81. ‘इलैप्स कोरलीनस ______ से बनाता है।
(A) भेड़ के प्लीहा
(B) गाय के डिम्बग्रन्थि अर्क (ओवेरियन एक्सट्रेक्ट)
(C) कौरल स्रेक
(D) ईल सीरम
Show Answer/Hide
82. अचीरेधस अस्पेरा का संक्षिप्त रूप ______ होता है।
(A) Ach.as.
(B) Ac.asp.
(C) Achy.asp
(D) Achyr.asp
Show Answer/Hide
83. अल्स्टोनिया स्कॉलरिस का सही ससंक्षिप्त रूप क्या है?
(A) Alst.sc.
(B) Al.sc.
(C) Alt.sch.
(D) Alst.Scho.
Show Answer/Hide
84. कैल्केरिया ओवा टैस्टा को ______ भी कहा जाता है।
(A) Ca.ov.te
(B) Cantharis
(C) Cal.o.l
(D) Ova.t.
Show Answer/Hide
85. कोरारी का सही संक्षिप्त रूप चुनें।
(A) Cu.
(B) Curare
(C) Cur.
(D) Cur.cu.
Show Answer/Hide
86. काल्मिया लैटीफोलिया का सही संक्षिप्त रूप ____ होता है।
(A) Ric.comm.
(B) Kalm.lat.
(C) Kal.lati.
(D) K.lat.
Show Answer/Hide
87. नेट्रम आर्सेनिकम का संक्षिप्त रूप ______ होता है।
(A) Na.ars.
(B) N.n.
(C) Nat.ars.
(D) Natr.ars.
Show Answer/Hide
88. इनमें से कौन बायौला ट्राइकालर का संक्षिप्त
(A) Violat
(B) V.t.
(C) Vio.tri.
(D) Vio.tr.
Show Answer/Hide
89. ऑलियम एनिमेल का संक्षिप्त रूम ______ होता है।
(A) Ole.Anim.
(B) Ol.anim.
(C) Oleum.in
(D) Ol.an.
Show Answer/Hide
90. इनमें से कौन यूपाटोरियम एरोमैटिकम का सही संक्षिप्त रूप है?
(A) Eu.ar.
(B) Eup.ar.
(C) Eup.arom.
(D) Eup.aro.
Show Answer/Hide
91. औषधयोजी अल्कोहल में अल्कोहल का कुल ______ प्रतिशत होता है।
(A) 88%v/v
(B) 98%v/v
(C) 100%v/v
(D) 60%v/v
Show Answer/Hide
92. दवा तैयार करने के लिए किस श्रेणी में पानी का उपयोग किया जाता है?
(A) श्रेणी – VI
(B) श्रेणी – VII
(C) श्रेणी – VIII
(D) श्रेणी – V
Show Answer/Hide
93. इनमें से किस उपकरण का उपयोग दवा के पदार्थों में नमी को पूरी तरह से हटाने के लिए किया जाता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) पर्कोलेटर
(C) डेसीकेटर
(D) रोटाइवेगोरेटर
Show Answer/Hide
94. उर्ध्वपातका (सबलिनेशन) किसी पदार्थ को सीधे ठोस से गैसीय चरण में बदलने का गुण है। इनमें से कौन-सा विकल्प इस घटना को दर्शाता है ?
(A) आर्जेन्टम नाइट्रिकग
(B) कपूर
(C) फेरम मेट
(D) सिलिका
Show Answer/Hide
95. एक कर्ष ______ ग्राम के बराबर है।
(A) 130
(B) 13
(C) 12
(D) 120
Show Answer/Hide
96. GLP का पूर्ण रूप _____ होता है।
(A) गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज (Good Laboratory Practices)
(B) गुड लेबोरेटरी पीरियड्स (Good Laboratory Periods)
(C) गुड लेबर प्रैक्टिरोण (Good Lubour Practices)
(D) गुड लेबल प्रविष्टकोज (Good Lahel Practices)
Show Answer/Hide
97. कैलेमाइन लोशन आई.पी. (I.P) की संरचना ______ है
(A) फेरिक ऑक्साइड के साथ जिंक ऑक्साइड
(B) सामान्य जिंक कार्बोनेट
(C) जिंक ऑक्साइड के साथ कैल्शियम ऑक्साइड
(D) फेरिक ऑक्साइड के साथ जिंक कार्बोनेट
Show Answer/Hide
98. एक बड़े चम्मच (टेबलस्पून) की मात्रा ____ml के बराबर है।
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Show Answer/Hide
99. होम्योपैथी में दवा को ‘गुणकारी’ कैसे रखा जाता है?
(A) ठंडे स्थान पर संग्रहित करके
(8) अल्कोहल मिलाकर
(C) जोर-जोर से हिलाकर
(D) दो दवाओं को एक साथ मिलाकर
Show Answer/Hide
100. 5 वर्ष से कम उमा के बच्चों में कुपोषण का मुख्य कारण ______ है
(A) शरीर में जल की कमी (डीहाइड्रेशन)
(B) पुराना दस्त
(C) श्वासप्रणाली में संक्रमण
(D) देर से दूध का छुड़ाना
Show Answer/Hide
See more questions
See more questions