UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

121. चिलिका झील, ओडिशा राज्य में स्थित भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, ______ के दक्षिणी ओर स्थित है।
(A) बैतरणी डेल्टा
(B) ब्राह्मणी डेल्टा
(C) बुधबलंगा डेल्टा
(D) महानदी डेल्टा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेन्टिंक ने सति प्रथा को समाप्त करने हेतु वर्ष ______ में कानून पारित किया था।
(A) 1819
(B) 1825
(C) 1829
(D) 1832

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. वर्ष ______ में, गुरु गोबिंद सिंह ने बैसाखी दिवस को आनंदपुर साहिब में सिखों की सामान्य बैठक बुलाई थी तथा खालसा (अथवा पवित्र) की नींव रखी थी।
(A) 1679
(B) 1684
(C) 1691
(D) 1702

Show Answer/Hide

Answer – (*)

124. एलेन ऑक्टेवियन ह्यूम, एक सेवानिवृत्त अंग्रेजी ICS अधिकारी ने वर्ष ______ में भारतीय राष्ट्रीय संघ का गठन किया था।
(A) 1862
(B) 1876
(C) 1884
(D) 1891

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. गुरुमुखी कागज, स्वदेश सेवक के नाम से प्रचलित था, जिसमें सामाजिक सुधार का समर्थन किया जाता था और साथ ही भारतीय सैनिकों से अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने की मांग की गई थी. को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बैंकूवर से ______ प्रकाशित किया जाता था।
(A) जीडी कुमार
(B) तारक नाथ दास
(C) लाला हरदयाल
(D) अजित सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. सुभाष चंद्र बोस, वर्ष ______ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे।
(A) 1932
(B) 1938
(C) 1941
(D) 1943

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. वर्ष ______ में ईस्ट इंडिया कंपनी के जहाजों ने सूरत के पास स्थित स्वाली एस्चुअरी में पुर्तगालियों को पराजित किया था।
(A) 1609
(B) 1610
(C) 1612
(D) 1618

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. उत्तर प्रदेश में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचेम यूपी) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1991
(B) 1994
(C) 1999
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला-एक उत्पाद’ योजना का लक्ष्य, उत्तर प्रदेश में ______ को प्रोत्साहित करना है।
(A) कृषि नवाचार
(B) डिजिटल वैलट
(C) स्वदेशी और विशेष उत्पाद
(D) कंप्यूटर का ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में ‘यूपी खादी’ नामक ब्रांड के तहत राज्य में निर्मित खादी वस्त्र के संवर्धन हेतु ______ के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया
(A) वालमार्ट
(B) रिलायंस
(C) पतंजली
(D) अमेजॉन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!