11. पानी की एक बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाय दो बाल्टियों को अलग-अलग दोनों हाथों में ले जाना आसान होता है, क्योंकि
(A) बाल्टियों का भार सन्तुलित होता है।
(B) गुरुत्व केन्द्र शरीर में होता है ।
(C) गुरुत्व केन्द्र तथा सन्तुलन केन्द्र पैरों में होता है ।
(D) बाल्टियों का परिणामी भार शून्य होता है।
Show Answer/Hide
12. पानी का पृष्ठ तनाव अपमार्जक मिलाने पर –
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) शून्य हो जाता है।
Show Answer/Hide
13. किसी प्रशीतित्र (रेफ्रीजरेटर) में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव
(A) शीर्ष (टॉप) पर होनी चाहिए
(B) तली में होनी चाहिए
(C) मध्य में होनी चाहिए
(D) कहीं भी हो सकती है
Show Answer/Hide
14. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो लम्बी दूरी के संचारणों के शुरू में अंकीय संकेतों की अनुरूप संकेतों में बदल देती है ?
(A) परिधीन
(B) मोडेम
(C) टेलीफोन
(D) ऐन्टेना
Show Answer/Hide
15. आलेख (ग्राफिक्स) पाठ, ध्वनि, वीडियों तथा सजीवन (एनिमेशन) | के संयोजन में सूचना को कहा जाता है
(A) बहुक्रमादेश
(B) बहु-फलकिका (मल्टीफसेट)
(C) बहु-मीडिया
(D) बहु-संसाधन
Show Answer/Hide
16. पनडुब्बियाँ पानी में चलती हैं। उनके इंजनों में निम्नलिखित में से किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेट्रोल तथा ऑक्सीजन
(B) डीजल
(C) बैटरी
(D) भाप
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से पहले कौन-सी घटना घटी थी ?
(A) मानव का चन्द्रमा पर उतरना
(B) क्लोनिंग द्वारा डॉली का पैदा किया जाना
(C) मानव वंशसूत्र परियोजना का पूरा होना
(D) एकीकृत चिप का अन्वेषण किया जाना
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में बदल जाती है?
(A) परमाणु बम
(B) डायनेमो
(C) बैटरी
(D) बिजली का हीटर
Show Answer/Hide
19. मानव का एक मिनट में लगभग कितनी बार हृदय स्पंदन होता है ?
(A) 25 बार
(B) 30 बार
(C) 72 बार
(D) 96 बार
Show Answer/Hide
20. तडित् निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न होती है ?
(A) विद्युत्-शक्ति
(B) विद्युत्-विसर्जन
(C) विद्युत्-क्षरण (लीक)
(D) विद्युत्-दाब कुहारा (स्प्रेयर)
Show Answer/Hide