mcq questions on Science

Biology MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल आमाशय रस में रहता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक
(B) नाइट्रिक
(C) सल्फ्यूरिक
(D) एस्कॉर्बिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है ?
(A) शार्क
(B) साँप
(C) चमगादड़
(D) छिपकली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?
(A) अस्थि
(B) नख
(C) दन्तवल्क (इनैमल)
(D) दन्तधातु (डेन्टीन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. पौधे में जाइलेम ऊतक निम्नलिखित में से किस पदार्थ का संवहन करता है ?
(A) पानी
(B) खाद्य
(C) पानी और खाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निर्मुक्त गैस होती है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘गाजर’ निम्नलिखित में से किस विटामिन का सम्पन्न स्रोत है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सेलुलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. किसी रोगी की जैविक मृत्य का अर्थ निम्नलिखित में से उसके किस | अंग के ऊतकों के मर जाने से है ?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. रक्त-चाप (दाब) निम्नलिखित में से किसमें उच्च होता है ?
(A) निलय
(B) धमनियाँ
(C) शिराएँ
(D) उत्कोष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन निम्नलिखित में से किसकी वृद्धि को नियन्त्रित तथा उत्तेजित करते हैं ?
(A) पीयूष ग्रन्थि
(B) अवटु ग्रन्थि
(C) स्तन ग्रन्थि
(D) अधिवृक्क ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में एक-ही मात्रा में अधिकतम कैलोरी मान विद्यमान है?
(A) मक्खन
(B) सेब
(C) पनीर
(D) चीनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर बर्फ –
(A) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(B) अल्कोहॉल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(C) दोनों में एक ही स्तर पर होगी।
(D) अल्कोहॉल में डूबेगी और जल में तैरेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. कौन-सा प्रकिण्व (एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) इरेप्सिन
(D) एन्टेरोकाइनेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित खनिजों में से कौन-सा शुद्ध रूप में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) बॉक्साइट
(D) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है।
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवर्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है?
(A) ऑक्सी-हाइड्रोजन
(B) ऑक्सी-हीलियम
(C) ऑक्सी-मीथेन
(D) ऑक्सी-ऐसीटिलीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. जैव पदार्थों के शवलेपन में इस रसायन का प्रयोग करते हैं
(A) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) मीथेनॉल में फॉर्मेल्डीहाइड
(C) एथीलीन ग्लाइकोल
(D) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन-सी एक परमाणु वाली अक्रिय गैस है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) निऑन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लुओरीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. सोडियम बाइकार्बोनेट को बाजार की भाषा में कहते हैं
(A) धुलाई को सोडा
(B) पकाने का सोडा
(C) कास्टिक सोडा
(D) सोडा लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) अमोनिया
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Physics MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 6

 

1. किसी खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता कैसे कम की जा सकती है?
(A) नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
(B) नेत्रिका की फोकस दूरी बढ़ाकर
(C) अभिदृश्यक की फोकस दूरी बढ़ाकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) इस्पात
(D) लकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. किसी तरल पदार्थ की बूंद के गोलाकार रूप ग्रहण करने का कारण क्या है ?
(A) विस्कासी (श्यान) बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) प्रत्यास्थ बल
(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाश की कौन-सी किरणें प्रयोग में आती है ?
(A) इन्फ्रारेड किरणें
(B) एक्स-किरणे
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) फ्लैश बल्ब का श्वेत प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ध्वनि का व्यतिकरण
(B) ध्वनि का परावर्तन
(C) ध्वनि का अपवर्तन
(D) ध्वनि का अध्यारोपण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. वर्णान्थ व्यक्ति निम्नलिखित में से किन रंगों में अन्तर नहीं कर सकते हैं ?
(A) पीला और सफेद
(B) हरा और नीला
(C) लाल और हरा
(D) काला और पीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से ‘दृष्टि भ्रम’ कौन-सा है ?
(A) इन्द्रधनुष
(B) भू-दीप्ति
(C) प्रभामंडल (हैलो)
(D) मरीचिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है। हरे प्रकाश में वही गुलाब निम्नलिखित में से कैसा दिखाई देगा ?
(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न में कौन-सी घटना पहले घटी थी ?
(A) जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन की संरचना की खोज की थी
(B) यूरी गैगरिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने थे
(C) डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड ने सबसे पहले मानव हृदय का प्रतिरोप किया था।
(D) यू. के. में विश्व का सबसे पहला टेस्ट-ट्यूब शिशु लुई ब्राउन पैदा हुआ था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लाग होता है ?
(A) द्रव्यमान का संरक्षण
(B) आवेश का संरक्षण
(C) संवेग का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 5

 

1. ‘गति प्रेरक’ (पेसमेकर) निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रक्त के थक्के जमने का कारण है
(A) श्राम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) पेक्टिन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. सबसे बड़ा, उड़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड सकता वह है
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) शुतुरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)
(D) ऐमू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कान की कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) पोटैशियम सायनाइड
(C) लेड नाइट्रेट
(D) जिंक फॉस्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकनेवाला विटामिन है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रंथि (Gland) नहीं है ?
(A) थाइरॉयड
(B) जठर (आमाशय)
(C) यकृत (जिगर)
(D) अग्न्याशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन-से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान दे सकता है?
(A) A तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा AB
(D) B तथा AB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केन्द्रीय नियंत्रण कहाँ से होता है ?
(A) प्रमस्तिष्क (सेरेबम)
(B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम)
(C) मेडुला ऑब्लगेटा
(D) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जीवाण्वीय रोग (Bacterial Disease) किसमें पाए जाते हैं ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) मानव
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chemistry MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 5

 

1. वह कौन-सा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रूप में किया जाता है ?
(A) सोडियम बेंजोएट
(B) सोडियम थायोसलेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. विघटनाभिकता का कारण है
(A) अस्थायी न्यूक्लियस
(B) स्थायी न्यूक्लियस
(C) अस्थायी इलेक्ट्रानिक विन्यास
(D) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिस प्लास्टिक पॉलिमर से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
(A) पॉलियूरिथेन
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
(D) टेफ्लॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘सिरका’ (विनेगर) निम्नलिखित में से किसका वाणिज्यिक नाम है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नीबू का अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में वह धातु कौन-सी है जिसका कि ऑक्साइड परत बनने के कारण संक्षारण नहीं होता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम
(D) जस्ता (जिंक)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?
(A) मिथाइल क्लोराइड
(B) मिथाइल आइसोसायनाइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) मिथाइल सायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में वह कौन-सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से वे कौन-से कण हैं जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) न्यूटॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऐसी है जिसे प्रकृति में सदैव मुक्त स्थिति में पाया जाता है ?
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) ताँबा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोक
(D) काजल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Physics MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 5

 

1. कुहारा (स्प्रेयर) निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
(A) बरनौली सिद्धान्त
(B) आर्कमिडीज सिद्धान्त
(C) पास्कल नियम
(D) प्लवन सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौन-सी है जो सिग्नल (संकेत) को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अन्तरित कर देती है ?
(A) डायोड
(B) ट्रांजिस्टर
(C) संधारित्र (कैपिसिटर)
(D) प्रेरक (इण्डक्टर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारन नहीं होता, क्योंकि –
(A) उसमें उच्च प्रतिरोध शद्रि होती है।
(B) उसका शरीर भूमि से सम्पर्क कर जाता है।
(C) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है।
(D) उसके पैर सु-विद्युतरोधी होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से किस विकल्प से सूचनास प्रौद्योगिकी का संयोजन होता है ?
(A) परिकलन, व्यवसाय तथा संचार
(B) व्यवसाय, इंटनरेट तथा सॉफ्टवेयर
(C) सूक्ष्मइलेक्ट्रॉनिकी, परिकलन तथा संचार
(D) डाटा बेस प्रबन्ध, संचार तथा इंटरनेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. किसी ‘मिडी’ फाइल में अनुदेशों से ध्वनि उत्पन्न करने वाली । इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है
(A) संश्लेषक (सिंथेसाइजर)
(B) क्रमवीक्षक (स्कैनर)
(C) स्पीकर
(D) प्रतिदर्शित्र (सैम्पलर)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से संजीवन (एनीमेशन) उत्पन्न करने वाली वह कौन-सी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है ?
(A) अन्त:स्थापन
(B) श्रृंखलीकरण (लिकिंग)
(C) आकृतिक निरूपण (मार्फिग)
(D) क्रमवीक्षण (स्कैनिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती है, क्योंकि –
(A) धारारेखन आवश्यक होता है
(B) वह गहराई के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
(C) वह क्षैतिज समतल (होरिजटल प्लेन) में बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
(D) वह वायुमण्डलीय दाब के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है
(A) बेरिलियम
(B) सिलिकॉन
(C) टैन्टेलम
(D) अतिशुद्ध कार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी थी ?
(A) अल्बर्ट आईन्स्टाइन ने सामान आपेक्षिकता सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(B) मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धानत का प्रतिपादन किया
(C) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
(D) मैडम मेरी क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. दूरदर्शन (टी.वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं –
(A) आयाम माडुलित
(B) आवृत्ति माडुलित
(C) अमाडुलित
(D) वेग माडुलित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Biology MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 4

 

1. वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है ?
(A) जल-अपघटन द्वारा
(B) ऐगार-ऐगार के संयोजन से
(C) ऑक्सीकरण द्वारा वायु तथा एक उत्प्रेरक का उपयोग करके
(D) हाइड्रोजनीकरण द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है
(A) इब्रूप्रोफेन
(B) पेनिसिलिन
(C) पैरासेटामॉल
(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. मधुमेह के रोगियों को मधुरण-कारक के रूप में दिए जाने वाले एक उत्पादन का नाम ‘एसपार्टम’ है। यह किस वर्ग से संबंधित है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) पेप्टाइड्स
(C) पॉलिहाइड्रिक अल्कोहॉल
(D) ऐलेलाइड्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित चार स्रावों में से कौन-सा, शेष तीन से, अपनी सत्रेत ग्रंथिसे कार्य स्थल तक अभिगमन-विधि में भिन्न है ?
(A) लार
(B) पसीना
(C) पित्त
(D) एपीनेफ्रीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है ?
(A) इनमें ‘आर. एन. ए.’ का कोर होता है।
(B) इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है।
(C) इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता
(D) वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. हीमोग्लोबिन क्या होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छे पाए जाने का कारण है
(A) रासायनिक उर्वरकों की उत्पादन क्षमता कम होती है।
(B) जैव उर्वरकों की उत्पादन क्षमता अधिक होती है।
(C) जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते हैं ।
(D) रासायनिक उर्वरक वैषिक होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. पर-भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर-भक्षी का अधिक नियंत्रण होगा?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेंढक
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू औरचूहा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. नीचे लिखे जीव समूहों में से किसमें भोजन जीव के अन्दर प्रविष्ट होने के पहले ही पच जाता है ?
(A) जीवाणु और प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु और कवक
(C) कवक और प्रोटोजोआ
(D) म्यूकस और राइजोपस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नोद्र पद्धतियों में से किस एक का मृदा की उर्वरता फिरसे स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई (Weeding)
(B) समकरण (Levelling)
(C) परती छोड़ना (Fallowing)
(D) हेंगा चलाना (Harrowing)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Chemistry MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग पुरातत्वीय महत्व की अति प्राचीन वस्तुओं के तिथि-निर्धारण के लिए किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरस-31
(B) ट्राइटियम
(C) रेडियम
(D) कार्बन-14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. घरेलू खाना पकाने की गैस में निम्नलिखित में से प्रायः क्या होता है ?
(A) मिथेन और ईथेन
(B) द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन
(C) हाइड्रोजन और ऐसीटिलीन
(D) ईथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा को सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
(A) सेलुलॉइड
(B) रबड़
(C) एस्बेस्टॉस
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर कलई चढ़ाने के काम में लाई जाने वाली धातु निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) जस्ता
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) ऐन्टिमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पॉजीट्रॉन एमीशन टोमोग्राफी (PET) फक्शनल इमेजिंग के लिए सर्वोत्तम विधि है, क्योंकि –
(A) शरीर के मूल तत्वों के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(B) लम्बी अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(C) कम अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(D) पॉजीट्रॉन इमेज फोर्मेशन’ में स्वयं भागीदारी करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है ?
(A) भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(B) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है।
(C) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(D) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है –
(A) पारद (पारा)
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) ताँवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मक्खन होता है
(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) वसा में परिक्षिप्त पानी
(C) तेल में पनरिक्षिप्त पानी
(D) पानी में परिक्षिप्त वसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया नाइट्रोजनी उर्वरक है
(A) अमोनियम नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) नाइट्रो-लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Physics MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से कौन पृष्ठीय तनाव का परिणाम होता है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) श्यानता
(C) केशिका क्रिया
(D) विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता है –
(A) गुरुत्व के कारण
(B) अभिकेन्द्र बल के कारण
(C) भार के कारण
(D) अपकेन्द्री बल के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. आती हुई कार की चाल को मापने के लिए एक पुलिस अधिकारी उस पर निम्नलिखितास में से क्या चमकाता है ?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) सूक्ष्म तरंगे
(C) रेडियो तरंगे
(D) परा उच्च आवृत्ति तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. गरम मौसम के दौरान पंखे से सुख मिलता है, इसका कारण है
(A) पंखा ठंडी हवा देता है
(B) पंखे से हवा ठंडी हो जाती है
(C) हमारा पसीना जल्दी सूख जाता है
(D) हवा की चालकता बढ़ जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. जाली दस्तावेजों का पता निम्नलिखित में से किन किरणों द्वारा लगाया जाता है ?
(A) पराबैंगनी किरणों द्वारा
(B) अवरक्त किरणों द्वारा
(C) बीटा किरणों द्वारा
(D) गामा किरणों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निलम्बी जल अणुओं के कारण, वर्षा के बाद इन्द्रधनुष’ दिखाई देता है, क्योंकि वे –
(A) लेन्सों का काम करते हैं
(B) दर्पणों का काम करते हैं
(C) प्रिज्मों का काम करते हैं
(D) स्लैबों का काम करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. हीरे की चमक का कारण है –
(A) प्रकाश का सम्पूर्ण आंतरिक परातर्वन्
(B) प्रकाश का व्यतिकरण
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का अपवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि ताँबे के तार को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध जाएगा –
(A) चार गुना
(B) एक-चौथाई
(C) दोगुना
(D) आधा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(A) एक्जास्ट से ऊष्मा का उपयोग करके
(B) बैटरी द्वारा
(C) सिलिण्डरों में वायु को सम्पीडित करके
(D) बिजली की चिनगारी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं
(A) अवरक्त किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) रेडियों-तरंगे
(D) सूक्ष्म तरंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 3

 

1. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने पोलियो की बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का लक्ष्य किस वर्ष तक कारखा है ?
(A) 1999 तक
(B) 2001 तक
(C) 2002 तक
(D) 2000 तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. एक आलू कंद को दो आधे भाग में काटा गया है। इसमें से एक कटे भाग के पृष्ठ में आयोडीन विलयन की कुछ बूंदे गिराई गई हैं। इसमें किस रंग का परिवर्तन देखा जा सकता है ?
(A) भूरे से नीलाभ-काला
(B) भूरे से संतरी-लाल
(C) नीले से गुलाबी
(D) गुलाबी से नीलाभ-हरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ई. ई. जी. तकनीक किस क्रिया में अभिलेखन में प्रयुक्त होता है?
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) मस्तिष्क
(D) पेशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसकी उपस्थिति के कारण गाय का दूध का रंग पीला होता है ?
(A) जैन्थोफिल
(B) राइबोफ्लेविन
(C) राइब्यूलोस
(D) कैरोटिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?
(A) डायबिटीज
(B) डिप्थीरिया
(C) आर्थाइटिस
(D) कैन्सर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) प्लीहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक सामान्य व्यक्ति में प्रति मिनट के हिसाब से हृदयस्पन्द का दर कितना औसत होना चाहिए ?
(A) 82
(B) 92
(C) 72
(D) 98

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. उपापचय क्या है ?
(A) जैव अणु का संश्लेषण
(B) जैव अणु का टूट जाना
(C) जैव अण कासंश्लेषण और टूट जाना
(D) जैल अणु का पुनरावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘एन्जाइम’ मूल रूप से क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) एमीनो अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अधोलिखित में से किस वर्ग के जीव जल्दी प्रजनन करते हैं ?
(A) शैवाल
(B) फजाई
(C) बैक्टीरिया
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!