• हमीरपुर का इतिहास कटोच वंश के साथ जुड़ा हुआ है जिनका प्राचीन काल में रावी और सतलुज नदियों के बीच के क्षेत्र पर शासन था।
  • “पुराणों” और पाणिनी की “अष्टाध्यई” के अनुसार महाभारत काल के दौरान, हमीरपुर पुराने जालंधर-त्रिगर्त साम्राज्य का एक हिस्सा था। पाणिनी ने इस राज्य के लोगों को महान योद्धाओं और सेनानियों के रूप में संदर्भित किया।
  • राजा हमीर चंद ने हमीरपुर में किले का निर्माण किया और उन्हीं के नाम पर वर्तमान शहर का नाम हमीरपुर पड़ा । 
  • राजा संसार चंद – द्वितीय का समय हमीरपुर के लिए स्वर्णिम काल रहा। उन्होंने ‘सुजानपुर टिहरा’ को अपनी राजधानी बनाया और इस जगह पर महलों और मंदिरों का निर्माण करवाया। 
  • हमीरपुर जिला उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट धाम मण्डल का एक हिस्सा है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार यह महोबा और चित्रकूट के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे कम जनसंख्या वाला है जिला है।
Read Also ...  अम्बेडकर नगर जनपद (Ambedkar Nagar District)