Physics MCQ Part - 4 | TheExamPillar

Physics MCQ Part – 4

/

11. किसी बत्ती में तेल बढ़ने/चढ़ने का कारण है
(A) तेल का घनत्व
(B) तेल की श्यानता
(C) तेल का पृष्ठ-तनाव
(D) तेल का दाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. प्रतिदीपित नलिका (ट्यूब) में प्रारम्भ में उत्पन्न विकिरण होता है –
(A) अवरक्त
(B) पराबैंगनी
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) एक्स-किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. तार केबिलों के स्थान पर प्रकाशिक तन्तुओं (ऑप्टिक फाइबर) को प्रयोग किया जाता है, क्योंकि –
(A) वे प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं
(B) वे चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न नहीं करते हैं
(C) उन्हें वर्धन की आवश्यकता नहीं होती है
(D) वे अधिक सस्ते (किफायती) होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. यदि किसी साधारण काँच की नली और एक काँच केशिका नली–दोनों को पानी के बीकर में डाला जाए तो पानी निम्नलिखित में से किसमें उठेगा ?
(A) दोनों से
(B) केवल काँच की नली में
(C) केवल काँच केशिका नली में
(D) किसी में भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘द्रवचालित ब्रेक’ निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करते हैं ?
(A) पॉस्कल नियम
(B) थॉमसन नियम
(C) न्यूटन नियम
(D) बर्नोली प्रमेय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. रात में तारे चमकते हैं
(A) अनेक अपवर्तनों के कारण
(B) अनेक परावर्तनों के कारण
(C) पृष्ठ तनाव की प्रक्रिया के कारण
(D) बहु-ह्रासमान द्युति के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. दो रेल पटरियों के बीच धातु के किस प्रयोजन के लिए गैप छोड़ा जाता हैं ?
(A) क्षेत्रीय प्रसार के लिए
(C) रेखीय प्रसार के लिए
(B) प्रबलता विस्तारण के लिए
(D) आभासी प्रसार के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्नलिखित में से किन तरंगों को निर्वात् के माध्यम से संचरित नहीं किया जा सकता है ?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) ऊश्मा. तरंगें
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. सूर्यग्रहण को नंगी आँखों से देखना खतरनाक होता है, क्योंकि –
(A) सूर्य से निकलने वाली अवरक्त विकिरणें हमारे दृष्टिपटल को जला देती हैं
(B) सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी विकिरणें हमारे दृष्टिपटल को जला देती हैं
(C) सूर्य से निकलने वाली सभी प्रकार की विकिरणों से आँखों में रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है
(D) सूर्य ग्रहण के दौरान अधिक संख्या में अंतरिक्ष किरणें आँखों तक पहुँचती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. प्रमुख वायु प्रदूषक का एक उदाहरण है –
(A) ऑक्सीजन
(B) हीलियम
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!