11. वृक्षों से प्राप्त किया गया प्राकृतिक रबर की बुनियादी रासायनिक निर्माण ब्लॉक है
(A) आइसोप्रीन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) एसीटिलीन
(D) निओप्रीन
Show Answer/Hide
12. प्याज में निम्नलिखित में से किसमें खाद्य जमा होता है ?
(A) वायवी तना
(B) मूल (जड़)
(C) शल्क-पत्र
(D) कली
Show Answer/Hide
13. पत्तियों में मंड (स्टार्च) की उपस्थिति के परीक्षण के लिए प्रयोग में लाया जानेवाला अभिकर्मक होता है
(A) फेलिंग्स विलयन
(B) आयोडीन विलयन
(C) मिलन्स अभिकर्मक
(D) बेनेडिक्ट विलयन
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से किस वृक्ष से निकाली गई औषधी से मलेरिया रोग से छुटकारा पाया जा सकता है?
(A) बेलाडोला वृक्ष
(B) सिनकोनी वृक्ष
(C) ओक वृक्ष
(D) नीम वृक्ष
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से किससे प्रकाश-संश्लेषण के लिए ऊर्जा मिलती है ?
(A) जले
(B) धूप
(C) क्लोरोफिल
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
Show Answer/Hide
16. भ्रूण विकास के लिए निम्नलिखित में से किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
(A) गर्भाशय
(B) बीजाण्डासन
(C) अण्डाशय
(D) अपरापोषिका
Show Answer/Hide
17. ‘स्वेदन’ निम्नलिखिसत में से किसके लिए महत्वपूर्ण (आवश्यक) है?
(A) शरीर की गंध निकालने के लिए
(B) सामान्य स्वास्थ्य सुधार के लिए
(C) त्वचा में रन्ध्र (छिद्र) खोलने के लिए
(D) शरीर के तापमान को विनियमित करने के लिए
Show Answer/Hide
18. कवक (फंगस) द्वारा फैलने वाली बीमारी है
(A) गोलकृमि (राउंडवर्म)
(B) वलयकृमि (रिंगवर्म)
(C) फीताकृमि (टेपवर्म)
(D) फाइलेरिया
Show Answer/Hide
19. प्रोटीन को निम्नलिखित में से क्या माना जाता है ?
(A) शरीर का निर्माण करने वाला
(B) ऊर्जा उत्पादक
(C) विनियामक
(D) स्थूलता वर्धक
Show Answer/Hide
20. टेस्ट-ट्यूब शिशुओं में
(A) अण्डाणु का निषेचन और विकास टेस्ट-ट्यूबों में होता है।
(B) अण्डाणु का निषेचन टेस्ट-ट्यूबों में होता है और विकास गर्भाशय में होता है।
(C) अण्डाणु का निषेचन गर्भाशय में होता है और विकास टेस्ट-ट्यूबों में होता है।
(D) अण्डाणु का विकास टेस्ट-ट्यूबों में निषेचन के बिना होता है।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|