UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

81. यहाँ पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न है।
भिन्न का चयन करें।

कान, टांग, हृदय, वृक्क, हाथ
(A) टांग
(B) कान
(C) हृदय
(D) हाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. एक सामाजिक कार्य के लिए 100 छात्रों की कक्षा में से 50 ने पेड़ लगाने के लिए जाना पसंद किया और 70 ने स्वच्छता अभियान में जाने की इच्छा जताई। 10 छात्रों को इनमें से कुछ भी पसंद नहीं आया। दोनों सामाजिक कार्यों को कितने छात्रों ने पसंद किया?
(A) 12
(B) 25
(C) 30
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. उस घन (क्यूब) का चयन करें जो निम्नलिखित शीट को रेखाओं के अनुदिश मोड़कर (फोल्ड) करके नहीं बनाया जा सकता है।
UPSSSC Junior Assistant 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. एक व्यक्ति केली स्ट्रीट पर खड़ा है और उसके बाईं ओर शॉपिंग मॉल है। उसकी स्थिति के सन्दर्भ में स्थान ‘J’ कहां है?
UPSSSC Junior Assistant 2020 Answer Key
(A) सामने
(B) पीछे
(C) उसके बायीं ओर
(D) उसके दायीं ओर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. टाउन रोड और मून ड्राइव के चौराहे पर एक व्यक्ति खड़ा है। वह मून ड्राइव पर उत्तर की ओर ड्राइव करता है, दूसरी सड़क के आने पर बाईं ओर जाता है, और फिर उसपर आनेवाली पहली सड़क पर बाईं ओर जाता है। फिर वह उसपर आनेवाली दूसरी सड़क पर पूर्व की ओर ड्राइव करता है और पहली सड़क पर दाहिने मुड़ जाता है, फिर पहले आनेवाली सड़क पर पश्चिम की ओर ड्राइव करता है और अंत में पहले आनेवाले चौराहे पर रुकता है। कौन सा स्थान उसकी नई स्थिति के सबसे निकट है?
UPSSSC Junior Assistant 2020 Answer Key
(A) पार्क
(B) खेल का मैदान
(C) पुलिस स्टेशन
(D) प्राइमरी स्कूल

Show Answer/Hide

Answer – (*)

86. उस घन (क्यूब) का चयन करें जो निम्नलिखित शीट को रेखाओं के अनुदिश फोल्ड करके नहीं बनाया जा सकता है।
UPSSSC Junior Assistant 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. उस विकल्प का चयन करें जो पहले पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से चौथा पद दूसरे पद से सम्बंधित है।
वृत्त : ? : : गोला : घन
(A) किनारा
(B) त्रिज्या
(C) रिंग
(D) वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. एक निश्चित कूट भाषा में, MILLION को IMLLOIN के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में HILTON को कैसे लिखा जाएगा?
(A) IHLOTN
(B) IHTLNO
(C) HILNOT

(D) HILONT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. एक निश्चित कूट भाषा में, CLOCK को KCOLC के रूप में लिखा गया है। जब RAMESHA को उसी निश्चित कूट भाषा में लिखा जाए तो नए शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्रमशः क्या होंगे?
(A) R,A
(B) A,R
(C) M,S
(D) A,M

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘A’ को ‘2’ के रूप में कोडित किया जाता है, ‘B’ को ‘4’ और ‘C’ को ‘6’ के रूप में कोडित किया जाता है। निम्नलिखित में से किस शब्द को उसी कूट भाषा में ‘1210108’ के रूप में कोडित किया जाएगा?
(A) FEED
(B) DEER
(C) DEEP
(D) DOOR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SECTION – 3 | GENERAL KNOWLEDGE | 40 QUESTIONS

91. उत्तर प्रदेश राज्य में ______ विशेष आर्थिक क्षेत्र विद्यमान हैं।
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. उत्तर प्रदेश में में, ______ ‘कृषि कुंभ 2018 का आयोजन किया गया था।
(A) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(B) बरेली
(C) लखनऊ
(D) गोरखपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. उत्तर प्रदेश में ______ के प्रचार हेतु कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई थी।
(A) लड़कियों के लिए रोज़गारी के अवसर
(B) लड़कियों के लिए डिजिटल साक्षरता
(C) लड़कियों के लिए खेल में भागीदारी के अवसर
(D) लड़कियों के लिए स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मानक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. उत्तर प्रदेश में ______ हेतु शबरी संकल्प अभियान की शुरुआत की गई थी।
(A) गरीबी दूर करने
(B) कुपोषण दूर करने
(C) बेरोजगारी दूर करने
(D) निरक्षरता दूर करने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. ‘किशोरी बालिका योजना’, वर्ष में ______ दिनों के लिए विद्यालय में उपस्थित न होने पर लड़कियों को संतुलित आहार प्रदान करने की पेशकश करती है।
(A) 125
(B) 150
(C) 275
(D) 300

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kissan) के तहत लाभ प्राप्त करने के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य को ______ स्थान प्राप्त है।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

97. ____ उत्तर प्रदेश राज्य की पारंपरिक अर्द्ध ऐतिहासिक कहानियों एवं गाथागीत का नृत्य-नाटक है।
(A) घूमर
(B) कालबेलिया
(C) स्वांग
(D) पुलिकलि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. ‘हरदौल कथा’, विशेष रूप से ______  के लोकगीत हैं जो कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में फैले हुए हैं।
(A) मिर्जापुर
(B) बुंदेलखंड
(C) अवध
(D) ब्रज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. ______ उत्तर प्रदेश एवं बिहार का बारिश के मौसम का एक लोकप्रिय मनोरंजन है।
(A) झूला
(B) विरहा
(C) स्वांग
(D) रसिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. 2017-18 के अनुसार, दालों के वैश्विक उत्पादन में भारत का ______ स्थान है।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!