उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
Uttar Pradesh Subordinate Commission (UPSSSC) Conduct The UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam on 04 January, 2020. This Exam Paper Available Here with Answer Key.
Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 04 January, 2020 (Evening Shift 03.00 PM to 04.30 PM)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 130
Test Book Series :— BB
UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2020 Evening Shift (With Answer Key)
Paper – 2
SECTION – 1 | HINDI KNOWLEDGE & WRITING ABILITY | 60 QUESTIONS
1. ‘मंत्री’ शब्द का लिंग क्या है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग
Click To Show Answer/Hide
2. अपवाद को छोड़कर वर्णमाला के अक्षरों के नाम किस लिंग में होते हैं?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग
Click To Show Answer/Hide
3. इनमें से कौन सा पुल्लिंग शब्द स्त्रीलिंग शब्द में प्रत्यय लगाने से बना है?
(A) मर्दाना
(B) बुढ़ापा
(C) भेड़ा
(D) विधुर
Click To Show Answer/Hide
4. हिन्दी में कितने वचन होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Click To Show Answer/Hide
5. “मैं चलती थी।” में ‘मैं’ का बहुवचन क्या होगा?
(A) हम
(B) तुम
(C) वे
(D) सब
Click To Show Answer/Hide
6. ईकारांत संज्ञा शब्द को बहुवचन बनाते समय क्या किया जाता है?
(A) अंतिम स्वर के बाद ‘याँ लगा देते हैं।
(B) अंतिम स्वर को हटा कर ‘याँ लगा देते हैं।
(C) ‘ई’ को हस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘याँ लगा देते हैं।
(D) ‘ई’ को हस्व करके अंतिम स्वर के बाद ‘ओं लगा देते हैं।
Click To Show Answer/Hide
7. हिन्दी में इस्तेमाल होनेवाले उर्दू शब्दों का बहुवचन बनाने के लिए प्रायः किस भाषा के प्रत्यय लगाये जाते हैं?
(A) हिन्दी
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) उर्दू
Click To Show Answer/Hide
8. कूलन में केलि में कछारन में कुंजन में क्यारिन में कलित कलीन किलकत है।
इस काव्य-पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) यमक
(D) श्लेष
Click To Show Answer/Hide
9. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) यमक
Click To Show Answer/Hide
10. ‘काव्य की शोभा बढ़ानेवाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।’
इस उक्ति में प्रयुक्त ‘धर्म’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) मज़हब
(B) गुण
(C) सत्कर्म
(D) कर्तव्य
Click To Show Answer/Hide
11. तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये।
झुके कूल सों जल परसन हित मनहुँ सुहाये।
इस कविता की दूसरी पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) यमक
(D) उत्प्रेक्षा
Click To Show Answer/Hide
12. ‘आमरण’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) वंद्व
(D) दविगु
Click To Show Answer/Hide
13. द्वंद्व समास में कौन-सा पद प्रधान होता है?
(A) पूर्व पद
(B) उत्तर पद
(C) दोनों पद प्रधान
(D) कोई तीसरा पद प्रधान
Click To Show Answer/Hide
14. ‘सूक्ति’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) सु + उक्ति
(B) सू + उक्ति
(C) सूक्त + इ
(D) सू + क्ति
Click To Show Answer/Hide
15. ‘नरेश का सही संधि-विच्छेद है:
(A) नर + एश
(B) नरे + श
(C) न + रेश
(D) नर + ईश
Click To Show Answer/Hide
16. ‘तथैव’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) तथा + एव
(B) तथ + एव
(C) तथै + एव
(D) त + थैव
Click To Show Answer/Hide
17. ‘अत्याचार का सही संधि-विच्छेद है:
(A) अतिया + चार
(B) अत् + आचार
(C) अति + आचार
(D) अत्या + चार
Click To Show Answer/Hide
18. ‘नाविक’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) नाव + इक
(B) नौ + इक
(C) ना + विक
(D) नावी + क
Click To Show Answer/Hide
19. ‘उज्ज्वल’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) उत् + ज्वल
(B) उज् + ज्वल
(C) उज्ज+ वल
(D) उजु + ज्वल
Click To Show Answer/Hide
20. “दिगम्बर’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) दिग + अम्बर
(B) दिग् + अम्बर
(C) दिक + अम्बर
(D) दिक् + अम्बर
Click To Show Answer/Hide
Ah ki answer key chahiye
AA
Please ans key ah sent me
BG ka answer key chahiye
AG ki answer key chahiye
AG ki answer key send pls
Answer key of AC set (evening shift)
Ah ki answer key set (evening shift)
Bahut achchhi website hai sir ji, aap logo ka bahut bahut dhanyawaad