11. ओजोन परत के अवक्षय का कारण है –
(A) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) ईथेन
Click to show/hide
12. निम्नलिखित में से उस कण का नाम बताइए जिसका कि श्रृंखला अभिक्रिया के लिए यूरेनियम के विखंडन के दौरान बना रहना अनिवार्य है
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) पॉजिट्रॉन
Click to show/hide
13. वल्कनीकरण प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित में से किस पदार्थ के मिलाने से रबर को कठोर बनाया जा सकता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) सिलिकॉन
(C) सल्फर
(D) ऐल्कोहॉल
Click to show/hide
14. यूरिया होता है
(A) सोडियम उर्वरक
(B) फॉस्फेटी उर्वरक
(C) नाइट्रोजनी उर्वरक
(D) पोटैशियम उर्वरक
Click to show/hide
15. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन प्रयोग किया जाता है ?
(A) नाभिकीय (न्यूक्लीय) ईंधन
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) डीजल
Click to show/hide
16. निम्नलिखित में से कौन-सा पद-विन्यास ह्रासमान चालकता के क्रम में किया गया है?
(A) ताँबा, एल्युमिनियम, इस्पात, चाँदी
(B) एल्युमिनियम, चाँदी, ताँबा, इस्पात
(C) ताँबा, चाँदी एल्युमिनियम, इस्पात
(D) चाँदी, ताँबा, एल्युमिनियत, इस्पात
Click to show/hide
17. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव सर्वाधिक विस्कासी (घनी) होता है?
(A) तेल
(B) दूध
(C) पानी
(D) पेट्रोल
Click to show/hide
18. एथानॉल को विकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) मिथाइल एल्कोहल
(B) प्रोपाइल एल्कोहल
(C) फिनोल
(D) मीथेन
Click to show/hide
19. भूरी शर्करा के विलयन को विरंजित करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोयले (चारकोल) को निम्नलिखित में से क्या कहते है ?
(A) लकड़ी का कोयला (काठ कोयला)
(B) नारियल का कोयला
(C) जातव चारकोल
(D) शर्करा कोयला
Click to show/hide
20. निम्नलिखित में से वह गैस कौन-सी है जो पौधा घर प्रभाव के लिए मुख्यतः जिम्मेदार है?
(A) ओजोन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Click to show/hide
Read Also : |
---|