UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

81. ‘इलैप्स कोरलीनस ______ से बनाता है।
(A) भेड़ के प्लीहा
(B) गाय के डिम्बग्रन्थि अर्क (ओवेरियन एक्सट्रेक्ट)
(C) कौरल स्रेक
(D) ईल सीरम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. अचीरेधस अस्पेरा का संक्षिप्त रूप ______ होता है।
(A) Ach.as.
(B) Ac.asp.
(C) Achy.asp
(D) Achyr.asp

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. अल्स्टोनिया स्कॉलरिस का सही ससंक्षिप्त रूप क्या है?
(A) Alst.sc.
(B) Al.sc.
(C) Alt.sch.
(D) Alst.Scho.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. कैल्केरिया ओवा टैस्टा को ______ भी कहा जाता है।
(A) Ca.ov.te
(B) Cantharis
(C) Cal.o.l
(D) Ova.t.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. कोरारी का सही संक्षिप्त रूप चुनें।
(A) Cu.
(B) Curare
(C) Cur.
(D) Cur.cu.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. काल्मिया लैटीफोलिया का सही संक्षिप्त रूप ____ होता है।
(A) Ric.comm.
(B) Kalm.lat.
(C) Kal.lati.
(D) K.lat.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. नेट्रम आर्सेनिकम का संक्षिप्त रूप ______ होता है।
(A) Na.ars.
(B) N.n.
(C) Nat.ars.
(D) Natr.ars.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. इनमें से कौन बायौला ट्राइकालर का संक्षिप्त
(A) Violat
(B) V.t.
(C) Vio.tri.
(D) Vio.tr.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ऑलियम एनिमेल का संक्षिप्त रूम ______ होता है।
(A) Ole.Anim.
(B) Ol.anim.
(C) Oleum.in
(D) Ol.an.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. इनमें से कौन यूपाटोरियम एरोमैटिकम का सही संक्षिप्त रूप है?
(A) Eu.ar.
(B) Eup.ar.
(C) Eup.arom.
(D) Eup.aro.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. औषधयोजी अल्कोहल में अल्कोहल का कुल ______ प्रतिशत होता है।
(A) 88%v/v
(B) 98%v/v
(C) 100%v/v
(D) 60%v/v

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. दवा तैयार करने के लिए किस श्रेणी में पानी का उपयोग किया जाता है?
(A) श्रेणी – VI
(B) श्रेणी – VII
(C) श्रेणी – VIII
(D) श्रेणी – V

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. इनमें से किस उपकरण का उपयोग दवा के पदार्थों में नमी को पूरी तरह से हटाने के लिए किया जाता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) पर्कोलेटर
(C) डेसीकेटर
(D) रोटाइवेगोरेटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. उर्ध्वपातका (सबलिनेशन) किसी पदार्थ को सीधे ठोस से गैसीय चरण में बदलने का गुण है। इनमें से कौन-सा विकल्प इस घटना को दर्शाता है ?
(A) आर्जेन्टम नाइट्रिकग
(B) कपूर
(C) फेरम मेट
(D) सिलिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. एक कर्ष ______ ग्राम के बराबर है।
(A) 130
(B) 13
(C) 12
(D) 120

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. GLP का पूर्ण रूप _____ होता है।
(A) गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज (Good Laboratory Practices)
(B) गुड लेबोरेटरी पीरियड्स (Good Laboratory Periods)
(C) गुड लेबर प्रैक्टिरोण (Good Lubour Practices)
(D) गुड लेबल प्रविष्टकोज (Good Lahel Practices)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. कैलेमाइन लोशन आई.पी. (I.P) की संरचना ______ है
(A) फेरिक ऑक्साइड के साथ जिंक ऑक्साइड
(B) सामान्य जिंक कार्बोनेट
(C) जिंक ऑक्साइड के साथ कैल्शियम ऑक्साइड
(D) फेरिक ऑक्साइड के साथ जिंक कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. एक बड़े चम्मच (टेबलस्पून) की मात्रा ____ml के बराबर है।
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. होम्योपैथी में दवा को ‘गुणकारी’ कैसे रखा जाता है?
(A) ठंडे स्थान पर संग्रहित करके
(8) अल्कोहल मिलाकर
(C) जोर-जोर से हिलाकर
(D) दो दवाओं को एक साथ मिलाकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. 5 वर्ष से कम उमा के बच्चों में कुपोषण का मुख्य कारण ______ है
(A) शरीर में जल की कमी (डीहाइड्रेशन)
(B) पुराना दस्त
(C) श्वासप्रणाली में संक्रमण
(D) देर से दूध का छुड़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!