UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘पहाड़’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अचल
(B) अचला
(C) गिरि
(D) अद्रि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) जलद
(B) तोयज
(C) घन
(D) अभ्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) नीरज
(B) उत्पल
(C) अरविन्द
(D) वारिद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दिनकर
(B) दिवाकर
(C) हिमकर
(D) प्रभाकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘बिजली’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) तड़ित
(B) चंचला
(C) सौदामिनी
(D) चंचरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘हवा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अनल
(B) अनिल
(C) पवन
(D) समीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अक्षि
(B) नयन
(C) दृग
(D) दृगम्बु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) चैत
(B) ज्येष्ठ
(C) आषाढ़
(D) फाल्गुन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) नरक
(B) स्वर्ग
(C) खग
(D) पुहुमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) पुष्प
(B) पुहुप
(C) सुमन
(D) प्रसून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) नेह
(B) नग्न
(C) क्षमा
(D) नख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
(A) धरती
(B) दीपावली
(C) नेवला
(D) नाच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. जो मुश्किल से प्राप्त हो, उसे कहते हैं:
(A) अलभ्य
(B) सुलभ
(C) दुर्लभ
(D) अलंघ्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. अवसर के अनुरूप बदल जानेवाले को कहते हैं:
(A) यथास्थितिवादी
(B) आदर्शवादी
(C) भाववादी
(D) अवसरवादी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. भूमि के अन्दर की जानकारी रखनेवाले को कहा जाता है:
(A) भूगर्भवेत्ता
(B) पुरातत्ववेत्ता
(C) नृतत्वशास्नी
(D) भूकम्पवेत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. इनमें से कौन-सा शब्द ‘अरुण’ का समानार्थी नहीं है?
(A) सूर्य
(B) सूर्य का सारथी
(C) कुमकुम
(D) बिम्बा फल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. इनमें से कौन-सा शब्द उच्च का समानार्थी नहीं है?
(A) टीला

(B) श्रेष्ठ
(C) बड़ा
(D) उठा हुआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. इनमें से कौन-सा शब्द कनक’ का समानार्थी नहीं है?
(A) सोना
(B) मक्का
(C) धतूरा
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. क्रिया के अलावा संज्ञा के लिंग के अनुसार किन शब्दों के रूप परिवर्तित होते हैं?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) कारक
(D) विकृत अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. ‘कौवा’ के स्त्रीलिंग के निर्धारण के लिए क्या किया जाता है?
(A) कौवा के अंत में ‘ई’ लगाते हैं।
(B) कौवा के अंत में ‘आनी’ लगाते हैं।
(C) कौवा के पहले स्त्री’ लगाते हैं।
(D) कौवा के पहले ‘मादा’ लगाते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!