आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए ExamPillar की टीम ने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और जीएनपी (National Income GDP and GNP) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं।
Economy MCQ Part – 1
(National Income GDP and GNP)
1. निम्नलिखत में से कौन से मुख्य कारणों से भारत में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि की दर धीमी है?
1. उच्च पूंजी-निर्माण अनुपात
2. जनसंख्या की वृद्धि की ऊँची दर
3. पूंजी रचना की ऊंची दर
4. राजवित्तीय घाटे का ऊँचा स्तर
सही उत्तर का चयन नीचे दिए हुए कूटों से कीजिए :
कूट :
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 2
Click To Show Answer/Hide
2. भारत में ग्रामीण आय प्रायः नगरीय आय से कम है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन से कारण जिम्मेदार हैं?
1. किसान बहुत बड़ी संख्या में निरक्षर हैं और वैज्ञानिक कृषि के बारे में उनका ज्ञान नगण्य है।
2. विनिर्मित उत्पादों की तुलना में प्राथमिक उत्पादों का मूल्य कम होता है।
3. उद्योगों में निवेश की तुलना में कृषि में निवेश कम हुआ
नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
Click To Show Answer/Hide
3. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में नीचे दिए गए भिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन सा एक सही ह्रासवान क्रम है?
(a) सेवा – कृषि – उद्योग
(b) सेवा – उद्योग – कृषि
(c) उद्योग – सेवा – कृषि
(d) उद्योग – कृषि -सेवा
Click To Show Answer/Hide
4. भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पिछले दशक में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धिदर लगातार बढ़ती रही है।
2. पिछले दशक में बाजार कीमतों पर (रुपयों में) सकल घरेलू उत्पाद लगातार बढ़ता रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-से, भारत में प्रति व्यक्ति आय की धीमी संवृद्धि के मुख्य कारण हैं?
1. पूँजी निर्माण की उच्च दर
2. वित्तीय घाटे का उच्च स्तर
3. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए –
1. उपभोक्ता वस्तुएँ तथा सेवाएँ
2. सकल निजी (प्राइवेट) घरेलू निवेश
3. सरकार द्वारा उत्पादित वस्तुएँ तथा सेवाएँ
4. विदेशों से निवल आय
उपर्युक्त मदों में से किन्हें GNP में शामिल किया गया है?
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Click To Show Answer/Hide
7. भारत में निम्नलिखित चार प्रमुख क्षेत्रों से बचत का उदय होता है –
1. गृहस्थ
2. निजी निगम क्षेत्र
3. सार्वजनिक निगम एवं अन्य लोक उपक्रम
4. सरकार
नीचे दिये कूट का उपयोग करते हुए उपर्युक्त क्षेत्रों के योगदान का सही अवरोही क्रम इंगित कीजियेकूट :
(a) 1, 3, 2 और 4
(b) 4, 3, 2 और 1
(c) 1, 2, 3, और 4
(d) 4, 2, 3 और 1
8. निम्न कारणों से कौन कारण भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी रहा?
1. जनसंख्या में तेज वृद्धि।
2. मूल्यों में भारी बढ़त।
3. कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में धीमी गति।
4. विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 4
(d) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
9. राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष थे –
(a) महालनोबिस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
10. भारत के सन्दर्भ में विकास की हिन्दू दर का विचार किसने दिया –
(a) विश्वैसरैया
(b) राजकृष्ण
(c) पी. आर. ब्रह्मानन्द
(d) इन्द्राणी रहमान
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यदि एक देश को इसके प्रति व्यक्ति GDP में वद्धि का अनुभव हो रहा हो, तो उसकी GDP आवश्यक रूप से बढ़ रही होगी।
2. यदि एक देश ऋणात्मक स्फीति का अनुभव कर रहा हो, तो उसकी GDP घट रही होगी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Click To Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है
(a) बिक्रीकर
(b) सम्पत्तिकर
(c) व्यापार कर
(d) सीमाशुल्क
Click To Show Answer/Hide
13. राष्ट्रीय आय लेखाओं के अनुसार द्वितीयक क्षेत्र के अधीन निम्नलिखित में से कौन-से व्यवसाय सम्मिलित
1. विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग)
2. निर्माण (कन्सट्रक्शन)
3. गैस एवं जल प्रदाय
4. खनन एवं ग्रस्तर-खनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1,2 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 3 और 4
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कथन (A):
आर्थिक विकास के लिए एक बहुआयामी उपागम की आवश्यकता होती है।
कारण (R):
वर्तमान भारत सरकार मुख्यतः सूक्ष्म आर्थिक विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नकर में प्राप्त आय राज्यों में नहीं बांटी जाती
(a) आयकर
(b) संघीय उत्पादन शुल्क
(c) सम्पत्ति कर
(d) निगम कर
16. राष्ट्रीय आय की गणना होती है
(a) प्रचलित एवं स्थिर दोनों कीमतों पर
(b) प्रचलित कीमतों पर
(c) स्थिर कीमतों पर
(d) मूल्यानुपातों पर
Click To Show Answer/Hide
17. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
कथन (A) :
यद्यपि 1947 के बाद की अवधि में भारत की राष्ट्रीय आय कई गुना बढ़ गई है, परन्तु प्रति व्यक्ति आय स्तर में कोई सुदृढ़ सुधार नहीं हुआ है।
कारण (R) :
भारत की जनता का काफी बड़ा भाग अब भी गरीबी की रेखा के नीचे रह रहा है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Click To Show Answer/Hide
18. कथन (A) :
हाल में ही सरकारी क्षेत्र की चार साधारण बीमा कम्पनियों द्वारा समुदाय-आधारित ‘सार्वभौम स्वास्थ्य बीमा योजना’ आरम्भ की गयी।
कारण (R) :
भारत के संविधान के अनुसार जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का उत्तरदायित्व मुख्यतः संघ सरकार पर
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Click To Show Answer/Hide
19. कथन (A) :
विश्व बैंक ने अपने वैश्विक विकास वित्त रिपोर्ट 2004 में वर्ष 2002 के लिए भारत को एक
अल्प ऋणग्रस्त देश के रूप में वर्गीकृत किया है।
कारण (R) :
पिछले दशक में भारत का बकाया विदेशी ऋण काफी कम हुआ है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Click To Show Answer/Hide
20. कथन (A) :
अक्टूबर 2009 से फरवरी 2010 तक भारत में मुद्रास्फीति दर ऋणात्मक हो गई थी।
कारण (R) :
वैश्विक बाजार में पेट्रोल का मूल्य 140$ प्रति बैरल से घटकर 30$ प्रति बैरल रह गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) तथा (R), दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(b) (A) तथा (R), दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Click To Show Answer/Hide