UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

101. ______ क्रांति से भारत, विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया है।
(A) हरित
(B) श्वेत
(C) लाल
(D) नीली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. वर्ष 2019 में, चाय की किस कंपनी ने भारत में अभी तक सबसे महंगी चाय की पेशकश की है?
(A) टाटा टी
(B) टीबॉक्स
(C) सोसाइटी टी
(D) डन्कन्स टी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. जुलाई 2019 में निम्नलिखित में से किसे यूनाइटेड किंग्डम का प्रधान मंत्री चुना गया है?
(A) जेरेमी हंट

(B) एरि शैप्रियो
(C) बोरिस जॉन्सन
(D) थेरेसा मे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. निम्नलिखित में से कौन ‘टूर डी फ्रांस’ 2019 का विजेता है?
(A) जेरेंट थॉमस
(B) क्रिस फ्रूम
(C) स्टीवन क्रुइस्विक
(D) ईगन बरनेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. किस राष्ट्र ने 2019 विश्व जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं (वर्ल्ड एकैटिक चैम्पियनशिप) का आयोजन किया था?
(A) चीन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. 2019 के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत में किस शहर की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को कितने घटकों में विभाजित किया गया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. जन्म और मृत्यु के पंजीकरण का अधिनियम, वर्ष ______ में लागू किया गया था।
(A) 1964
(B) 1969
(C) 1972
(D) 1981

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. कराधान कानून संशोधन अधिनियम, 2017 ने ______ से स्वच्छ ऊर्जा उपकर को प्रतिस्थापित किया है।
(A) स्वच्छ हवा उपकर
(B) पर्यावरणीय उपकर
(C) जीएसटी (GST) प्रतिपूर्ति उपकर
(D) स्थिरता प्रतिपूर्ति उपकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. 2019 के अनुसार, भारत के किस राज्य की शहरी जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. भारत में किस राज्य ने सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत की थी?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. संविधान के ______ संशोधन के ज़रिए भारत में आर्थिक आरक्षण’ पारित किया गया है।
(A) 101
(B) 102
(C) 103
(D) 104

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. किस वर्ष में संविधान का संशोधन सर्वप्रथम किया गया था?
(A) 1947
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1957

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. निम्नलिखित में से कौन ग्राम पंचायत की सर्वप्रथम महिला सरपंच हैं?
(A) शहनाज़ खान
(B) सुषमा भदु
(C) छवि राजावत
(D) आरती देवी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. ______ भारत का सर्वप्रथम डिजिटल पंचायत वार्ड है।
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, पश्चिमी घाट का सर्वोच्य शिखर है?
(A) अनाइमुडी
(B) मीसपुलिमाला
(C) मसिनागुड़ी
(D) वागमोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1117. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, लघुतर हिमालय में पर्वत की सबसे लंबी पर्वतमाला है?
(A) धौलाधार पर्वतमाला
(B) महाभारत पर्वतमाला
(C) पीर पंजाल पर्वतमाला
(D) शिवालिक पर्वतमाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. ______ , यूरेशियाई प्लेट एवं भारतीय प्लेट के टकराव पर, सिकुड़न के परिणामस्वरूप निर्मित लंबवत घाटियां हैं।
(A) रिड्जस
(B) रेंजस
(C) क्रेटर
(D) डन्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. ______, प्राचीन विशाल एकीकृत महाद्वीप (सुपर कॉन्टीनेंट) पैंजिया का दक्षिणी भाग है जिसके उत्तरी भाग में अंगारा भूमि स्थित है।
(A) यूरेशियाई प्लेट
(B) टेथिस सागर
(C) भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट
(D) गोंडवाना भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. प्रायद्वीपीय पहाड़ी मैदान (पठार) की एक अनोखी विशेषता, काली मिट्टी का क्षेत्र है, जिसे ______ कहते हैं।
(A) छोटानागपुर पठार
(B) दक्कन ट्रैप
(C) सिंगुर पठार
(D) रोहतास पठार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!