आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Chemistry MCQ Part – 5
1. वह कौन-सा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रूप में किया जाता है ?
(A) सोडियम बेंजोएट
(B) सोडियम थायोसलेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट
Click to show/hide
2. विघटनाभिकता का कारण है
(A) अस्थायी न्यूक्लियस
(B) स्थायी न्यूक्लियस
(C) अस्थायी इलेक्ट्रानिक विन्यास
(D) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
Click to show/hide
3. जिस प्लास्टिक पॉलिमर से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
(A) पॉलियूरिथेन
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
(D) टेफ्लॉन
Click to show/hide
4. ‘सिरका’ (विनेगर) निम्नलिखित में से किसका वाणिज्यिक नाम है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नीबू का अम्ल
Click to show/hide
5. निम्नलिखित में वह धातु कौन-सी है जिसका कि ऑक्साइड परत बनने के कारण संक्षारण नहीं होता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम
(D) जस्ता (जिंक)
Click to show/hide
6. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?
(A) मिथाइल क्लोराइड
(B) मिथाइल आइसोसायनाइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) मिथाइल सायनाइड
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में वह कौन-सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से वे कौन-से कण हैं जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) न्यूटॉन
Click to show/hide
9. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऐसी है जिसे प्रकृति में सदैव मुक्त स्थिति में पाया जाता है ?
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) ताँबा
Click to show/hide
10. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोक
(D) काजल
Click to show/hide