Biology MCQ

Biology MCQ Part – 3

/

11. एड्स, गलसुआ और पोलियो में समान तत्व क्या है ?
(A) छोटे बच्चे तुरन्त प्रभावित हो जाते हैं
(B) इने लिए अभी तक कोई प्रभावशाली टीका द्रव्य विकसित नहीं हो सका है
(C) ये सब विषाणुओं द्वारा फैलते हैं
(D) इनके रोगाणुओं को रक्तधान द्वारा संचरित किया जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कौन-सा प्रकिण्व (एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) इरेप्सिन
(D) एन्टेरोकाइनेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. मनुष्य के शरीर में लौह की कमी का क्या परिणाम हो सकता है?
(A) अरक्तता
(B) रतौंधी
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. जिस प्रोटीन के कारण एक कोशिका में विषाणुओं द्वारा आक्रमण पर आशुप्रभावित होने में कमी आती है, उसका नाम है
(A) एक्टोमायोसिन
(B) क्लोरोमाइसेटिन
(C) हाइब्रिडोमा
(D) इन्टरफेरॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘हीमोफीलिया’ का संबंध प्रायः किसके साथ रहता है ?
(A) श्रमिकों
(B) राज-परिवारों
(C) खनिकों
(D) खिलाडियों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. नमक का भारी मात्रा में सेवन करने के बाबजूद किस पशु को उच्च रक्तचाप नहीं होता ?
(A) भेड़
(B) भैंस
(C) बाघ
(D) ऊँट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
(A) 80/120 मिमी. पारा
(B) 90/140 मिमी. पारा
(C) 120/160 मिमी. पारा
(D) 85/150 मिमी. पारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. प्रकाश-संश्लेषी क्रिया में कौन-सा वर्णक पिग्मेंट का कार्य करता है ?
(A) एनथोसाइएनिन
(B) यूकोजैथिन
(C) कैरोटिनॉइड
(D) क्लोरोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. मुक्तजीवों नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवों का नाम है
(A) राइजोबिया
(B) मृदा कवक
(C) वाहिकामय कूर्चकीय कवकमूल
(D) नील-हरित शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं को चारा उपभोग कम करके अपने दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है ?
(A) आजार-सान्द्र की पूर्ति में वृद्धि करके
(B) बान्धे रखकर आहार खिलाने से
(C) पशुओं को मैदानों में ले जाकर चराने से
(D) हॉर्मोन सेवन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!