11. उंगली के नाखून में विद्यमान प्रोटीन का नाम _____ है
(A) एक्टिन
(B) मायोसिन
(C) ग्लोबिन
(D) कैरोटिन
Show Answer/Hide
12. किसी वृक्ष को अधिकतम हानि निम्न में से कैसे पहुँचती है ?
(A) उसकी पत्तियों में से आधी का नाश
(B) सभी पत्तियों के नाश
(C) उसकी आधी शाखाओं का नाश
(D) उसकी छाल का नाश
Show Answer/Hide
13. विटामिन-E मुख्य रूप से किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(A) दातों के विकास के लिए
(B) कार्बोहाइड्रेट उपपाचन में
(C) लिंग-ग्रंथियों की सामान्य क्रिया में
(D) उपकला (एपीथीलियमी) ऊतकों के सामान्य स्वास्थ्य के लिए
Show Answer/Hide
14. पक्षियों में प्रायः एक ही क्या होता है?
(A) गुर्दा
(B) फेफड़ा
(C) वृषण
(D) अंडाशय
Show Answer/Hide
15. ‘एल्फैल्फा’ (Alfalfa) किसी एक प्रकार के किस पदार्थ का नाम है ?
(A) वन
(B) फसल
(C) घास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. हमारे शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजी शक्ति (Regenerative power) होती है ?
(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(B) पेशी कोशिकाएँ
(C) अस्थि कोशिकाएँ
(D) यकृत कोशिकाएँ
Show Answer/Hide
17. निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल सही बैठा है ?
(A) टिटनस : बी. सी. जी.
(B) राजयक्ष्मा (टी.बी.) : ए. टी. एस.
(C) मलेरिया : क्लोरोक्वीन
(D) स्कर्वी : थायमीन
Show Answer/Hide
18. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
(A) 4%
(B) 8%
(C) 12%
(D) 16%
Show Answer/Hide
19. रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता है?
(A) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि
(B) अवटु (थाइरॉइड) ग्रन्थि
(C) थाइमस
(D) पीतपिंड (कॉर्पस लूटियम)
Show Answer/Hide
20. नानबाई की भट्टी में डबल रोटी बनाने समय खमीर (यीस्ट) मिलाने का कारण है
(A) डबल रोटी को सख्त बनाने के लिए
(B) उबल रोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए
(C) खाद्य-मान ऊँचा करने के लिए
(D) इससे डबल रोटी ताजी रहती है
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Sir question no.3 ke liye fact ye bhi impou ho skta h.Aspartame is an artificial non-saccharide sweetener 200 times sweeter than sucrose.jo aspartame hota hai vo 200 guna jyada Mitha hota h chini se