mcq questions on Science - Page 2

Chemistry MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 3

 

1. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम्
(D) टंगस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘दियासलाई’ के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्व होता है –
(A) फॉस्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है –
(A) कोलॉइड को बनने से रोकना
(B) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
(C) मिश्रण को स्थायी करना
(D) सौरभ में वृद्धि करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) एल्कोहॉल
(C) ईथर
(D) मिट्टी का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में , यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है। जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) आर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
(A) कोर्नो चक्र
(B) ओटो-चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) बॉयल-चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है
(A) टिन
(B) सिलिकॉन
(C) सीजियम
(D) थैलियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. स्टफिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(A) एलुमिना का
(B) कांच का
(C) सिलिका का
(D) चूना पत्थर का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Physics MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 3

 

1. लंबी अवधि के उपयोग के बाद, बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है। इसका कारण है
(A) टंगस्टन तन्तु की वाष्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है
(B) बल्ब की गरर्मी के कारण ऊपर वाला शीशा काला हो जाता है
(C) बल्ब के अन्दर वाली धूल का ऊपर की ओर घनीकरण हो जाता है
(D) गरमी के कारण शीशे में परिवर्तन आ जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. क्या कारों में ऐसे बंपर होने चाहिए जो टक्कर पर सिमट जाएँ ?
(A) हाँ, ताकि दोषी कार क्षतिग्रस्त हो जाए और अपनी गलती का हर्जाना भुगते
(B) नहीं, क्योंकि कार की मरम्मत करने में बहुत खर्चा आएगा
(C) नहीं, क्योकि टकराने वाली कार तब अन्दर बैठने वालों से टकरा कर उन्हें मार देगी।
(D) हाँ, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की सुरक्षा करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?
(A) रेडियो तरंगें
(B) अवरक्त
(C) दृश्य
(D) पराबैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?
(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(B) एलबर्ट आईन्सटाइन
(C) सैमुएल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. चन्द्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) यूरी गागरिन
(B) वैलेन्टिना तेरेशकोवा
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) स्टीवेन स्पाइलबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यतः (बिना चश्में के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों में कहाँ पर फोकस होगा ?
(A) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे
(B) दृष्टिपटल के सामने
(C) दृष्टिपटल के ऊपर
(D) अन्ध-बिन्दु (ब्लाइन्ड स्पॉट) के ऊपर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है, जब उनमें –
(A) सड़क पर पानी स्थिर हो जाये
(B) अत्यधिक यातायात हो
(C) रख-रखाव न हो
(D) ढाल न हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम है
(A) समीप दृष्टि
(B) अबिन्दुकता
(C) जरादूरदर्शिता
(D) दीर्घ दृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(A) चालन द्वारा
(B) संवहन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) परावर्तन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊँचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में –
(A) समान समय लगता है
(B) एक ही गति होती है
(C) वही समय और वही गति लगते हैं
(D) वही समय और वही गतिज उर्जा लगती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Biology MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 2

 

1. ‘अमीबता’ से क्या रोग होता है ?
(A) आमातिसार
(B) ज्वर
(C) सख्त ज्वर
(D) शिरो वेदना और सर्दी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
(A) केचुआ
(B) जीवाणु
(C) फजाई
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) गर्म और आर्द्र जलवायु
(B) गर्म और शुष्क जलवायु
(C) शीत और आर्द्र जलवायु
(D) शीत और शुष्क जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B) जठरत
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखिसत में से कौन-सा भाग ‘डार्विन के विकास सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) जीवन संघर्ष
(C) योग्यतम की उत्तरजीविता
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chemistry MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 2

 

1. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?
(A) आसैनिक
(B) सीसा
(C) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दियासलाई में प्रयोग किया गया फॉस्फोरस का अपररूप होता है –
(A) कोई भी फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) बैंगनी फॉस्फोरस
(D) ब्लैक (कृष्ण) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. काँच होता है –
(A) अतिशीतित द्रव
(B) धात्विक क्रिस्टल
(C) अणु क्रिस्टल
(D) सहसंयोजी क्रिस्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) जल
(C) अमोनिया
(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसी तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन-सी है। जो परमाणुओं से बनी है, जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 52
(B) 35
(C) 18
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) दूध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘ऐस्बेस्टॉस’ क्या होता है?
(A) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलीकेट
(B) ऐलुमिना
(C) कैल्सियम सिलीकेट
(D) मैग्नीशियम सिलीकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘सुगर’ से ऐल्कोहॉल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश-संश्लेषण
(D) उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है
(A) एथानॉल
(B) एथानल
(C) मेथैनॉल
(D) मेथैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Physics MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 2

 

1. ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र का नाम क्या है ?
(A) ऐम्प्लनीफायर
(B) आलापक
(C) माइक्रोफोन
(D) प्रेषित्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. थर्मोस्टेट का उपयोग रेफ्रिजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है। इसमें होता है/होती हैं
(A) एक द्विधातुक पट्टी
(B) पारद तापमापी
(C) चालू-बंद स्विच
(D) फ्यूज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. एक फ्यूज-तार में मुख्य रूप से क्या होना चाहिए ?
(A) उच्च गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(B) अल्प गलनांक, अल्प प्रतिरोध
(C) अल्प गलनांक, उच्च प्रतिरोध
(D) उच्च गलनांक, उच्च प्रतिरोध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या है ?
(A) 25 मिमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 25 मी.
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी
(A) सूर्य से दूरी पर
(B) त्रिज्या पर
(C) घनत्व पर
(D) पृष्ठीय ताप पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. कौन-सा संघट्ट अत्यन्त क्षतिकारक होगा –
(A) दोनों कार टक्कर के बाद विपरीत दिशा में उछलती है।
(B) दोनों कार टक्कर के बाद एक-दूसरे से चिपक जाती हैं और एक कार की तरह गति करती हैं ।
(C) दोनों कार टक्कर के बाद एक ही दिशा में अलग-अलग चलती हैं।
(D) टक्कर के बाद दोनों कार गति-शून्य हो जाती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है –
(A) धवलता
(B) शून्य
(C) अवशोषण
(D) एल. निनो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हीमोग्लोबिन और क्लोरोफिल दो जीव-अणु हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) दोनों में लोहा है
(B) दोनों में मैग्नीशियम है
(C) क्लोरोफिल में मैग्नीशियम है और हीमोग्लोबिन में लोहा
(D) हीमोग्लोबिन में कोबाल्ट है और क्लोरोफिल में क्लोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं, जिससे
(A) वे धुआँ निकलने के लिए रास्ता देते हैं।
(B) तने को नीचे से देख सकें
(C) ऑक्सीजन की सप्लाई बना रहता है
(D) उत्पन्न हुई गर्मी दूर हो सके

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है –
(A) 40.5° सेल्सियस
(B) 36.9° सेल्सियस
(C) 98.4° सेल्सियस
(D) 82.4° फॉरेनहाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Chemistry MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 1 

 

1. कैथोड किरणें _____ होती हैं ।
(A) इलेक्ट्रॉन की धारा
(B) प्रोटॉन की धारा
(C) अदृश्य किरणें
(D) विद्युत्-चुम्बकीय किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है ?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता है ?
(A) पी वी सी
(B) ग्रेफाइट
(C) टेफ्लॉन
(D) सिलिकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) भाप-अंगार गैस
(C) कोयला गैस
(D) इण्डेन गैस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर को क्या होता है ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) धातु पर निर्भर रहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है ?
(A) गलित लौह
(B) गलित सैंड
(C) गलित एलुमिना
(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन का नाम क्या है ?
(A) तप्त निमज्जन
(B) कलई करना
(C) यशद लेपन
(D) विद्युत लेपन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरस अम्ल
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किससे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) सिनेमिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Biology MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 1 

 

1. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्स किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रा साउन्ड
(D) अल्ट्रा वायलेट किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) पिस्सीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण-अस्थियों के अतिरिक्त और क्या होता है ?
(A) वायु
(B) एन्डोलिम्फ
(C) पेरीलिम्फ
(D) ओटोकोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
(A) 60-64
(B) 70-75
(C) 80-82
(D) 91-92

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?
(A) माँसपेशियों के संकुचन में
(B) हृदय की धड़कन में
(C) तंत्रिका आवेग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सांगों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है
(A) फॉस्फोरस
(B) जिंक (जस्ता)
(C) लोहा
(D) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पोलियो का कारण है ।
(A) बैक्टीरियम (कीटाणु)
(B) फगस (कवक)
(C) वायरस (विषाणु)
(D) इन्सेक्ट (कीट)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
(A) कीटाणु मारे जाते हैं
(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
(C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है
(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. फसल चक्र के अपनाने से –
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है ।
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. “पेस-मेकर” का कार्य है
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास-क्रिया प्रारंभ करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Physics MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 1 

1. सौर प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?
(A) न्यूटन
(B) जॉन हैडली
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलिलियो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) वायुमंडल के विभिनन परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के अवचूषण के कारण
(D) क्षणिक दीप्ति के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. चमगादड़ों (Bats) में _____ पाया जाता है।
(A) पराश्रव्य ध्वनि तंत्र
(B) अवरक्त संसूचक तंत्र
(C) रेडियो-तरंग संसूचक तंत्र
(D) प्रकाशकीय संचार क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. प्राथमिक या बुनियादी रंग _____ है।
(A) लाल, पीला और हरा
(B) लाल, नीला और हरा
(C) लाल, नारंगी और हरा
(D) लाल, जामुनी और नीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वाहनों के टायर किस लिए अच्छी प्रकार से फुलाए जाते हैं ?
(A) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने के लिए
(B) वाहन की भार-वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(C) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
(D) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?
(A) ग्रेफाइड (कार्बन)
(B) कैडमियम
(C) जस्ता (जिंक)
(D) सीसा (लेड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. रेलवे मार्ग में, दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना इसलिए आवश्यक होता है, कि –
(A) इस्पात में बचत की जा सकती है
(B) सर्दियों में संकुचन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है
(C) चलती हुई ट्रेन के भार-वहन हेतु वायु का अन्तराल आवश्यक होता है
(D) ग्रीष्मकाल में विस्तरण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. फ्यूज तार की प्रकृति होती है –
(A) उच्च प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
(B) उच्च प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(C) निम्न प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(D) निम्न प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. यदि नोड तथा संलग्न एन्टीनोड़ के मध्य दूरी 30 सेमी. है, तो तरंग कितनी दीर्घ होगी ?
(A) 30 सेमी.
(B) 90 सेमी.
(C) 120 सेमी.
(D) 60 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर –
(A) कम हो जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) बदलता नहीं है
(D) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!