में हुआ था।
(A) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(B) वाराणसी
(C) गोरखपुर
(D) कुशीनगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न में से किरा उत्पाद को एगमार्क (AGMARK) के प्रमाणीकरण की आवश्यकता है ?
(A) सोना
(B) कोल्न शिक्षा
(C) दलहन
(D) इत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. पद्मश्री से सम्मानित प्रशांति सिंह ______ खेल की खिलाडी हैं।
(A) शतरंज
(B) मुक्केबाज़ी
(C) बास्कोट बोल
(D) टेबल टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अगस्त 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को अंतरिम आयक्ष के रूप में किसे चुना गया था।
(A) राहुल गांधी
(B) सोनिया गांधी
(C) प्रियंका गांधी
(D) डॉ. मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अल्फ्रेड ब्राउनेल. जिन्हें 2019 गोल्डमन पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, वह निम्न में से ______ के हैं।
(A) चिली
(B) लाइबेरिया
(C) मंगोलिया
(D) ब्राजील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. 2016-17 को दौरान भारत में कुल खाद्यान्न उत्पादन लगभग _______ था।
(A) 240
(B) 275
(C) 255
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. 2011 में हुई जनगणना को अनुसार, भारत की पास पानसंख्या में अनुसूचित जाति कितने प्रतिशत है?
(A) 16.6%
(B) 8.6%
(C) 18.91
(D) 22.5%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. 2019 में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत की निमा क्या है?
(A) 14वीं
(B) 11वीं
(C) 22वीं
(D) 44वीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15 एकीकृत कम लागत स्वकाता (ILCS) योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कितने प्रतिशत ससिसी प्रदान की जाती है?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 80%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भारतीय संक्षिपान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद मानव के क्रय-विक्रय तथा जबरदस्ती मजदूरी कराने पर प्रतिबंध लगाता है?
(A) 23वां
(B) 26वां
(C) 24वां
(D) 32वां

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. यदि कोई भी राजनीतिक दल मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल बनना चाहता है तो उसे निम्न में जो क्या करना होगा?
(A) किसी विधानसभा आम चुनाव में कम से काम 6 का बीट जीरो और कम से कम 2 सीटें जीते
(B) कम से कम एक बार संसदीय चुनाव में भाग लेना होगा
(C) पंचायत चुनाव में भाग लेना होगा और मतदान हुए मदों के कम से कम 20 प्रतिशत मारा प्राप्त करने होंगे।
(D) कम से कम दस लाख रुपये की संपत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ग्राम सभा में निम्न में से कौन शामिल है?
(A) गांव विशेष में बहने वाले सभी व्यक्ति
(B) वे सभी व्यक्ति जिनकी नाम, गांग विशेष में पंचायत के लिए मतदाता चाची में दर्ज हैं।
(C) गाय विशेष को सभी वयस्क पुरुष
(D) ये सभी व्यक्ति जो साक्षर है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. पहला राष्ट्रीय पचायती राज दिवस ______ द्वारा घोषित किया गया था।
(A) श्री नरेंद्र मोदी
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) श्री नरेंद्र तोमर
(D) श्री राजनाथ सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. हिमालय या हिमादि के सुदूर उरारी माग की औसत ऊँचाई लगभग ______मीटर है।
(A) 4000
(B) 6000
(C) 5000
(D) 3000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

जालौन जनपद (Jalaun District)

जालौन जनपद का परिचय (Introduction of Jalaun District)

जालौन की स्थिति (Location of Jalaun)

  • मुख्यालय – जालौन
  • पुराना नाम व उपनाम – उद्यालक नगरी
  • मंडल – झांसी 
  • क्षेत्रफल – 4,544 वर्ग किमी.
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – हमीरपुर
    • पश्चिम में मध्यप्रदेश राज्य 
    • उत्तर में – इटावा, औरैया एवं कानपुर देहात
    • दक्षिण में –  झांसी एवं हमीरपुर
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-025
  • नदियाँ – यमुना, बेतवा और पहूज 

जालौन की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Jalaun)

  • विधानसभा क्षेत्र – 3 (उरई, कालपी, माधौगढ़)
  • लोकसभा सीट – 1 (जालौन)
  • तहसील – 5 (जालौन, कौंच, उरई, माधौगढ़, कालपी)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 9 (रामपुरा, कुठौंद, माधौगढ़, नादिगांव, जालौन, महेवा, कदौरा, डकोर, कौंच)
  • कुल ग्राम 1,151
  • कुल ग्राम पंचायत 575
  • नगर पालिका परिषद 4
  • नगर पंचायत – 6

जालौन की जनसंख्या (Population of Jalaun)

  • जनसंख्या – 16,89,974
    • पुरुष जनसंख्या – 9,06,092
    • महिला जनसंख्या – 7,83,882
  • शहरी जनसंख्या – 4,18,900 (24.79%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 12,71,074 (75.21%)
  • साक्षरता दर – 73.75%
    • पुरुष साक्षरता – 83.48%
    • महिला साक्षरता – 62.46%
  • जनसंख्या घनत्व – 370
  • लिंगानुपात – 865
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 16.19%
  • हिन्दू जनसंख्या – 1,509,708 (89.33%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 171,581 (10.15%)

Population Source – census2011.co.in

जालौन के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Jalaun)

  • धार्मिक स्थल – वेद व्यास मंदिर (कालपी), 
  • प्रसिद्ध स्थल – चौरासी गुम्बद, रामपुरा महल, जगम्मनपुर किला, लंका मीनार
  • उद्योग हस्तनिर्मित पेपर निर्माण उद्योग, साबुन उद्योग

Notes –

  • ऐसा कहा जाता है कि जालौन जिले का वर्तमान नाम ऋषि जलवान के नाम पर है, जो यहां प्राचीन काल में रहते थे , लेकिन कुछ स्थानीय लोग इसका नाम जलीम, (एक संध्याय ब्राह्मण) के नाम पर अपना पहला समझौता करने के संस्थापक मानते थे।
  • यमुना नदी के किनारे कालपी जिले का सबसे बड़ा और सबसे प्राचीन शहर बन गया।
  • इस क्षेत्र पर हर्षवर्धन द्वारा शासन किया गया था और चीनी यात्री ह्यूएन त्संग की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था। हर्ष के बाद, एक त्वरित उत्तराधिकार में यह एक बौद्ध को पारित कर दिया।
Read Also :

Related Post ….

 

चित्रकूट जनपद (Chitrakoot District)

चित्रकूट जनपद का परिचय (Introduction of Chitrakoot District)

चित्रकूट की स्थिति (Location of Chitrakoot)

  • मुख्यालय – चित्रकूट
  • पुराना नाम व उपनाम – वनवासनगर, मंदराचल, छत्रपति शाहू जी महाराज नगर
  • मंडल – चित्रकूट
  • स्थापना – 6 मई, 1997 
  • नाम परिवर्तित  4 सितंबर 1998 
  • क्षेत्रफल – 3,216  वर्ग किमी.
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – प्रयागराज (इलाहाबाद) एवं मध्यप्रदेश राज्य 
    • पश्चिम में बाँदा 
    • उत्तर में – फतेहपुर एवं कौशाम्बी
    • दक्षिण में – मध्यप्रदेश राज्य 
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-76
  • नदियाँ – मंदाकिनी, यमुना, गुंटा, बेजिन, ओहन, बाल्मीकि

चित्रकूट की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Chitrakoot)

  • विधानसभा क्षेत्र – 2 (चित्रकूट, मानिकपुर)
  • लोकसभा सीट – 1 (चित्रकूट)
  • तहसील – 4 (कर्वी, मऊ, मानिकपुर, राजापुर)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 5 (कर्वी, मऊ, पहाड़ी, राजापुर, मानिकपुर) 
  • कुल ग्राम 643
  • कुल ग्राम पंचायत 335
  • नगर पालिका परिषद 1 (चित्रकूटधाम कर्वी)
  • नगर पंचायत 2

चित्रकूट की जनसंख्या (Population of Chitrakoot)

  • जनसंख्या – 9,91,730
    • पुरुष जनसंख्या – 5,27,721
    • महिला जनसंख्या – 4,64,009
  • शहरी जनसंख्या – 96,332 (9.71%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 8,95,398 (90.29%)
  • साक्षरता दर – 65.05%
    • पुरुष साक्षरता – 75.80%
    • महिला साक्षरता – 52.74%
  • जनसंख्या घनत्व – 308
  • लिंगानुपात – 879
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 29.43%
  • हिन्दू जनसंख्या – 9,55,372 (96.33%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 34,559 (3.48%)

Population Source – census2011.co.in

चित्रकूट के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Chitrakoot)

  • धार्मिक स्थल – धारकुंडी, कामदगिरी, गणेशबाग, भरत कूप, राजापुर, सीतापुर, सती अनुसूया
  • प्रसिद्ध स्थल – कालिंजर  किला ,गुप्त गोदावरी
  • उद्योग – लकड़ी के खिलौने निर्मित

Notes –

  • चित्रकूट एक प्राकृतिक स्थान है जो प्राकृतिक दृश्यों के साथ साथ अपने आध्यात्मिक महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है।
  • प्राचीन काल से चित्रकूट क्षेत्र ब्रह्मांडीय चेतना के लिए प्रेरणा का एक जीवंत केंद्र रहा है। हजारों भिक्षुओं, साधुओं और संतों ने यहाँ उच्च आध्यात्मिक स्थिति प्राप्त की है और अपनी तपस्या, साधना, योग, तपस्या और विभिन्न कठिन आध्यात्मिक प्रयासों के माध्यम से विश्व पर लाभदायक प्रभाव डाला है।
  • हिंदू आस्था के अनुसार, प्रयागराज (आधुनिक नाम- इलाहाबाद) को सभी तीर्थों का राजा माना गया है; किन्तु चित्रकूट को उससे भी ऊंचा स्थान प्रदान किया गया है।
  • ऐसी भी मान्यता है कि प्रयागराज प्रत्येक वर्ष पयस्वनी में स्नान करके अपने पापों को धोने के लिए आते हैं।
  • चित्रकूट का पहला ज्ञात उल्लेख वाल्मीकि रामायण में है, जो पहले सबसे पहले कवि द्वारा रचित सबसे पहला महाकाव्य माना जाता है।
  • उत्तर प्रदेश में 6 मई 1997 को बाँदा जनपद से काट कर छत्रपति शाहू जी महाराज नगर के नाम से नए जिले का सृजन किया गया। कुछ समय बाद, 4 सितंबर 1998 को जिले का नाम बदल कर चित्रकूट कर दिया गया।

 

Read Also :

Related Post ….

 

महोबा जनपद (Mahoba District)

महोबा जनपद का परिचय (Introduction of Mahoba District)

महोबा की स्थिति (Location of Mahoba)

  • मुख्यालय – महोबा 
  • पुराना नाम व उपनाम – महोत्सव नगर 
  • मंडल – चित्रकूट
  • स्थापना – 11 फरवरी, 1995
  • क्षेत्रफल – 2884 वर्ग किमी 
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – मध्यप्रदेश राज्य 
    • पश्चिम में झाँसी
    • उत्तर में – हमीरपुर
    • दक्षिण में – मध्यप्रदेश राज्य 
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-086, NH-076

महोबा की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Mahoba)

  • विधानसभा क्षेत्र – 5 (चरखारी, महोबा, कबरई, कुलपहाड़, खरेला )
  • लोकसभा सीट – 1 (महोबा)
  • तहसील – 3 (चरखारी, महोबा, कुलपहाड़)
  • विकासखंड (ब्लाक)   4 (कबरई, चरखारी, जैतपुर, पनवाड़ी)
  • कुल ग्राम 521
  • कुल ग्राम पंचायत 273
  • नगर पालिका परिषद –2 (चरखारी, महोबा )
  • नगर पंचायत – 3 (कबरई, खरेला, कुलपहाड)

महोबा की जनसंख्या (Population of Mahoba)

  • जनसंख्या – 8,75,958
    • पुरुष जनसंख्या – 4,66,358
    • महिला जनसंख्या – 4,09,600
  • शहरी जनसंख्या – 1,85,381 (21.16%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 6.90,577 (78.84%) 
  • साक्षरता दर – 65.27%
    • पुरुष साक्षरता – 75.83%
    • महिला साक्षरता – 53.22%
  • जनसंख्या घनत्व – 279
  • लिंगानुपात – 878
  • जनसंख्या वृद्धि दर –23.64% 
  • हिन्दू जनसंख्या – 8,15,142 (93.06%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 57,454 (6.56%)
  • इस्लाम जनसंख्या – 965 (0.11 %)

Population Source – census2011.co.in

महोबा के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Mahoba)

  • तीर्थ स्थल – जैन तीर्थंकर, चंडिका देवी, शिव तांडव
  • उद्योग – गौरा पत्थर, स्टोरेज बैटरी, रेडी-मेड गारमेंट्स, जूता और चमड़ा उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण
  • अभयारण्य – विजयासागर पक्षीविहार 

Notes –

  • महोबा बुंदेलखंड क्षेत्र में भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित एक शहर है।
  • महोबा का नाम महोत्सव नगर से आता है, अर्थात महान त्योहारों का शहर। बार्डिक परंपरा शहर के तीन अन्य नामों को संरक्षित करती है: केकेईपुर, पाटनपुर और रतनपुर।
  • यहां पर गोखार पहाड़ी पर पवित्र राम-कुंड और सीता-रसोई गुफा का अस्तित्व राम के दौरे के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण माना जाता है, जिन्होंने चित्रिकूट में 14 साल के निर्वासन में व्यापक रूप से इस पहाड़ी क्षेत्र का कष्ट निवारण किया।
  • जनश्रुति है कि चन्देलों के आदिपुरुष चंद्रवर्मा ने यहाँ महोत्सव किया था, जिससे इस स्थान का नाम महोत्सवपुर या उससे बिगड़ कर महोबा हुआ।
  • महोबा अपने पान (बेटेल पत्ती) के लिए भी प्रसिद्ध है।

Read Also :

Related Post ….

 

हमीरपुर जनपद (Hamirpur District)

हमीरपुर जनपद का परिचय (Introduction of Hamirpur District)

हमीरपुर की स्थिति (Location of Hamirpur)

  • मुख्यालय – हमीरपुर 
  • पुराना नाम व उपनाम – जोजक भक्ति 
  • मंडल –चित्रकूट धाम 
  • क्षेत्रफल – 4,021 वर्ग किमी 
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – बाँदा
    • पश्चिम में झाँसी, जालोन
    • उत्तर में – कानपूर नगर, फतेहपुर
    • दक्षिण में – महोबा, मध्यप्रदेश राज्य 
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-086, NH-076
  • नदियाँ – बेतवा, यमुना
  • परियोजनाएँ बेतवा नहर, रानी लक्ष्मीबाई नहर , धसान नहर, सपरार, अर्जुन बाँध नहर, मौदहा बाँध नहर, ललितपुर बाँध नहर

हमीरपुर की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Hamirpur)

  • विधानसभा क्षेत्र – 2 (हमीरपुर, राठ)
  • लोकसभा सीट – 1 (हमीरपुर)
  • तहसील – 4 (हमीरपुर, मौदहा, राठ, सरीला)
  • विकासखंड (ब्लाक)   7 (गोहाण्ड, कुरारा, मौदहा, मुस्करा, राठ, सरीला, सुमेरपुर)
  • कुल ग्राम – 617
  • कुल ग्राम पंचायत – 339 
  • नगर पालिका परिषद 3 (हमीरपुर, मौदहा, राठ)
  • नगर पंचायत 4 (कुरारा, सुमेरपुर, गोहांड, सरीला)

हमीरपुर की जनसंख्या (Population of Hamirpur)

  • जनसंख्या – 11,04,285
    • पुरुष जनसंख्या – 5,93,537 
    • महिला जनसंख्या – 5,10,748
  • शहरी जनसंख्या – 2,09,848 (19.00%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 8,94,437 (81.00%)
  • साक्षरता दर – 68.77%
    • पुरुष साक्षरता – 79.76% 
    • महिला साक्षरता – 55.95%
  • जनसंख्या घनत्व – 275
  • लिंगानुपात – 861
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 5.80%
  • हिन्दू जनसंख्या – 10,10,014 (91.46%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 91,269 (8.26%)
  • इस्लाम जनसंख्या – 814 (0.07%)

Population Source – census2011.co.in

हमीरपुर के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Hamirpur)

  • धार्मिक स्थल – मेहर, चौरा देवी, संगमाहेश्वर धाम मंदिर
  • प्रसिद्ध स्थल – कल्प वृक्ष 
  • उद्योग जूता एवं चमड़ा, रेडीमेड गारमेंट्स, संभार तंत्र, धातु, स्टील
  • अभयारण्य – विजयसागर पक्षी विहार 

Notes –

  • हमीरपुर का इतिहास कटोच वंश के साथ जुड़ा हुआ है जिनका प्राचीन काल में रावी और सतलुज नदियों के बीच के क्षेत्र पर शासन था।
  • “पुराणों” और पाणिनी की “अष्टाध्यई” के अनुसार महाभारत काल के दौरान, हमीरपुर पुराने जालंधर-त्रिगर्त साम्राज्य का एक हिस्सा था। पाणिनी ने इस राज्य के लोगों को महान योद्धाओं और सेनानियों के रूप में संदर्भित किया।
  • राजा हमीर चंद ने हमीरपुर में किले का निर्माण किया और उन्हीं के नाम पर वर्तमान शहर का नाम हमीरपुर पड़ा । 
  • राजा संसार चंद – द्वितीय का समय हमीरपुर के लिए स्वर्णिम काल रहा। उन्होंने ‘सुजानपुर टिहरा’ को अपनी राजधानी बनाया और इस जगह पर महलों और मंदिरों का निर्माण करवाया। 
  • हमीरपुर जिला उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट धाम मण्डल का एक हिस्सा है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार यह महोबा और चित्रकूट के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे कम जनसंख्या वाला है जिला है।

Read Also :

Related Post ….

 

error: Content is protected !!