21. एक फ्रिक्वेंसी डिस्ट्रीब्यूशन में, एक क्लास का मध्य-मान 15 एवं क्लास इन्टर्वल 4 हो, तो उस क्लास का लोवर लिमिट होगा
(A) 14
(B) 13
(C) 12
(D) 10
Show Answer/Hide
22. निम्न में से कौन लेज़र का एक अनोखा गुण है?
(A) डायरेक्शनल
(B) स्पीड
(C) कोहेरेंस
(D) वेवलेंथ
Show Answer/Hide
23. निम्न में से कौन लेज़र की एक विशेषता नहीं है?
(A) मोनोक्रोमैटिक
(B) कोहेरेंट
(C) डाईवरजेंट
(D) इंटेंस
Show Answer/Hide
24. सबसे शक्तिशाली विश्लेषणात्मक तकनीक, जो रासायनिक विश्लेषण की संभावना प्रदान करता है, वह है
(A) UV-vis स्पेक्ट्रोस्कोपी
(B) इन्फ्रारेड ऐडॉर्शन स्पेक्ट्रोस्कोपी
(C) NMR
(D) उपर्युक्त में से सभी
Show Answer/Hide
25. m द्रव्यमान वाले एक वस्तु को u गति से क्षैतिज के साथ θ कोण बनाते हुए प्रक्षेपित किया जाता है। Y-अक्ष के साथ, प्रारंभ बिन्दु एवं उच्चतम बिन्दु के मध्य होनेवाले वस्तु के संवेग में होने वाला परिवर्तन होगा
(A) mu cosθ
(B) mu sin θ
(C) 2mu sin θ
(D) mu
Show Answer/Hide
26. 25 ग्राम द्रव्यमान वाले एक बन्दूक की गोली को लक्ष्य से 5 सेन्टिमीटर पहले रोक दिया जाता है। लक्ष्य द्वारा प्रदत्त औसत प्रतिरोध है
(A) 4N
(B) 1 N
(C) 3N
(D) 2N
Show Answer/Hide
27. 18 cm ऊँचाई वाले एक केशिका नली में पानी 16.3 cm की ऊँचाई के जल स्तर तक पहुँचता है। अगर उस नली को 12 cm की ऊँचाई पर काटा जाए तो
(A) केशिका नली से पानी फव्वारे की तरह निकलेगा
(B) केशिका नली में, पानी 12 cm की ऊँचाई तक रहेगा
(C) केशिका नली में पानी की ऊँचाई 10.3 cm होगी
(D) पानी, केशिका नली के किनारों से बहेगा
Show Answer/Hide
28. बनौली के समीकरण की व्युत्पत्ति इस अवधारणा के साथ की जाती है कि
(A) बहाव स्थिर, गैर-विस्कासी, अपीय एवं अपूर्णनी है
(B) बहाव समरूप एवं असंपीड्य है
(C) बहाव गैर-विस्कासी, समरूप एवं स्थिर है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. वह भौतिक गुण, जिसके ऊपर स्पेक्ट्रोफोटोमेट्री आधारित है, वह है
(A) विकिरण का अवशोषण एवं उत्सर्जन
(B) विकिरणों का उत्सर्जन
(C) विकिरणों का घूर्णन
(D) इलेक्ट्रिकल पोटेंशियल
Show Answer/Hide
30. इलेक्ट्रॉनिक स्पिन अनुनाद के लिए मानदंड है।
(A) ध्रुवीकरण में सामयिक परिवर्तन
(B) न्यूक्लिआइ का स्थित क्वांटम संख्या > 0
(C) अणु में बिना जोड़ी वाले इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति
(D) अणु में क्रोमोफोर की उपस्थिति
Show Answer/Hide
31. जब मॉलीब्डेनम से उत्सर्जित X- किरणों को जर्कोनियम फिल्टर से गुजरने दिया जाता है, तो निम्न में से कौन-सी घटना होती है?
(A) यह छोटे वेवलेंथ वाले विकिरण को सोख लेता है
(B) यह लंबे वेवलेंथ वाले विकिरण को सोख लेता है।
(C) यह छोटे वेवलेंथ वाले विकिरण को तेज़ होने देता है
(D) यह एक विशेष बैंड वाले विकिरण को गुज़रने देता है
Show Answer/Hide
32. एक प्रक्षेप्य का बैलिस्टिक कोएफिशिएंट है
(A) M/CdA
(B) A/CdM
(C) Cd/MA2
(D) M/2CdA
जहाँ, M = प्रक्षेप्य का द्रव्यमान
Cd = ड्रैग का कोएफिशिएंट
A = प्रक्षेप्य का क्रॉस-सेक्शनल क्षेत्रफल
Show Answer/Hide
33. राईफलिंग का कोण (θ), राईफलिंग का पिच (l) एवं राईफल का कैलिबर (d), निम्न में से किस संबंध द्वारा जुड़े हैं?
(A) d = l/πtan θ
(B) d = l/πcot θ
(C) l = d/πtan θ
(D) l = d/πsin θ
Show Answer/Hide
34. एक पिस्तौल जैसे रिकॉयल चालित आग्रेयास्त्र में, स्वचालित तंत्र किस वजह से काम करता है?
(A) आग्रेयास्त्र के रिकॉयल का बल
(B) आग्रेयास्त्र के रिकॉयल प्लेट पर पड़ने वाला रिकॉयल का बल
(C) कारतूस के खोल के सर पर पड़ने वाला रिकॉयल का बल
(D) कारतूस के खोल की दीवारों और गर्दन पर पड़नेवाला रिकॉयल का बल
Show Answer/Hide
35. फायर के रेंज का निर्धारण किया जा सकता है।
(A) घाव के आकार द्वारा
(B) अपराध स्थल पर बंदूक की अवस्थिति द्वारा
(C) डिस्पर्सन पेलेट द्वारा
(D) घाव की आकृति द्वारा
Show Answer/Hide
36. गोली लगने पर निकासी घाव में होता है।
(A) जलने का निशान
(B) कालापन
(C) गुदाई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. मानव में ‘बुन्ड बैलिस्टिक्स’ के अध्ययन के लिए, निम्न में से किस प्रयोग का व्यवहार किया जाता है?
(A) 10% जिलेटिन जेल ब्लॉक
(B) 20% जिलेटिन जेल ब्लॉक
(C) 10% अगर जेल ब्लॉक
(D) 10% स्टार्च जेल ब्लॉक
Show Answer/Hide
38. पेपर क्रोमैटोग्राफी में यदि a = अवयव द्वारा तय की गई दूरी एवं b = विलायक द्वारा तय की गई दूरी हो, तो अवधारण कारक का मान होगा
(A) a/2b
(B) b/2a
(C) a/b
(D) b/a
Show Answer/Hide
39. ‘रिवर्स फेज़ क्रोमैटोग्राफी’ (RPC) में स्थिर फेज़ होता है।
(A) पोलर
(B) नॉन-पोलर
(C) या तो पोलर या नॉन-पोलर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. प्रयुक्त इलेक्ट्रिक फील्ड के प्रभाव में एक मैट्रिक्स से होकर. आवेशित कणों के संचलन वाली पृथक्करण तकनीक को कहा जाता है
(A) इलेक्ट्रोफोरोसिस
(B) इलेक्ट्रोलाइसिस
(C) क्रोमैटोग्राफी
(D) सिंग का प्रभु
Show Answer/Hide