UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Evening Shift (Answer Key)

21. ‘उल्लंघन’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) उत + लंघन
(B) उत् + लंघन
(C) उल + लंघन
(D) उ + लंघन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) बाल पक जाने से कोई अनुभवी नहीं हो जाता।
(B) बाल पक जाने से लोग अनुभवी हो जाता है।
(C) बाल पक जाने से ही लोग अनुभवी होता है।
(D) बाल पक जाने से लोगों का अनुभव बढ़ते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) कृपया करके खुले पैसे दें।
(B) कृपया खुले पैसे देने की कृपा करें।
(C) कृपया खुले पैसे दें।
(D) कृपया करके खुले पैसे देने की कृपा करें।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) चिड़िया ने दनादन पाँच दाना चुग गई।
(B) चिड़िया दनादन पाँचों दाने चुग गई।
(C) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग लिए।
(D) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) भारत में चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(B) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च की है।
(C) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(D) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किया है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(B) बत्तखों के झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(C) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैर रहे थे।
(D) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैरते थे।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) नदियों के पानियों से सिंचाई की जाती है।
(B) नदियों के पानियों से सिंचाइयाँ की जाती हैं।
(C) नदियों के पानी से सिंचाइयाँ की जाती हैं।
(D) नदियों के पानी से सिंचाई की जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. “आदमी बनना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है:
(A) किसी अन्य जीव का आदमी में परिवर्तित होना
(B) आदमी जैसा दिखना
(C) अच्छा व्यवहार सीखना
(D) कृत्रिम ढंग से आदमी का प्रतिरूप बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ‘आँख खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है:
(A) ज्ञान होना
(B) भ्रम में पड़ना
(C) आँख किरकिराना
(D) लज्जा दूर होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ‘नेकी कर दरिया में डाल’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है: 
(A) मदद करके मदद की उम्मीद करना
(B) उपकार करके उपकार की बात को भूल जाना
(C) घृणा के बदले प्रेम करना
(D) कष्ट सहकर परोपकार करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ‘चिराग तले अँधेरा लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) अपने आसपास की परवाह न करना
(B) जहाँ ज़रूरी हो वहीं उजाला करना
(C) दूसरे लोगों का ध्यान रखना
(D) निकट के दोष को न देख पाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. ‘आसमान से गिरा खजूर पर अटका लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) बाधा-मुक्त होना
(B) एक नई मुसीबत में पड़ना
(C) मुसीबत ही मुसीबत
(D) मुसीबत में किसी का सहारा मिलना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. “किनारे लगना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है:
(A) किसी कार्य का समाप्त होना।
(B) डूबने से बचना
(C) लहरों द्वारा किसी वस्तु को किनारे फेंकना
(D) नदी पार करने में असफल होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. ‘उथला’ शब्द का विलोम है:
(A) गहरा
(B) छिछला
(C) समतल
(D) उभार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. ‘स्वर्ग’ शब्द का विलोम है
(A) बैकुंठ
(B) देवलोक
(C) नरक
(D) परमधाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘राग’ शब्द का विलोम है:
(A) अनुराग
(B) विराग
(C) आसक्ति
(D) अनुरक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘सूक्ष्म’ शब्द का विलोम है:
(A) स्थूल
(B) बारीक
(C) क्षीण
(D) पतला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. ‘स्वाधीन’ शब्द का विलोम है:
(A) स्वतंत्र

(B) स्वच्छंद
(C) पराधीन
(D) निरंकुश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘सन्मार्ग’ शब्द का विलोम है:
(A) सहज मार्ग
(B) सुमार्ग
(C) अमार्ग
(D) कुमार्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. ‘घृणाशब्द’ का विलोम है:
(A) प्रेम
(B) नफरत
(C) प्रताड़ना
(D) हिंसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!