आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Biology MCQ Part – 4
1. वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है ?
(A) जल-अपघटन द्वारा
(B) ऐगार-ऐगार के संयोजन से
(C) ऑक्सीकरण द्वारा वायु तथा एक उत्प्रेरक का उपयोग करके
(D) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
Click To Show Answer/Hide
2. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है
(A) इब्रूप्रोफेन
(B) पेनिसिलिन
(C) पैरासेटामॉल
(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड
Click To Show Answer/Hide
3. मधुमेह के रोगियों को मधुरण-कारक के रूप में दिए जाने वाले एक उत्पादन का नाम ‘एसपार्टम’ है। यह किस वर्ग से संबंधित है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) पेप्टाइड्स
(C) पॉलिहाइड्रिक अल्कोहॉल
(D) ऐलेलाइड्स
Click To Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित चार स्रावों में से कौन-सा, शेष तीन से, अपनी सत्रेत ग्रंथिसे कार्य स्थल तक अभिगमन-विधि में भिन्न है ?
(A) लार
(B) पसीना
(C) पित्त
(D) एपीनेफ्रीन
Click To Show Answer/Hide
5. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है ?
(A) इनमें ‘आर. एन. ए.’ का कोर होता है।
(B) इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है।
(C) इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता
(D) वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं।
6. हीमोग्लोबिन क्या होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन
Click To Show Answer/Hide
7. प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छे पाए जाने का कारण है
(A) रासायनिक उर्वरकों की उत्पादन क्षमता कम होती है।
(B) जैव उर्वरकों की उत्पादन क्षमता अधिक होती है।
(C) जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते हैं ।
(D) रासायनिक उर्वरक वैषिक होते हैं ।
Click To Show Answer/Hide
8. पर-भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर-भक्षी का अधिक नियंत्रण होगा?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेंढक
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू औरचूहा
Click To Show Answer/Hide
9. नीचे लिखे जीव समूहों में से किसमें भोजन जीव के अन्दर प्रविष्ट होने के पहले ही पच जाता है ?
(A) जीवाणु और प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु और कवक
(C) कवक और प्रोटोजोआ
(D) म्यूकस और राइजोपस
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नोद्र पद्धतियों में से किस एक का मृदा की उर्वरता फिरसे स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई (Weeding)
(B) समकरण (Levelling)
(C) परती छोड़ना (Fallowing)
(D) हेंगा चलाना (Harrowing)
Click To Show Answer/Hide
Sir question no.3 ke liye fact ye bhi impou ho skta h.Aspartame is an artificial non-saccharide sweetener 200 times sweeter than sucrose.jo aspartame hota hai vo 200 guna jyada Mitha hota h chini se