Physics MCQ Part – 5

/

11. सिग्नल के लिए लाल बत्ती का प्रयोग इसलिए किया जाता है, क्योंकि
(A) इसका दीर्घ तरंगदैर्ध्य होता है
(B) इसमें उच्च तीव्रता होती है
(C) इसकी उच्च आवृत्ति होती है
(D) माध्यम में निम्न प्रकीर्णन होता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते हैं, क्योंकि –
(A) वे ऊष्मा के सुचालक होते हैं
(B) वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं
(C) ऊनी कपड़े के माध्यम से ऊष्मा किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती हैं
(D) वे ऊष्मा को परावर्तित करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े निम्नलिखित में से किस क्रिया द्वारा सुखाए जाते हैं?
(A) अभिकेन्द्र बल
(B) अपकेन्द्री बल
(C) केन्द्रीय बल
(D) अकेन्द्रीय बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
(A) 80/120 मिमी, पारा
(B) 90/140 मिमी. पारा
(C) 120/160 मिमी. पारा
(D) 85/150 मिमी. पारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. सी डी-रोम डिस्क को पढ़ने में निम्नलिखित में से किसकी जरूरत सा राम होती है ?
(A) लेसर किरण
(B) चुम्बकीय सुई
(C) ध्वनि कार्ड
(D) आलेख कार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. पानी में हवा का बुलबुला व्यवहार करता है –
(A) उत्तल लेंस की भाँति
(B) अवतल लेंस की भाँति
(C) उत्तल दर्पण की भाँति
(D) अवतल दर्पण की भाँति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. टेप रिकार्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए ?
(A) घड़ी
(B) चुम्बक
(C) बिजली का स्विचबोर्ड
(D) रेडियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति उस पर खड़ा होता है, तो झूले के दोलन की आवृत्ति –
(A) कम हो जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अनंत (इन्फाइनाइट) हो जाती है
(D) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. रात में कुहासे और कुहरे में फोटोग्राफी करना निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए सम्भव है ?
(A) पराबैंगनी विकिरण
(B) अवरक्त विकिरण
(C) सूक्ष्मतरंगी विकिरण
(D) गामा विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से उस सटोरिया को क्या कहते हैं जो इस दृष्टि से सौदों की खरीद करता है कि वह उन्हें कीमत बढ़ने पर निकट भविष्य में बेच देगा ?
(A) मंदड़िया (बियर)
(B) तेजड़िया (बुल)
(C) बाइसन
(D) बोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!