HSSC Answer Key Archives | TheExamPillar

HSSC Answer Key

HSSC Fire Operator Driver Exam – 30 Dec 2023 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 30 December, 2023 को HSSC Fire Operator Driver की परीक्षा का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित HSSC Fire Operator Driver का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC Fire Operator Driver Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 30 December 2023. Here HSSC Fire Operator Driver Exam Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC Fire Operator Driver
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
30 December, 2023
पेपर सेट (Paper Set)  C
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC Fire Operator Driver Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. CO2 हवा की तुलना में ________ है ।
(A) हल्का
(B) बराबर
(C) भारी
(D) कम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. LPG का रंग क्या होता है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) बेरंग
(D) हल्का लाल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ________ का उपयोग ज्वलनशील वातावरण में किया जा सकता है।
(A) बिजली के लैंप
(B) सुरक्षा लैंप
(C) तूफान लैंप
(D) पोर्टेबल इलेक्ट्रिक बॉक्स लैंप
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ज्वलनशील ठोस में शामिल आग को ________ आग के तहत वर्गीकृत किया गया है।
(A) वर्ग A
(B) वर्ग K
(C) वर्ग B
(D) वर्ग D
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. LPG में कौन-सा स्टिंगिंग एजेंट मिलाया जाता है ?
(A) मर्केप्टन
(B) कीटोन्स
(C) मस्की
(D) फ्लोरल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ________ का उपयोग आमतौर पर पानी पहुँचाने के लिए किया जाता है।
(A) टपकने वाली होज़
(B) सक्शन होज़
(C) गैर- टपकने वाली होज़
(D) अरेखित होज़
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ज्वलनशील तरल पदार्थों में आग बुझाने के लिए उच्च वेग प्रणाली का उपयोग किया जाता है जिसका फ्लैश बिंदु _______ से ऊपर होता है।
(A) 65°C
(B) 75°C
(C) 100°c
(D) 90°C
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. उच्च वेग जल स्प्रे प्रोजेक्टर प्रणाली में आग बुझाने के तीन सिद्धांत एमल्सीफिकेशन, शीतलन और ________ हैं।
(A) एक्स्पोजर
(B) रोकथाम
(C) विलुप्त होना
(D) डाइल्यूशन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एप्रोच स्यूट ________ तक गर्मी से सुरक्षा प्रदान करता है ।
(A) 93°C
(B) 260°C
(C) 65°C
(D) 100°C
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. C प्रोग्राम में किसी स्ट्रिंग की कॉपी कैसे की जाती है ?
(A) = ओपरेटर का उपयोग करके
(B) strcat() फंक्शन का उपयोग करके
(C) strcpy() फ़ंक्शन का उपयोग करके
(D) strncpy() फंक्शन का उपयोग करके
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. CO2 अग्निशामक में CO2 लगभग ________ बार दबाव की तरल अवस्था में बनी रहती है ।
(A) 25
(B) 51
(C) 41
(D) 61
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. होज़ रील का व्यास सामान्यत: है
(A) 10mm
(B) 19mm
(C) 36mm
(D) 50mm
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाती है ?
(A) आईएमएफ
(B) आईबीआरडी
(C) यूएनडीपी
(D) यूनेस्को
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. dy/dx + y = (1 + y)/x के समाकलन गुणक है
(A) xex
(B) ex/x
(C) xe1/2
(D) x/ex
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) थॉमस जेफरसन
(B) जॉर्ज वाशिंगटन
(C) ट्रूमैन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ________ एक निम्नतम तापमान है जिस पर कोई पदार्थ हवा के मिश्रण में ज्वलनशील वाष्प का उत्सर्जन करता है
(A) फ़्लैश ओवर
(B) अग्नि बिंदु
(C) फ़्लैश प्वाइंट
(D) फ़्लैश अप
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन सी गैर-ज्वलनशील गैसें हैं ?
(A) C3H8, CH4
(B) H2, C4H10
(C) CO2, SO2, N2
(D) C2H4, C2H2
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. दो लम्बाई के होज़ को एक साथ या किसी उपकरण से जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उपकरण कहलाती है
(A) युग्मन
(B) डिफ्यूसर
(C) ब्रैंच पाइप
(D) नोज़ल्स
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. इमारतों से बाहर निकलने की आवश्यकताओं अग्नि सुरक्षा के लिए कोड ऑफ प्रैक्टीज़ किस में निर्धारित किया गया है।
(A) IS-1644 : 1988
(B) IS-1654: 1988
(C) IS-1532: 1990
(D) IS-1650 1988
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ________ सूट फायरमैन को आग की लपटों के बहुत करीब काम करने में मदद करता है ।
(A) प्रोक्सिमिटि सूट
(B) एंट्रि सूट
(C) अप्रोच सूट
(D) जैकेट सूट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HSSC CET Group D Exam Paper 22 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 22 अक्टूबर, 2023 को द्वितीय पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 22 October 2023 Evening Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
22 October, 2023 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  E4
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में किन दो राज्यों/केंद्रशासित राज्यों का साझा उच्च न्यायालय है ?
(1) बिहार और झारखंड
(2) राजस्थान और गुजरात
(3) पंजाब और हरियाणा
(4) दिल्ली और हरियाणा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. सक्रिय जीव (लिविंग आर्गेनिज्म) के संसार को कहा जाता है:
(1) अर्जेव
(2) जैव
(3) आणविक
(4) परमाणविक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. वायुमंडल में ऑक्सीज़न का कुल कितना प्रतिशत है ?
(1) 78%
(2) 21%
(3) 3%
(4) 71%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. निम्नलिखित में से भारत के अंतिम मुगल सम्राट कौन थे ?
(1) औरंगजेब
(2) अकबर
(3) जहांगीर
(4) बहादुर शाह ज़फर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. महासागर की औसत लवणता क्या है ?
(1) 75 भाग प्रति हजार
(2) 20 भाग प्रति हजार
(3) 35 भाग प्रति हजार
(4) 25 भाग प्रति हजार
(5) उत्तर नहीं देना चाहने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. गुजरात में ‘अंतर्राष्ट्रीय पतंग दिवस’ किस दिन मनाया जाना है?
(1) 14 नवंबर
(2) 14 फरवरी
(3) 14 जनवरी
(4) 14 दिसंबर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. ग्राम पंचायत में निर्वाचित सदस्य को क्या कहा जाता है ? 7.
(1) वार्ड सदस्य (पंच)
(2) सरपंच
(3) सचिव
(4) पार्षद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. 7वीं आर्थिक जनगणना किस वर्ष नियोजित की गई ?
(1) 2021
(2) 2018
(3) 2022
(4) 2019
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का केंद्रीय बैंकिंग संस्थान है, जो भारतीय रुपए की मौद्रिक नीति का नियंत्रण करता है?
(1) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
(2) वित्तीय सेवा विभाग (DES)
(3) नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलप (NABFID)
(4) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नलिखित में से किस राज्य का प्राचीन नाम कलिंगा है?
(1) तटीय ओड़िशा
(2) तमिलनाडु
(3) कर्नाटक
(4) बंगाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)
 

11. कौन-सा राज्य / केंद्रशासित राज्य ‘भारत का मुकुट’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) जम्मू एवं कश्मीर
(3) पंजाब
(4) दिल्ली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. भारतीय संविधान में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं ?
(1) सात
(2) नौ
(3) तीन
(4) छः
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. ‘नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन’ का नया नाम है :
(1) दीनदयाल अंत्योदय योजना
(2) अन्नपूर्णां
(3) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(4) प्रधानमंत्री आवास योजना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. रोउफ नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) आंध्र प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) जम्मू एवं कश्मीर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)
 

15. कौन प्रथम मौर्य शासक थे जिन्होंने अभिलेखों के माध्यम से आमजन तक अपना संदेश पहुँचाया ?
(1) चाणक्य
(2) चंद्रगुप्त
(3) अशोक
(4) बिंदुसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)
 

16. कॉलम – I में दी गई संरचनाओं के साथ कॉलम – II में दिए गए कार्यों का मिलान कीजिए ।

कॉलम – I कॉलम – II
(a) रंध्र  (i) जल अवशोषण
(b) जाइलम  (ii) वाष्पोत्सर्जन
(c) मूल रोम  (iii) खाद्य तत्व का परिवहन
(d) पोषवाह (फ्लोएम)
(iv) जल का परिवहन

सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a)-(ii), (b)- (i), (c)-(iii), (d)-(iv)
(2) (a)- (i), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(iii)
(3) (a)- (i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(4) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(iii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीबायोटिक है ?
(1) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(2) अल्कोहल
(3) यीस्ट
(4) सोडियम बाइकार्बोनेट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सूर्योदय का पूर्वाभास और सूर्यास्त का पश्चाभास निम्नलिखित में से किसके कारण होता है ?
(1) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(2) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(3) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(4) प्रकाश प्रकीर्णन (टिंडल प्रभाव )
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. निम्नलिखित में से कौन सा संचरणीय रोग नहीं है ?
(1) हैजा
(2) छोटी माता ( चिकेन पॉक्स)
(3) तपेदिक (क्षयरोग)
(4) मधुमेह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. मलेरिया किससे होता है ?
(1) विषाणु
(2) कवक
(3) प्रोटोजोआ
(4) जीवाणु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HSSC CET Group D Exam Paper 22 October 2023 (1st Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 22 अक्टूबर, 2023 को प्रथम पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 22 October 2023 Morning Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
22 October, 2023 (First Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  X3
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. दर्पण अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश की दिशा को परिवर्तित कर देता है। दर्पण द्वारा प्रकाश की दिशा में यह परिवर्तन क्या कहलाता है ?
(1) प्रकाश का विस्थापन
(2) प्रकाश का प्रकीर्णन
(3) प्रकाश का परावर्तन
(4) प्रकाश का प्रत्यावर्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. निम्नलिखित में I और II को सुमेलित करें

जीव का नाम  श्वसन अंग
A. मनुष्य I. श्वास नली
B. केंचुआ  II. फेफड़े
C. फीट  III. गिल्स (क्लोम)
D. मछली  IV. त्वचा

(1) A-III, B-I, C-II, D-IV
(2) A-III, B-I, C-IV, D-II
(3) A-III, B-II, C-IV, D-I
(4) A-II, B-I, C-III, D-IV
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. स्तम्भ-1 में दी गई मदों को स्तम्भ II में दी गई मदों के साथ सुमेलित करें

स्तम्भ-I  स्तम्भ-II
A. लार ग्रंथि  I. पित्त रस
B. उदर  II. इंसुलिन
C. प्रकृत  III. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D. अग्नाशय  IV. अमाइलेज

सही विकल्प चुनें
(1) A-IV, B-I, C-III, D-II
(2) A-IV, B-I, C-II, D-III
(3) A-1, B-IV. C-III. D-II
(4) A-IV, B-III, C-I, D-II
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. मृदा को ढीला करने और पलटने की प्रक्रिया कहलाती है।
(1) बुवाई
(2) कटाई
(3) निष्पादन
(4) जुताई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. दूध का पास्तेरीकरण क्या है?
(1) दूध को लगभग 70°C तापमान पर लगभग 30 सेकंड तक गर्म करना और फिर उस धीरे-धीरे ठंडा करके उसका भंडारण करना।
(2) दूध को उबालना और फिर उसे धीरे-धीरे ठंडा करके भंडारण करना।
(3) दूध को लगभग 70°C तापमान पर लगभग 30 सेकंड तक गर्म करना और फिर उसे अचानक द्रुतशीत करके भंडारण करना।
(4) दूध को उबालना और फिर उसे अचानक इतशीत करना।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. कौन सा खाद्य पदार्थ आयोडीन के साथ नीला- काला रंग देता है ?
(1) स्टार्च
(2) खनिज पदार्थ
(3) प्रोटीन
(4) वसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. आंत्रज्वर (टाइफाइड) किससे होती है?
(1) जीवाणु
(2) विषाणु
(3) प्रोटोजोआ
(4) कवक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्नलिखित में से कौन-सी संघनन प्रक्रिया है?
(1) पेट्रोल का वाष्पीकरण
(2) निधारकर जल से बालू अलग करना
(3) जलवाष्प का द्रव अवस्था में परिवर्तन
(4) जल का वाष्प में परिवर्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. बड़े स्तर पर अनाज का भंडारण किसमें किया जाता है ?
(1) सिलोज व धान्यागारों में
(2) जूट के बोरों में
(3) जूट के बोरों में और धातु की बनी घानियों में
(4) धातु की बनी धानियों में
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नलिखित को सुमेलित करें

स्तम्भ-I
जीव का नाम
स्तम्भ-II
गति
A. सांप  I. तैरना
B. मछली  II.रेंगना
C. पक्षी
III. चलना
D. गाय
IV. उड़ना

(1) A-II, B-III, C-I, D-IV
(2) A-III, B-II, C-IV, D-I
(3) A-II, B-I, C-IV, D-III
(4) A-I, B-IV, C-III, D-II
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. गाढ़े रंग की वस्तुएं हल्के रंग की वस्तुओं की तुलना में ________ ऊष्मा अवशोषित करती हैं। 
(1) कम
(2) समान
(3) काफी कम
(4) अधिक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. मनुष्य की सामान्य आँख की न्यूनतम स्पष्टतम दूरी क्या है ?
(1) 50 सेमी
(2) 30 सेमी
(3) 40 सेमी
(4) 25 सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. रोगाणु ऐसे सूक्ष्मजीव है जो
(1) रोग पैदा करते हैं।
(2) चमड़े के सामान को खराब कर देते हैं।
(3) खड़ी फसलों को खराब कर देते हैं।
(4) भोजन खराब कर देते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीबायोटिक है ?
(1) अल्कोहल
(2) सल्फ्यूरिक अम्ल
(3) एरिथ्रोमाइसिन
(4) सोडियम कार्बोनेट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. एनोडीकरण निम्नलिखित में से किसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया है ?
(1) चाँदी
(2) एल्युमिनियम
(3) स्वर्ण
(4) ताँबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. हरियाणा में भाखड़ा प्रणाली के अन्तर्गत कुल कितनी नहरें है?
(1) 472 नहरे
(2) 528 नहरें
(3) 452 नहरें
(4) 521 नहरे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. आई आई आई टी हरियाणा कहां अवस्थित है ?
(1) सोनीपत
(2) करनाल
(3) कुरुक्षेत्र
(4) हिसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?
(1) वंशी लाल
(2) भगवत दयाल शर्मा
(3) राव विरेन्द्र सिंह
(4) बनारसी दास गुप्ता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. फतेहाबाद में दो बहुत महत्वपूर्ण स्मारक है। एक तो लाट है, दूसरा स्मारक कौन सा है ?
(1) हुमायूँ मस्जिद
(2) धर्म क्षेत्र
(3) बनवाली
(4) अर्जुन स्थल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. हरियाणा राज्य में कितने (लगभग) सामुदायिक विकास खंड हैं?
(1) 90-110
(2) 110-130
(3) 130-140
(4) 80-90
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 21 अक्टूबर, 2023 को द्वितीय पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 21 October 2023 Evening Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
21 October, 2023 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  F2
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. जब प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण के माध्यमों से अन्य रूपों में परिवर्तित किया जाता है तो इसे किस रूप में जाना जाता है ?
(1) तृतीयक क्षेत्र
(2) औद्योगिक क्षेत्र
(3) प्राथमिक क्षेत्र
(4) द्वितीयक क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. मध्य प्रदेश के किस जिले में खजुराहो समूह के स्मारक स्थित हैं ?
(1) छतरपुर
(2) जबलपुर
(3) ग्वालियर
(4) इंदौर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा पंचायती राज प्रणाली का भाग नहीं है ?
(1) जिला परिषद्
(2) ग्राम परिषद्
(3) ग्राम सभा
(4) ग्राम पंचायत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) नई दिल्ली
(2) कोलकाता
(3) मुम्बई
(4) नागपुर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. भारत ने वर्ष 2023 में आयोजित एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में किस देश को पराजित किया था ?
(1) श्रीलंका
(2) नेपाल
(3) पाकिस्तान
(4) बंग्लादेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देशों को अपनाया ?
(1) 1985
(2) 1990
(3) 1986
(4) 1987
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. सलारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) मैसूर
(2) गोवा
(3) भोपाल
(4) हैदराबाद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. लोकतांत्रिक सरकारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) लोकतंत्र को प्रतिनिधात्मक लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है।
(2) लोकतंत्र सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की गारंटी देता है।
(3) लोकतंत्र में लोगों को अपने नेताओं को निर्वाचित करने का अधिकार होता है।
(4) लोकतंत्र को अल्पतंत्र के रूप में भी जाना जाता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. पृथ्वी को ‘नीला ग्रह’ क्यों कहा जाता है ?
(1) क्योंकि इसमें जीवन है।
(2) क्योंकि पृथ्वी का 91 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(3) क्योंकि इसका रंग नीला है।
(4) क्योंकि पृथ्वी का 71 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत में किस वर्ष में वापस आए थे?
(1) 1917
(2) 1921
(3) 1907
(4) 1915
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. भारत के राजनीतिक भविष्य को निर्धारित करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1927 में एक आयोग को भेजा था, जिसका नेतृत्व किया था :
(1) लार्ड हेस्टिंग्स
(2) लार्ड साइमन
(3) जनरल डायर
(4) रोबर्ट क्लाइव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची-II
(A) रयो  (1) गाँव
(B) महल  (II) खेतिहर
(C) निज  (III) रयोत की भूमि पर खेती करना
(D) रयोती  (IV) अपनी भूमि पर खेती करना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(IV), (C)-(II), (D)-(III)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
(4) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. किस महाद्वीप में देशों की संख्या सबसे अधिक है ?
(1) अफ्रीका
(2) दक्षिण अमरीका
(3) एशिया
(4) यूरोप
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. किस लकड़ी से सबसे बढ़िया बल्ले बनाए जाते हैं ?
(1) वट – वृक्ष
(2) विलो – वृक्ष
(3) ताड़ – वृक्ष
(4) चीड़ – वृक्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. खबर लहरिया समाचारपत्र जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आठ दलित महिलाओं द्वारा चलाया जाता है, किस स्थानीय भाषा में प्रकाशित होता है ?
(1) पिशोनी
(2) अवधी
(3) बुंदेली
(4) तुलू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. वे पदार्थ जो लाल लिटमस को नीले रंग में बदल देते हैं, वे प्रकृतितः ________ होते हैं।
(1) उदासीन
(2) अम्लीय या क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) क्षारीय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान होता है:
(1) 98.4°C
(2) 98°C
(3) 35°C
(4) 37°C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. निम्नलिखित में से कौन रक्त के थक्के बनाने में सहायता करता है ?
(1) प्लेट्लेट्स
(2) सफेद रक्त कोशिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) लाल रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. संचारी रोगों का सबसे आम वाहक कौन है?
(1) व्याध – पतंग
(2) चींटी
(3) घरेलू मक्खी
(4) फलमक्खी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. वे प्रजातियाँ जो एक विशेष क्षेत्र में ही पाई जाती हैं उन्हें ________ कहते है।
(1) संकटापन्न
(2) स्थानिक
(3) दुर्लभ
(4) विलुप्त
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (Ist Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 21 अक्टूबर, 2023 को प्रथम पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 21 October 2023 Morning Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
21 October, 2023 (First Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  G1
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. अप्पम, पुट्टू तथा इडियप्पम-खाद्य पदार्थों का संबंध भारत के किस राज्य से है ?
(1) पंजाब
(2) गुजरात
(3) ओडिशा
(4) केरल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. भारत को किस वर्ष स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
(1) 1930
(2) 1950
(3) 1947
(4) 1951
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर हैं:
(1) 73.0
(2) 78.0
(3) 88.0
(4) 83.0
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. पृथ्वी की त्रिज्या क्या है?
(1) 6371 कि.मी.
(2) 8371 कि.मी.
(3) 9371 कि.मी.
(4) 2371 कि.मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. ‘ब्रिटिश भारत का इतिहास’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) जेम्स मिल
(2) वॉरेन हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड माउंटबेटन
(4) लॉर्ड कर्ज़न
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल के रूप में किन्होंने कार्य किया ?
(1) सी. राजगोपालाचारी
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) मौलाना आज़ाद
(4) जवाहर लाल नेहरू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. ‘CE’ से तात्पर्य है :
(1) कोस्ट ऑफ इजिप्ट
(2) कॉमन एस्टिमेट
(3) कॉमन ऐरा
(4) केज़ुअल ऐरा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. वर्ष 2014 में प्रारंभ हुए ‘अभियान इंद्रधनुष’ का उद्देश्य है :
(1) किशोरों की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जानकारी, वस्तुएँ तथा सेवाएँ प्रदान करना ।
(2) नियमित टीकाकरण के समय पर अधूरे टीकाकरण अथवा टीकाकरण रहित छूट गए बच्चों को सम्मिलित करना ।
(3) ग्रामीण जनसंख्या को किफायती तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना ।
(4) वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :
(1) 5 जून
(2) 7 जून
(3) 5 जुलाई
(4) 7 जुलाई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. पृथ्वी के चारों ओर स्थित परत को कहते हैं :
(1) ओज़ोन
(2) पर्यावरण
(3) वायुमंडल
(4) जलवायु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. माँ (MAA) कार्यक्रम का विस्तृत रूप क्या है ?
(1) माँ का संपूर्ण प्यार (मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन)
(2) माँ का संपूर्ण ध्यान (मदर्स एब्सोल्यूट अटेंशन)
(3) माँ एवं किशोर (मदर एंड अडोलेसेंट)
(4) किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता (मेंस्ट्रुअल हाइजीन अमोंग अडोलेसेंट गर्ल्स)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. ‘लुग्दा’ निम्नलिखित में से किसका एक रूप है, जिसे छत्तीसगढ़ में पहना जाता है ?
(1) साड़ी
(2) दुपट्टा
(3) आभूषण
(4) जूता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(1) अलीगढ़
(2) भोपाल
(3) दिल्ली
(4) लखनऊ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शुरू किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है ?
(1) महिला समाख्या
(2) मध्याह्न भोजन
(3) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(4) सर्व शिक्षा अभियान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. ‘बीहू’ पर्व भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
(1) कर्नाटक
(2) पंजाब
(3) उत्तर प्रदेश
(4) असम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. यदि किसी व्यक्ति का वृक्क काम करना बंद कर दे, तो उसके रक्त को कृत्रिम वृक्क द्वारा फिल्टर किया जाता है, अन्यथा वह जीवित नहीं रह सकता। यह प्रक्रिया कहलाती है :
(1) उत्सर्जन
(2) डायलिसिस
(3) प्रस्वेदन
(4) निष्कासन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय प्राकृतितवास नहीं है ?
(1) तालाब
(2) मरुस्थल
(3) वर्षा वन
(4) घास के मैदान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. द्रव्यमान की एस.आई. इकाई क्या है ?
(1) ग्राम
(2) किलोग्राम
(3) पाउंड
(4) आउंस
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. एक लड़का समतल दर्पण से पचास सेंटीमीटर की दूरी पर खड़ा है। दर्पण और प्रतिबिम्ब के बीच कितनी दूरी होगी ?
(1) 100 सेंटीमीटर
(2) 25 सेंटीमीटर
(3) 50 सेंटीमीटर
(4) 75 सेंटीमीटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. ________ की प्रक्रिया में ऊष्मा के अंतरण हेतु किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
(1) विकिरण
(2) चालन
(3) संवहन
(4) वाष्पोत्सर्जन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 06 August, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 अगस्त, 2023 को आयोजित HSSC CET Group C (57) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 06 August 2023. Here HSSC CET Group C (57) Question Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
06 August, 2022 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  CG
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. 2744 का घनमूल ज्ञात कीजिए ।
(A) 25
(B) 9
(C) 8
(D) 14
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. हरियाणा में टांगरी नदी अपनी यात्रा कहाँ से शुरू करती है ?
(A) कालका
(B) अरावली पहाड़ियाँ
(C) चंडीगढ़
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित समरूपता को पूर्ण कीजिए ।
विटामिन ए : रेटिनॉल : : विटामिन सी : _______
(A) टोकोफेरोल
(B) कैल्सिट्रोल
(C) एस्कॉर्बिक एसिड
(D) नियासिन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 1780 जोड़ने पर वह एक पूर्ण वर्ग बन जाए ।
(A) 36
(B) 64
(C) 69
(D) 81
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. हरियाणा का सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) प्रशिक्षण विद्यालय ________ में स्थित है ।
(A) जीरकपुर
(B) पंचकुला
(C) चंडीगढ़
(D) गुरूग्राम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जमीन की सतह के नीचे जमा पानी को ________ कहा जाता है ।
(A) भूजल
(B) कुआँ
(C) झरना
(E) अप्रयासित
(D) नहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ________ एक फुटस्टूल है जिसमें विभिन्न रंगों और पैटर्न में धागों को आपस में गूँथकर एक सीट बनाई जाती है ।
(A) सांघी
(B) पिडी
(C) जट्टी
(D) पीढ़ा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. अवांछित पदार्थ को पानी में मिलाने को ________ कहा जाता है ।
(A) परमाणु प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) मृदा प्रदूषण
(D) जल प्रदूषण
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (आरआईडीएफ) की स्थापना ________ में हुई थी ।
(A) 1995-1998
(B) 1995-1996
(C) 1992-1993
(D) 1992-1996
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. प्रथम 40 प्राकृत संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 25.5
(B) 21.5
(C) 20.5
(D) 24.5
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. हरियाणा के किस प्रमुख हिंदी लेखक ने लॉर्ड कर्जन के कार्यों की तुलना नादिर शाही से की थी ?
(A) हाली
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल मुकुंद गुप्ता
(D) पंडित नेकीराम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. प्रधानमंत्री जन धन योजना ________ में शुरू की गई थी ।
(A) 28 अगस्त 2014
(B) 28 अगस्त 2016
(C) 28 नवंबर 2016
(D) 28 नवंबर 2014
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हरियाणा के मसानी बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) साहिबी
(B) यमुना
(C) कृष्णावती
(D) टांगरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एनडीसी का पूर्ण रूप है
(A) नेशनल डायरेक्टरी कॉलेज
(B) नेशनल डिफेंस कोर्स
(C) नेशनल डिफेंस कॉलेज
(D) नेशनल डायरेक्टरी कोस्ट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. 1471369 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए ।
(A) 1412
(B) 1213
(C) 1312
(D) 1413
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हरियाणा का वन विभाग कुरुक्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रजनन केंद्र चलाता है ?
(A) तीतर प्रजनन केंद्र
(B) मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र
(C) चिंकारा प्रजनन केंद्र
(D) मगरमच्छ प्रजनन केंद्र
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. दो संख्याओं का अंतर 11 है और उनके योग का पाँचवां भाग 9 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 28 और 16
(B) 28 और 17
(C) 25 और 17
(D) 26 और 17
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. वर्चुअल मेमोरी क्या है ?
(A) भौतिक मेमोरी को छोटे ब्लॉकों में विभाजित करने की प्रक्रिया
(B) जगह बचाने के लिए मेमोरी को संपीड़ित करने की प्रक्रिया 
(C) भौतिक रूप से उपलब्ध मेमोरी की तुलना में अधिक मेमोरी का अनुकरण करने की प्रक्रिया
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. C में कंसोल से कैरेक्टर को पढ़ने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Putchar ()
(B) Getchar()
(C) Scanf ()
(D) Gets ()
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. हल करें : 450 का 28% + 280 का 45% ।
(A) 201
(B) 252
(C) 254
(D) 356
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

HSSC Dark Room Attendant Exam Paper – 31 Dec 2022 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 31 Dec, 2022 को HSSC Dark Room Attendant (डार्क रूम अटेंडेंट) की परीक्षा का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 31 दिसम्बर, 2022 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया, इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है।

HSSC Dark Room Attendant Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 31 December, 2022. Here the question paper held in the Second Shift on December 31, 2022 has been available along with the answer key.

Post Name HSSC Dark Room Attendant 
Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date
31 December, 2022 
Number of Questions
100

HSSC Dark Room Attendant Exam 2022
(Answer Key)

1. निम्न में से कौन-सा एंजाइम, अपने 5 – न्यूक्लिएज गतिविधि द्वारा आर०एन०ए० प्राइमर को हटा देता है ?
(A) डी० एन०ए० पॉलिमरेज III
(B) आर०एन०ए० पॉलिमरेज
(C) डी० एन०ए० पॉलिमरेज I
(D) डी० एन०ए० पॉलिमरेज II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में से ‘डेवलपर सॉल्यूशन’ के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) बेरियम सल्फाइट
(B) सोडियम सल्फाइट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) पोटेशियम सल्फाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. एक डार्करूम कर्मचारी एक नई योजना के बारे में शिकायत करता है जो उसे डार्करूम में लंच करने से प्रतिबंधित करता है। यह योजना क्यों लागू की गई ?
(A) विकसित फिल्म पर शिल्पकृति पाये जा रहे थे
(B) कमरे को बहुधा सफाई की आवश्यकता थी
(C) बिजली के झटके से बचने के लिए
(D) स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निरापद प्रकाश आलोक के संसर्ग में फिल्म के अत्यधिक एक्सपोज़र का परिणाम होगा
(A) ओवरएक्सपोज़र
(B) अंडरएक्सपोज़र
(C) फॉग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. X-ray को ________ द्वारा विलेपित एक प्लेट पर अंकित किया जाता है।
(A) सिल्वर हैलाइड
(B) कॉपर हैलाइड
(C) आयरन हैलाइड
(D) गोल्ड हैलाइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. डार्करूम में मुद्रित इमेजों के लिए हाइपोक्लियर क्या करता है?
(A) इमेजों को प्रकट करता है
(B) धोने के समय को कम करता है
(C) डेवलपमेंट रोक देता है
(D) इसे प्रकाश से डिसेंसिटाइज करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एन्लार्जर के फिल्म कैरियर में अपने फिल्म को रखने का सही तरीका क्या है?
(A) इमल्शन साइड ऊपर
(B) इमल्शन साइड नीचे
(C) इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. डार्करूम रसायनों का सही क्रम क्या है ?
(A) डेवलपर, स्टॉप, फिक्स, हाइपोक्लियर, पानी
(B) डेवलपर, स्टॉप, पानी, फिक्स, हाइपोक्लियर
(C) स्टॉप, डेवलपर, पानी, फिक्स, हाइपोक्लियर
(D) डेवलपर, फिक्स, स्टॉप, पानी, हाइपोक्लियर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. किसी डार्करूम में ‘लोडिंग बेंच’ एवं ‘फिल्म बॉक्सेज’ को किस ओर रखा जाता है ?
(A) गीली ओर
(B) नजदीकी दरवाजे की ओर
(C) फर्श सतह पर
(D) सूखी ओर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. महात्मा गाँधी ने किस आश्रम से ‘दांडी यात्रा’ की शुरुआत की ?
(A) साबरमती
(B) सेवाग्राम
(C) पवनार
(D) रामानंदिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. भारत में राष्ट्रीय जल-संसाधन परिषद् के चेयरमैन कौन हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) जल-संसाधन मंत्री
(C) पर्यावरण एवं वन मंत्री
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. यदि किसी पंचायत को भंग कर दिया जाए, तो चुनाव कितने समय में होना चाहिए?
(A) 1 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्न में से किस स्थान पर शोम्पेन जनजाति पाए जाते हैं ?
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) निकोबार द्वीपसमूह
(C) स्पीति घाटी
(D) लक्षद्वीप द्वीपसमूह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्न में से किसमें सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है ?
(A) नीली रोशनी
(B) हरी रोशनी
(C) लाल रोशनी
(D) पीली रोशनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. किसके दर्शन के ‘अद्वैत’ कहा जाता है ?
(A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) नागार्जुन
(D) वसुमित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. 2022-23 के केन्द्रीय बजट के अनुसार अगले तीन वर्षों में नई पीढ़ी की कितनी सारी वन्दे भारत ट्रेनों का विकास एवं निर्माण किया जाएगा ?
(A) 300
(B) 400
(C) 200
(D) 450

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. अपने सैनिकों को पेन्शन प्रदान करने के लिए प्रतिरक्षा मंत्रालय द्वारा कौन-से पोर्टल को चालू किया गया है ?
(A) TAPAS पोर्टल
(B) श्रमशक्ति पोर्टल
(C) डिजिनेस्ट पोर्टल
(D) SPARSH पोर्टल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्न में से किस महारत्न कंपनी को प्रतिष्ठित ‘गोल्डेन पीकॉक एन्विरॉन्मेन्ट अवार्ड, 2021’ प्रदान किया गया है ?
(A) GAIL
(B) SAIL
(C) IOCL
(D) PGCIL

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्न में से कौन ‘द ऑडेसिटि ऑफ होप’ पुस्तक के लेखक हैं?
(A) अल गोर
(B) बिल क्लिंटन
(C) बराक ओबामा
(D) हिलेरी क्लिंटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
HSSC Dark Room Attendant Exam 31 Dec 2022 Answer Key
(A) 55

(B) 68
(C) 26
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

HSSC Sr. Scientific Assistant Exam Paper – 31 Dec 2022 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 31 Dec, 2022 को HSSC Sr. Scientific Assistant (वैज्ञानिक सहायक) की परीक्षा का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 31 दिसम्बर, 2022 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया, इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है।

HSSC Sr. Scientific Assistant Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 31 December, 2022. Here the question paper held in the First Shift on December 31, 2022 has been available along with the answer key.

Post Name HSSC Sr. Scientific Assistant
Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date
31 December, 2022 
Number of Questions
100

HSSC Sr. Scientific Assistant Exam 2022
(Answer Key)

1. निम्न में से कौन भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु है?
(A) नमकीन पानी का मगरमच्छ
(B) ऑलिव रिडले कछुआ
(C) गांगेय डॉल्फिन
(D) घड़ियाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. किसी अर्थव्यवस्था का ‘मनी मल्टीप्लायर’ निम्न में से किसके साथ बढ़ता है?
(A) कैश रिजर्व अनुपात में बढ़त
(B) जनसंख्या की बैंकिंग आदत में बढ़त
(C) वैधानिक लिक्विडिटी में बढ़त
(D) देश की जनसंख्या में बढ़त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्न में से किस शहर ने ‘सफाई मित्र सुरक्षा’ में सर्वोत्तम शहर का पुरस्कार पाया है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) हैदराबाद
(C) तिरुपति
(D) गांधीनगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसी मरुभूमि या अर्द्ध-मरुभूमि क्षेत्र में एक ‘पेरीपेडीमेंट’ को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) इन्सेल्बर्ग
(B) जुगेन
(C) बजाडा
(D) प्लाया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘गॉन गर्ल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एना बर्नस
(B) हेमन गुर
(C) जिलीयन फ्लीन
(D) यान मार्टल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. यदि n2 = 123456787654321 है, तो n का मान क्या है?
(A) 12344321
(B) 1235789
(C) 11111111
(D) 1111111

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक लाल रोशनी प्रति मिनट में तीन बार चमकती है और एक हरी रोशनी नियमित अंतरालों पर दो मिनटों में पाँच बार चमकती है। यदि दोनों रोशनियाँ एक ही समय से चमकना आरंभ करती हैं, तो एक घंटे में वे कितनी बार एक साथ चमकेगी ?
(A) 30
(B) 24
(C) 20
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. 10 अंकों का औसत 80 है। जब सबसे बड़े और सबसे छोटे अंकों को निकाल दिया जाता है, तो औसत 81 हो जाता है। यदि सबसे बड़ा अंक 92 है, तो सबसे छोटा अंक होगा
(A) 80
(B) 78
(C) 76
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. वजन के अनुसार ताजे अंगूरों में वज़न का 90% पानी होता है। सूखे अंगूरों में 20% पानी होता है। 20 किलोग्राम ताजे अंगूरों से मिलने वाले मुखे अंगूरों का वजन कितना होगा?
(A) 2.5 किलोग्राम
(B) 2.4 किलोग्राम
(C) 20 किलोग्राम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. लुप्त संख्या को ज्ञात करें।
HSSC Sr. Scientific Assistant Exam 2022 Answer Key
(A) 27
(B) 35
(C) 54
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. यदि किसी माह का प्रथम दिन गुरुवार हो, तो निम्न में से कौन-सा दिन उस माह के सोलहवें दिन से पाँचवाँ दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) अपर्याप्त आँकड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. यदि BANKER का कूट CAMKFR हो तो INDIAN का कूट क्या होगा ? JNC
(A) HMCIZN
(B) JNCIBN
(C) JMCIZL
(D) JNEIBN

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. B, A की बहन है, C, B की माँ है, D, C के पिता हैं और E, D की माँ है। B, E से कैसे संबंधित है
(A) प्रपौत्री
(B) प्रपौत्र
(C) पौत्री
(D) पौत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. संख्या 5321674 में, यदि संख्याओं को बढ़ते हुए क्रम में पुनर्व्यवस्थित किया जाए, तो कितनी सारी संख्याओ का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(A) कोई भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. कस्बा A, कस्बा B के पूर्व में और कस्बा C के दक्षिण में है। कस्बा C, कस्बा B के किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. विश्वविद्यालय आधारित पहला फारेंसिक विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम भारत में निम्न में से किस विश्वविद्यालय में हुआ था?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
(B) डॉ. एच. एस. गौड़ विश्वविद्यालय, सागर
(C) मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई
(D) पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला

Show Answer/Hide

Answer – (*)

17. “एबी कॉन्टैक्ट लीव्स ए ट्रेस”, यह कथन किसका है?
(A) फ्रांसिस गैल्टोन
(B) अल्फोसे बर्टिलीन
(C) एडमण्ड लोकार्ड
(D) केल्विन गोडार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. अपराध-स्थल पर पहुँचने के बाद, जाँच अधिकारी को जो पहला काम करना चाहिए, है वह
(A) अपराध स्थल की सुरक्षा
(B) फिंगरप्रिंट खोजना और उठाना
(C) लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना
(D) अपराध स्थल की फोटो उतारना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. अपराध स्थल की जाँच के लिए ग्रिड का तरीका सही है।
(A) इन्डोर अपराध-स्थल के लिए
(B) आउटडोर अपराध-स्थल के लिए
(C) वाहन अपराध-स्थल के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. यदि किसी डेटा का मोड 18 है और मीन 24 है, तो उसका मीडियन होगा
(A) 18
(B) 24
(C) 22
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 नवम्बर, 2022 को द्वितीय पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the Second Shift on November 06, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 6 Nov, 2022 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100 

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
06 Nov, 2022 (Second Shift) (Answer Key)

1. एक व्यक्ति ने 6,000 की वस्तुएं खरीदी तथा उनमें से आधी 10% लाभ पर बेच दी। शेष को यह कितने प्रतिशत लाभ पर ताकि उसे इस सौदे में कुल 25% लाभ हो ?
(1) 40%
(2) 25%
(3) 30%
(4) 35%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. तीन समान घनों को मिलाकर एक पंक्ति में रखा गया। इस प्रकार बने घनाभ के संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल का तीनों घनों के सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफलों के योगफल से अनुपात है :
(1) 7 : 9
(2) 1 : 3
(3) 2 : 3
(4) 5 : 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. एक व्यापारी के पास 500 किग्रा चीनी है, जिसका एक भाग वह 8% लाभ पर बेचता है तथा शेष 18% लाभ पर बेचता है। इस पूरे सौदे में उसे 14% लाभ होता है। 8% लाभ पर बेची गई चीनी की मात्रा है :
(1) 180 किग्रा
(2) 300 किग्रा
(3) 220 किग्रा
(4) 200 किग्रा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. ₹20,000 चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 22, 260-50 हो जाता है, जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है। ब्याज की दर है :
(1) 6%
(2) 5%
(3) 5.25%
(4) 5.5%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. \mathbf{\frac{(0.75)^3}{1-0.75} +[0.75 + (0.75)^2 + 1]}  का धनात्मक वर्ग मूल है : 
(1) 4
(2) 1
(3) 2
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. 15 पुरुष, 18 महिलाएं और 12 लड़के एक साथ काम करके एक दिन में ₹2070 कमाते हैं। यदि एक पुरुष, एक महिला 6 और एक लड़के के दैनिक वेतन में अनुपात 4 : 3 : 2 हो, तो 1 पुरुष, 2 महिलाओं और 3 लड़कों का दैनिक वेतन (₹ में) है :
(1) 240
(2) 135
(3) 180
(4) 205
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. यदि ₹ 516 तीन व्यक्तियों A, B, C में इस प्रकार बाँटे जाएँ कि A को B से 25% अधिक और B को C से 25% कम प्राप्त हो, तब C का हिस्सा होगा :
(1) 204
(2) 144
(3) 180
(4) 192
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. यदि संख्या, दूसरी संख्या y से 10% कम है तथा संख्या y, 125 से 10% अधिक है, तो x का मान है :
(1) 150
(2) 123.75
(3) 140.55
(4) 143
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. 50 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में 8 घंटे लेता जबकि उसी हस्तलिपि को 6 घंटे में कॉपी कर लेता है। उस प्रकार की 100 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में उन कितने घंटे लगेंगे, यदि वह दोनों मिलकर काम करते हैं ?
(1) 14 घंटे
(2) 6 \frac{6}{7} घंटे
(3) 9 घंटे
(4) 9 \frac{5}{7} घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. दो मित्रों ने एक व्यापार में क्रमश: ₹30,000 तथा ₹ 50,000 लगाए । वर्ष के अन्त में उन्हें ₹ 16,000 लाभ प्राप्त हुआ । लाभ का आधा भाग उन्होंने बराबर-बराबर बाँटा जबकि बाकी आधा भाग, उनकी पूँजियों के अनुपात में बाँटा गया। प्रत्येक को कितना-कितना लाभ मिला ?
(1) ₹7,500, ₹8,500
(2) ₹7,000, ₹9,000
(3) ₹7,200, ₹8,800
(4) ₹7,400, ₹8,600
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी 100 किमी / घंटा की औसत चाल से चलती है तथा हर 75 किमी के बाद 3 मिनट के लिए रुकती है । प्रस्थान बिन्दु से 600 किमी पर अपने गंतव्य पर पहुँचने के लिए यह कितना समय लेती है ?
(1) 6 घंटे 30 मिनट
(2) 6 घंटे 21 मिनट
(3) 6 घंटे 24 मिनट
(4) 6 घंटे 27 मिनट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. 10,000 के निकटतम की दो संख्याएँ जो 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 12 से विभाजित होती हैं, है
(1) 10080, 10340
(2) 9660, 10080
(3) 9320, 10080
(4) 9660, 10060
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. 100 या 100 से कम हरों वाली सभी उचित भिन्नों का योगफल होता है :
(1) 2475
(2) 22\frac{1}{4}
(3) 1925
(4) 2124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. यदि 12 + 22 + 32 + … + 102 = 385 है, तो ( 22 + 42 + 62 + … + 202) बराबर है।
(1) 385 x 385
(2) 770
(3) 1540
(4) 1155
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. यदि a2 + b2 + c2 – ab – bc – ca = 0 है, तो a : b : c हैं:
(1) 2 : 1 : 1
(2) 1 : 1 : 2
(3) 1 : 1 : 1
(4) 1 : 2 : 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण में सीता नामक चरित्र के जन्म पर किस कला विधा का नाम पड़ा है ?
(1) मिथिला
(2) वनभी
(3) गोंड
(4) मण्डोला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. ‘महारत्न’, ‘नवरत्न’ और ‘लघुरा (मिनीशन)’ भारत में किस वर्गीकरण है ?
(1) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(2) नागरिक सम्मान
(3) सरकारी क्षेत्र एकक
(4) खनिज समृद्ध क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. अंतर्राष्ट्रीय अपराध का मुकाबला करने के लिए सीमा पार पुलिस समन्वय में सहायता करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठन का क्या नाम है ?
(1) सेफ्टीकॉम
(2) नाटो
(3) इंटरपोल
(4) पोलक्राई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. एंथ्रेसाइट क्या है ?
(1) यह वाणिज्यिक प्रयोग में सर्वाधिक लोकप्रिय कोयला है।
(2) यह एक निम्न कोटि वाला भूरा कोयला होता है।
(3) यह मुलायम और नमी की उच्च मात्रा वाले कोयले का एक रूप है।
(4) यह सर्वोत्तम गुण वाला कठोर कोयला है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मध्यम अभिक्रियाशील धातु है ?
(1) पोटैशियम (K)
(2) आयरन (Fe)
(3) कैल्शियम (Ca)
(4) ऐलुमिनियम (Al)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 नवम्बर, 2022 को प्रथम पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the First Shift on November 06, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 6 Nov, 2022 (First Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
06 Nov, 2022 (First Shift) (Answer Key)

1. एक व्यक्ति अपनी आमदनी का 75% खर्च करता है । उसकी 1 आमदनी 20% बढ़ जाती है तो वह अपने खर्चे में भी 10% की बढ़ोतरी कर लेता है । उसकी बचत में बढ़ोतरी होगी :
(1) 25%
(2) 37\frac{1}{2} %
(3) 50%
(4) 10%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. एक प्राकृत संख्याओं की सूची में 15 मिलाने पर, माध्य 2 से बढ़ जाता है । इस नई सूची में 1 मिलाने पर, संख्याओं का माध्य 1 से घट जाता है। वास्तविक सूची में कुल कितनी संख्याएँ हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 8
(4) 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. छ: संख्याएँ a, b, c, d, e, f इस प्रकार हैं कि ab = 1, bc = 1/2, cd = 6, de = 2  तथा ef = 1/2 है। (ad : be : cf) का मान क्या ?
(1) 6 : 1 : 9
(2) 8 : 9 : 9
(3) 72 : 1 : 9
(4) 4 : 3 : 27
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. A की आमदनी का 5%, B की आमदनी के 15% के बराबर है। और B की आमदनी का 10%, C की आमदनी के 20% के बराबर है । यदि C की आमदनी ₹ 2,000 है, तो A, B तथा C की आमदनी का योगफल (₹ में ) है
(1) 9,000
(2) 12,000
(3) 18,000
(4) 6,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. एक दूध वाले ने दूध में कुछ पानी मिलाया जिससे उसे मिश्रण को 5 क्रय मूल्य पर बेचने पर 25% लाभ हो । मिश्रण में क्रमश: पानी तथा दूध की मात्रा में अनुपात है?
(1) 4 : 5
(2) 1 : 5
(3) 1 : 4
(4) 5 : 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. एक बस जो 24 मी./से. की गति से जा रही है 3 मी./से. प्रति सेकंड की गति से धीमी होना प्रारम्भ करती है । रुकने से पहले यह कितनी दूरी तय कर लेगी ?
(1) 60 मी.
(2) 72 मी.
(3) 96 मी.
(4) 48 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. A ने ₹85,000 लगा कर एक व्यापार आरम्भ किया । कुछ समय के पश्चात् ₹ 42,500 के साथ B इस व्यापार में मिल गया । यदि वर्ष के अन्त में लाभ 3:1 के अनुपात में बाँटा गया, तो B कितने समय के लिए साझेदार रहा ?
(1) 5 मास
(2) 6 मास
(3) 8 मास
(4) 4 मास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. यदि [p], p से कम या p के बराबर बड़े-से-बड़े पूर्णांक को दर्शाता है, तो
\mathbf{\left [ -\frac{1}{2} \right ] + \left [ 4\frac{2}{5} \right ] + [2]}   
बराबर है :

(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. एक लड़के को एक संख्या को 25 से गुणा करने को कहा गया । गलती से, उसने संख्या को 52 से गुणा कर दिया जिससे उसका गुणनफल, सही गुणनफल से 324 अधिक प्राप्त हुआ । गुणा करने वाली संख्या थी :
(1) 15
(2) 25
(3) 52
(4) 12
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. यदि n कोई प्राकृत संख्या है, तो बड़ी से बड़ी संख्या कौन-सी है जिससे (n3 – n) सदैव विभाजित है ?
(1) 6
(2) 12
(3) 18
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. y, (x + 3) के समानुपाती है तथा y =8 है जब x = 1 है। x = 2 के लिए y का मान क्या है ?
(1) 10
(2) 12
(3) 16
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. यदि किसी धनराशि पर \mathbf{7\frac{1}{2}} % वार्षिक दर से 15 मास का \mathbf{12\frac{1}{2}} % साधारण ब्याज, उसी धनराशि पर वार्षिक दर पर 8 मास के साधारण ब्याज से ₹ 32.50 अधिक है, तो धनराशि (₹ में) हैं:
(1) 3,060
(2) 3,120
(3) 3,250
(4) 3,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. A एक कार्य को 15 दिन में तथा B उसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है । यदि वह दोनों मिल कर उस कार्य को 4 दिन तक करते हैं, तो कार्य का कितना भाग बाकी रह जाता है 
(1) 1/10
(a) 7/15
(3) 8/15
(4) 1/4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई में क्रमशः 3 : 2 का अनुपात है जबकि इसके परिमाप तथा क्षेत्रफल में 59 का अनुपात है। आयत की चौड़ाई (मीटर में) है :
(1)8
(2) 9
(3) 13
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. पाँच संतरे ₹ 10 के भाव से खरीद कर छः संतरे ₹ 15 के भाव पर बेचे गए। लाभ प्रतिशत है :
(1) 35%
(2) 40%
(3) 50%
(4) 25%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा/से शब्द भारतीय संविधान की 1 प्रस्तावना में 42वें संशोधन द्वारा 1976 में जोड़े गए थे ?
(a) समाजवादी
(b) प्रभुत्व-संपन्न
(c) लोकतंत्रात्मक
(d) पंथनिरपेक्ष
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (a) तथा (c)
(2) (c) तथा (b)
(3) (a) तथा (d)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(1) यह अधिनियम केवल वैवाहिक संबंधों को संरक्षण देता है। तथा ‘लिव-इन’ संबंधों को कानूनी संरक्षण नहीं देता ।
(2) यह अधिनियम आर्थिक शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है ।
(3) यह अधिनियम यौन शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है ।
(4) यह अधिनियम महिलाओं की शारीरिक तथा वाचिक शोषण दोनों से सुरक्षा करता है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) सदस्य राज्यों के अभियोजक जनरल की 23 सितम्बर, 2022 को संपन्न होने वाली 20वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी ?
(1) ताशकंद
(2) कीव
(3) अस्ताना
(4) टोक्यो
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क उपकरण डेटा पैकेट से गंतव्य | 1 पता (एड्रेस) निकालता है और इसे एक तालिका में देखता है कि पैकेट को कहाँ भेजा जाए और केवल निर्धारित उपकरणों को सिग्नल भेजता है ?
(1) स्विच
(2) रूटर
(3) गेटवे
(4) हब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. निम्नलिखित में से किस विकल्प में दिए गए सभी उपकरण कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने (आउटपुट) के काम आते हैं ?
(1) लेज़र प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, स्कैनर
(2) एल ई डी डिस्प्ले मॉनीटर, इंकजेट प्रिंटर, प्लॉटर
(3) फ्लैट पैनल डिस्प्ले, प्लॉटर, बारकोड स्कैनर
(4) लेज़र प्रिंटर, ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर, प्लॉटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!