HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key | TheExamPillar
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key

61. नाहर वन्यजीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(1) रेवाड़ी
(2) नूह (मेवात)
(3) महेंद्रगढ़
(4) फरीदाबाद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. हरियाणा लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई ?
(1) 1966
(2) 1967
(3) 1968
(4) 1965
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

63. हरियाणा के प्रथम लोकायुक्त कौन हैं ?
(1) नवल किशोर अग्रवाल
(2) प्रीतम पाल
(3) बाबू परमानंद
(4) रंजीत कुमार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा (अम्बाला) ______ की स्मृति को समर्पित है ।
(1) गुरु तेग बहादुर
(2) गुरु गोबिंद सिंह
( 3 ) गुरु श्री हरकिशन साहिब जी
(4) गुरु हरगोबिंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. हरियाणा का पूर्वी देशांतर विस्तार है
(1) 74°27’8″ से 77°36’5″
(2) 77°28′ से 84°38′
(3) 71°28′ से 77°36′
(4) 70° 28′ से 77°36′
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. पानीपत में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का शुभारंभ किसके  द्वारा किया गया ?
(1) श्री मनोहर लाल खट्टर
(2) श्री कप्तान सिंह सोलंकी
(3) श्री राम नाथ कोविंद
(4) श्री नरेंद्र मोदी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. आर्थिक सर्वेक्षण (2020-21) के अनुसार हरियाणा की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय कितनी है ?
(1) 1,90,950
(2) 2,90,630
(3) 2,35,707
(4) 1,85,630
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण (2021-22) के अनुसार हरियाणा में कुल कितने उप-कोषागार हैं ?
(1) 82
(2) 92
(3) 74
(4) 23
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. हरियाणा में पंजीकृत अटल सेवा केन्द्रों की कुल संख्या कितनी है ?
(1) 17,552
(2) 18,552
(3) 20,552
(4) 16,552
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के हरियाणा राज्य बजट में कृषि के क्षेत्र में व्यय के लिए कुल बजट का कितना प्रतिशत निर्धारित किया गया है ?
(1) 5.7%
(2) 4.3%
(3) 9-8%
(4) 6.2%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. हरियाणा में युनियनिस्ट पार्टी की पहुँच के विस्तार के लिए 1923 में फ़ज़ल-ए-हुसैन के साथ मिलकर किसने ‘ज़मींदार लीग’ की स्थापना की ?
(1) पंडित नेकीराम शर्मा
(2) सर छोटूराम
(3) अब्दुल गफ्फार खान
(4) राव तुलाराम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. प्रसिद्ध लेखक धरनीधर ने अपनी पुस्तक अखंड हरियाणा राज्य को ______ शब्द से संबोधित किया है ।
(1) हरितनक
(2) हरिबंका
(3) आर्यन
(4) कुरु जंगल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. हरियाणा में प्रचलित ‘खोड़िया’ प्रसिद्ध नृत्य रूप का आयोजन प्रमुख रूप से किस अवसर पर किया जाता है ?
(1) बच्चे के जन्म पर
(2) विवाह के अवसर पर
(3) सावन माह
(4) होली के त्योहार पर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. हरियाणा का कौन-सा जिला ‘सुराही’ (पतली गर्दन वाला घड़ा) के लिए प्रसिद्ध है ?
(1) रेवाड़ी
(2) झज्जर
(3) फतेहाबाद
(4) गुरुग्राम.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. “लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना” शुरू की गई:
(1) 1 मार्च, 2006 –
(2) 1 मार्च, 2005
(3) 1 जनवरी, 2006
(4) 1 जनवरी, 2005
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. पर्यटकों का आकर्षण क्षेत्र – मोरनी हिल्स, हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(1) जींद
(2) अंबाला
(3) चर्खी दादरी
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा पार्क हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) सोनीपत
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. हरियाणा में अरावली की पहाड़ियों का सबसे ऊँचा क्षेत्र है :
(1) करोह चोटी (करोह पीक)
(2) टिपरा की पहाड़ियाँ (टिपरा हिल्स)
(3) मेवात की पहाड़ियाँ ( मेवात हिल्स)
(4) धोसी की पहाड़ियाँ (धोसी हिल्स)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

79. हरियाणा की कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि आता है ?
(1) 76%
(2) 77%
(3) 81%
(4) 70%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

80. हरियाणा राज्य के पहले अनाज ए टी एम (अन्नपूर्ति) की स्थापना किस जिले में हुई ?
(1) गुरुग्राम
(2) यमुनानगर
(3) पंचकुला
(4) सोनीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!