Physics MCQ

Physics MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 6

 

1. किसी खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता कैसे कम की जा सकती है?
(A) नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
(B) नेत्रिका की फोकस दूरी बढ़ाकर
(C) अभिदृश्यक की फोकस दूरी बढ़ाकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) इस्पात
(D) लकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. किसी तरल पदार्थ की बूंद के गोलाकार रूप ग्रहण करने का कारण क्या है ?
(A) विस्कासी (श्यान) बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) प्रत्यास्थ बल
(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाश की कौन-सी किरणें प्रयोग में आती है ?
(A) इन्फ्रारेड किरणें
(B) एक्स-किरणे
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) फ्लैश बल्ब का श्वेत प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ध्वनि का व्यतिकरण
(B) ध्वनि का परावर्तन
(C) ध्वनि का अपवर्तन
(D) ध्वनि का अध्यारोपण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. वर्णान्थ व्यक्ति निम्नलिखित में से किन रंगों में अन्तर नहीं कर सकते हैं ?
(A) पीला और सफेद
(B) हरा और नीला
(C) लाल और हरा
(D) काला और पीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से ‘दृष्टि भ्रम’ कौन-सा है ?
(A) इन्द्रधनुष
(B) भू-दीप्ति
(C) प्रभामंडल (हैलो)
(D) मरीचिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है। हरे प्रकाश में वही गुलाब निम्नलिखित में से कैसा दिखाई देगा ?
(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न में कौन-सी घटना पहले घटी थी ?
(A) जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन की संरचना की खोज की थी
(B) यूरी गैगरिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने थे
(C) डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड ने सबसे पहले मानव हृदय का प्रतिरोप किया था।
(D) यू. के. में विश्व का सबसे पहला टेस्ट-ट्यूब शिशु लुई ब्राउन पैदा हुआ था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लाग होता है ?
(A) द्रव्यमान का संरक्षण
(B) आवेश का संरक्षण
(C) संवेग का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!