Biology MCQ Part – 5

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 5

 

1. ‘गति प्रेरक’ (पेसमेकर) निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा

2. रक्त के थक्के जमने का कारण है
(A) श्राम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) पेक्टिन
(D) उपरोक्त सभी

3. सबसे बड़ा, उड़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड सकता वह है
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) शुतुरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)
(D) ऐमू

4. कान की कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ

5. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) पोटैशियम सायनाइड
(C) लेड नाइट्रेट
(D) जिंक फॉस्फाइड

6. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकनेवाला विटामिन है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रंथि (Gland) नहीं है ?
(A) थाइरॉयड
(B) जठर (आमाशय)
(C) यकृत (जिगर)
(D) अग्न्याशय

Read Also ...  Polity MCQ Part - 2

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन-से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान दे सकता है?
(A) A तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा AB
(D) B तथा AB

9. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केन्द्रीय नियंत्रण कहाँ से होता है ?
(A) प्रमस्तिष्क (सेरेबम)
(B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम)
(C) मेडुला ऑब्लगेटा
(D) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)

10. जीवाण्वीय रोग (Bacterial Disease) किसमें पाए जाते हैं ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) मानव
(D) उपर्युक्त सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!