Chemistry MCQ Part - 6 | TheExamPillar
Chemistry MCQ

Chemistry MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में एक-ही मात्रा में अधिकतम कैलोरी मान विद्यमान है?
(A) मक्खन
(B) सेब
(C) पनीर
(D) चीनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर बर्फ –
(A) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(B) अल्कोहॉल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(C) दोनों में एक ही स्तर पर होगी।
(D) अल्कोहॉल में डूबेगी और जल में तैरेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. कौन-सा प्रकिण्व (एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) इरेप्सिन
(D) एन्टेरोकाइनेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित खनिजों में से कौन-सा शुद्ध रूप में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) बॉक्साइट
(D) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है।
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवर्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है?
(A) ऑक्सी-हाइड्रोजन
(B) ऑक्सी-हीलियम
(C) ऑक्सी-मीथेन
(D) ऑक्सी-ऐसीटिलीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. जैव पदार्थों के शवलेपन में इस रसायन का प्रयोग करते हैं
(A) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) मीथेनॉल में फॉर्मेल्डीहाइड
(C) एथीलीन ग्लाइकोल
(D) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन-सी एक परमाणु वाली अक्रिय गैस है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) निऑन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लुओरीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. सोडियम बाइकार्बोनेट को बाजार की भाषा में कहते हैं
(A) धुलाई को सोडा
(B) पकाने का सोडा
(C) कास्टिक सोडा
(D) सोडा लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) अमोनिया
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!