उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist) की परीक्षा 2019 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam paper 2019 with Answer Key Available Here .
Post :— होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist)
Exam Date :— 24 October, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— AA
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Question Paper
24 October 2019 (Answer Key)
SECTION – 1
|GENERAL STUDIES & GENERAL SCIENCE| 50 QUESTIONS
1. उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन सा जिला काली मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) वाराणसी
(B) आजमगढ़
(C) बुलंदशहर
(D) बाराबंकी
Click To Show Answer/Hide
2. उत्तर प्रदेश का, 2011-12 से 2018-19 के बीच राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर ______ थी।
(A) 11.3%
(B) 14%
(C) 9.6%
(D) 8.9%
Click To Show Answer/Hide
3. 2016-17 में उत्तर प्रदेश राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का निम्न में से कितने प्रतिशत हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र द्वारा योगदान किया गया था?
(A) 20%
(B) 24%
(C) 15%
(D) 18%
Click To Show Answer/Hide
4. उत्तर प्रदेश में 2016 में शिशु मृत्यु दर ______ थी।
(A) 54
(B) 43
(C) 37
(D) 32
Click To Show Answer/Hide
5. राधा के जन्म स्थान के राज्य में निम्न में से किस स्थान को जाना जाता है?
(A) वृंदावन
(B) मथुरा
(C) द्वारका
(D) बरसाना
Click To Show Answer/Hide
6. उत्तर प्रदेश में यूपी पर्यटन द्वारा ‘बुंदेलखंड सर्किट’ में निम्न में से कौन से गंतव्य शामिल
(A) अयोध्या, पंचवटी, नैमिषारण्य, महोबा, वृंदावन
(B) प्रयागराज (इलाहाबाद), झांसी, चित्रकूट, सीतामढी, कुशीनगर
(C) चित्रकूट, पंचवटी, किंजर, बिठूर, अयोध्या
(D) बिदूर, चित्रकूट. झाँसी, कालिंजर, महोबा
7. परमहंस श्री श्री योगानंद गिरि, जिन्होंने पश्चिम को योग के ज्ञान से परिचित किया, का जन्म ______ में हुआ था।
(A) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(B) वाराणसी
(C) गोरखपुर
(D) कुशीनगर
Click To Show Answer/Hide
8. निम्न में से किरा उत्पाद को एगमार्क (AGMARK) के प्रमाणीकरण की आवश्यकता है ?
(A) सोना
(B) कोल्न शिक्षा
(C) दलहन
(D) इत्र
Click To Show Answer/Hide
9. पद्मश्री से सम्मानित प्रशांति सिंह ______ खेल की खिलाडी हैं।
(A) शतरंज
(B) मुक्केबाज़ी
(C) बास्कोट बोल
(D) टेबल टेनिस
Click To Show Answer/Hide
10. अगस्त 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को अंतरिम आयक्ष के रूप में किसे चुना गया था।
(A) राहुल गांधी
(B) सोनिया गांधी
(C) प्रियंका गांधी
(D) डॉ. मनमोहन सिंह
Click To Show Answer/Hide
11. अल्फ्रेड ब्राउनेल. जिन्हें 2019 गोल्डमन पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, वह निम्न में से ______ के हैं।
(A) चिली
(B) लाइबेरिया
(C) मंगोलिया
(D) ब्राजील
Click To Show Answer/Hide
12. 2016-17 को दौरान भारत में कुल खाद्यान्न उत्पादन लगभग _______ था।
(A) 240
(B) 275
(C) 255
(D) 22
Click To Show Answer/Hide
13. 2011 में हुई जनगणना को अनुसार, भारत की पास पानसंख्या में अनुसूचित जाति कितने प्रतिशत है?
(A) 16.6%
(B) 8.6%
(C) 18.91
(D) 22.5%
Click To Show Answer/Hide
14. 2019 में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत की निमा क्या है?
(A) 14वीं
(B) 11वीं
(C) 22वीं
(D) 44वीं
Click To Show Answer/Hide
15 एकीकृत कम लागत स्वकाता (ILCS) योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कितने प्रतिशत ससिसी प्रदान की जाती है?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 80%
16. भारतीय संक्षिपान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद मानव के क्रय-विक्रय तथा जबरदस्ती मजदूरी कराने पर प्रतिबंध लगाता है?
(A) 23वां
(B) 26वां
(C) 24वां
(D) 32वां
Click To Show Answer/Hide
17. यदि कोई भी राजनीतिक दल मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल बनना चाहता है तो उसे निम्न में जो क्या करना होगा?
(A) किसी विधानसभा आम चुनाव में कम से काम 6 का बीट जीरो और कम से कम 2 सीटें जीते
(B) कम से कम एक बार संसदीय चुनाव में भाग लेना होगा
(C) पंचायत चुनाव में भाग लेना होगा और मतदान हुए मदों के कम से कम 20 प्रतिशत मारा प्राप्त करने होंगे।
(D) कम से कम दस लाख रुपये की संपत्ति
Click To Show Answer/Hide
18. ग्राम सभा में निम्न में से कौन शामिल है?
(A) गांव विशेष में बहने वाले सभी व्यक्ति
(B) वे सभी व्यक्ति जिनकी नाम, गांग विशेष में पंचायत के लिए मतदाता चाची में दर्ज हैं।
(C) गाय विशेष को सभी वयस्क पुरुष
(D) ये सभी व्यक्ति जो साक्षर है।
Click To Show Answer/Hide
19. पहला राष्ट्रीय पचायती राज दिवस ______ द्वारा घोषित किया गया था।
(A) श्री नरेंद्र मोदी
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) श्री नरेंद्र तोमर
(D) श्री राजनाथ सिंह
Click To Show Answer/Hide
20. हिमालय या हिमादि के सुदूर उरारी माग की औसत ऊँचाई लगभग ______मीटर है।
(A) 4000
(B) 6000
(C) 5000
(D) 3000
Click To Show Answer/Hide