Chemistry MCQ

Chemistry MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग पुरातत्वीय महत्व की अति प्राचीन वस्तुओं के तिथि-निर्धारण के लिए किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरस-31
(B) ट्राइटियम
(C) रेडियम
(D) कार्बन-14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. घरेलू खाना पकाने की गैस में निम्नलिखित में से प्रायः क्या होता है ?
(A) मिथेन और ईथेन
(B) द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन
(C) हाइड्रोजन और ऐसीटिलीन
(D) ईथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा को सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
(A) सेलुलॉइड
(B) रबड़
(C) एस्बेस्टॉस
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर कलई चढ़ाने के काम में लाई जाने वाली धातु निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) जस्ता
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) ऐन्टिमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पॉजीट्रॉन एमीशन टोमोग्राफी (PET) फक्शनल इमेजिंग के लिए सर्वोत्तम विधि है, क्योंकि –
(A) शरीर के मूल तत्वों के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(B) लम्बी अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(C) कम अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(D) पॉजीट्रॉन इमेज फोर्मेशन’ में स्वयं भागीदारी करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है ?
(A) भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(B) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है।
(C) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(D) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है –
(A) पारद (पारा)
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) ताँवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मक्खन होता है
(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) वसा में परिक्षिप्त पानी
(C) तेल में पनरिक्षिप्त पानी
(D) पानी में परिक्षिप्त वसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया नाइट्रोजनी उर्वरक है
(A) अमोनियम नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) नाइट्रो-लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!