101. टीबी (TB) मुख्य रूप से ______ फैलता है।
(A) अपरापार सक्रमण
(B) श्वसन अंग
(C) त्वचा से त्वचा के संपर्क
(D) एडिस एजिप्टी मच्छर
Show Answer/Hide
102. समुदाय-अधिग्रहित निमोनिया में आमतौर पर शामिल रोगजनक इनमें की कौन है?
(A) ग्राम-पॉजिटिव बेसिली
(B) ग्राम-नगोटिव बैसिली
(C) कुकुरमुत्ता
(D) विषाणु
Show Answer/Hide
103. डेंगू रक्तस्रावी बुखार के लिए इनमें से कौन सही है?
(A) डब्ल्यू.बी.सी. (WBO) घटता है।
(B) आर.बी.सी. (RBC) घटता है।
(C) प्लेटलेट्स बढ़ते ।
(D) प्लेटलेट्स घटते हैं।
Show Answer/Hide
104. चिकनगुनिया का रोग कारक इनमें से कौन है?
(A) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) वायरस
(C) प्रोटोजोआ
(D) कुकुरमुत्ता
Show Answer/Hide
105. उस रोग को क्या कहते है जो हमेशा किसी समुदाय में मौजूद नहीं होता है, जो दिखता है, जिसके मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है और फिर कमी होती है या यहां तक कि दिखाई देना भी बंद हो जाता है?
(A) महामारी (एपिडेमिक)
(B) सर्वव्यापी महामारी (नजेमिक)
(C) स्मधानिक (एडेमिक)
(D) विकीर्ण (स्पोरेजिक)
Show Answer/Hide
106. रुग्णता के आंकडे अक्सर इसमें से किसमें सहायक होते हैं।
(A) बिना किसी महत्वपूर्ण कारण के मृत्यु की संख्या को निर्धारित करने में
(B) सर्जरी के दौरान मृत्यु की संख्या का निर्धारण करने में
(C) मृत्यु दर के व्यक्तिगत रुझानों के कारणों का निर्धारण करने में
(D) सर्जरी के बाद जीवित रहने की दर का निर्धारण करने में
Show Answer/Hide
107. आयोडीन की कमी आमतौर पर ______ रहने वाले लोगों में होती है।
(A) समुद्र किनारे के क्षेत्रों
(B) पहाड़ी क्षेत्रों
(C) अधिक आबादी वाले शहरों
(D) द्वीप
Show Answer/Hide
108. महामारी विज्ञान त्रय के घटक क्या-क्या है?
(A) पोषक, कारक, पर्यावरण
(B) पर्यावरण, पोषक, रोगजनका
(C) चिकित्सा पेशेवर, पोषका रोगजनक
(D) पोषक, पर्यावरण, मृत्यु
Show Answer/Hide
109. शहद और घी को एक साथ खाने के बाद इनमें से कौन सी स्थिति होता है।
(A) गुण विरुद्ध
(B) संयोग विरुद्ध
(C) मधरा विरुद्ध
(D) वीर्य विरुद्ध
Show Answer/Hide
110. इनमें से कौन एक आनुवंशिक रोग है?
(A) आंत्र ज्वर
(B) पोलियों
(C) रंग दृष्टिहीनता
(D) निमोनिया
Show Answer/Hide
111. हिंगुलम साधारण रस का 7वाँ खनिज गासायनिक रूप से ______ है
(A) मरक्यूरी का पीला सल्फाइड
(B) जिंक सल्फाइड
(C) मैगनीज सल्फाइड
(D) मरक्यूरी का लाल सल्फाइड
Show Answer/Hide
112. मानवों में सामान्य श्वास दर कितनी होती है?
(A) 65 से 72 प्रति मिनट
(B) 35 से 40 प्रति मिनट
(C) 25 से 30 प्रति मिनट
(D) 12 से 20 प्रति मिनट
Show Answer/Hide
113. नौसादर को ______ भी कहा जाता है।
(A) नरुमारा
(B) कित्तकशारा
(C) नवासारा
(D) नरासारा
Show Answer/Hide
114. वसा को ______ एंजाइम द्वारा पचाया जाता है।
(A) एमिलेस
(B) पेप्सिन
(C) प्रोटीज
(D) लाइपेज
Show Answer/Hide
115. जन्मजात रोग एक ऐसा रोग है जो ______ है
(A) जन्म के बाद विकसित होता है।
(B) संपर्क से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता
(C) पूरे जीवन काल के दौरान उपस्थित रहता
(D) जन्म के समय मौजूद रहता है।
Show Answer/Hide
116. डिप्थीरिया ______ से होता है
(A) प्रोटोजोआ
(B) कुकुरमुत्ता
(C) वायरस
(D) जीवाणु (बैक्टीरिया)
Show Answer/Hide
117. हीमोफिलिया एक ______ रोग है।
(A) प्रोटोजोअल
(B) जल-जनित
(C) आनुवांशिक
(D) वायु-जनित
Show Answer/Hide
118. इनमें से कौन विकिरण के उच्च जोखिम का एक परिणाम है?
(A) नाखून का सड़ना
(B) श्वेत रक्त कोशिकाओं की क्षति
(C) अस्थियों की कमजोरी
(D) बालों का पकना या सफेद होना
Show Answer/Hide
119. फार्मेसी का इनमें से कौन सा भाग खुराक की पुनरावृत्ति से संबंधित है?
(A) फार्माकोमैक्सी
(B) फार्माकोलॉजी
(C) फार्माकोनोमी
(D) फार्माकोपोलेबसी
Show Answer/Hide
120. विटालि-मोरिन टेस्ट से किस प्रकार के अल्कलॉइड की पहचान की जाती है।
(A) ट्रोपेन
(B) प्यूरीन
(C) इंडोल
(D) आइसोक्यूनौलिन
Show Answer/Hide
See more questions
See more questions