HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 05 नवम्बर, 2022 को प्रथम पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the First Shift on November 05, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 5 Nov, 2022 (First Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
05 Nov, 2022 (First Shift) (Answer Key)

 

1. निम्नलिखित जलमार्गों में से किस जलमार्ग को सरकार द्वार राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 के रूप में घोषित किया गया है ?
(1) इलाहाबाद और हल्दिया के मध्य गंगा नदी (1620 कि.मी.)
(2) सदिया और धुबरी के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी ( 891 कि.मी.)
(3) केरल में पश्चिम-तटीय नहर ( कोट्टापुरम – कोल्लम, उद्योगमंडल व चंपक्कारा नहरें 205 कि.मी. )
(4) काकीनाडा पुदुच्चेरी नहर स्ट्रेच के साथ-साथ गोदावरी – और कृष्णा नदियों के निर्दिष्ट भाग (1078 कि.मी.)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

2. किसी सरकारी क्षेत्र के उपक्रम (पी.एस.ई.) की इक्विटी के एक भाग को सार्वजनिक रूप से बेचना क्या कहलाता है ?
(1) राष्ट्रीयकरण
(2) विनिवेश
(3) परिसीमन
(4) समुदायीकरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

3. बाज़ार संतुलन रेखाचित्र में, यदि माँग वक्र बांईं ओर को शिफ्ट करता है तथा साथ ही पूर्ति वक्र दाई ओर को शिफ्ट करता है, तो संतुलन की कीमत पर क्या प्रभाव दिखेगा ?
(1) घटेगा
(2) बढ़ेगा
(3) अपरिवर्तित रहेगा
(4) अनिश्चित रहेगा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Read Also ...  HSSC Junior Software Developer Exam 24 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. भारत का पहला राष्ट्रवादी कला विद्यालय वर्ष 1919 में किस विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया था ?
(1) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(2) विश्व भारती विश्वविद्यालय विश्वभारती ।
(3) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(4) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

5. औपनिवेशिक भारत में अंग्रेजों द्वारा तैयार की गई एक व्यवस्था, सहायक संधि, की मुख्य विशेषता(एँ) निम्नलिखित में से कौन-सी थी/थीं?
(a) इसे लॉर्ड वेलेज़्ली द्वारा बनाया गया था ।
(b) सहयोगी पक्ष के भू-क्षेत्र में एक ब्रिटिश सैनिक टुकड़ी तैनात रहेगी ।
(c) सहयोगी पक्ष किसी अन्य शासक के साथ कोई संधि नहीं कर सकेगा ।
(d) ब्रिटिश सहयोगी पक्ष की केवल आंतरिक चुनौतियों से रक्षा करेंगे ।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (a) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते.

6. निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘साथ आकर’ संघ बनाने के उदाहरण हैं ?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्पेन
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (c)
(4) (b) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

7. भारत के संविधान में संशोधन करने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) संसद को भाग III को छोड़कर संविधान के किसी भी भाग को संशोधित करने की शक्ति है ।
(b) संविधान संशोधन विधेयक केवल लोक सभा में ही पेश किया जा सकता है ।
(c) संविधान संशोधन विधेयक को पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति की अनुमति की आवश्यकता होती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (a) और (c)
(2) केवल (b)
(3) केवल (c)
(4) (a) और (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Read Also ...  Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. ओलम्पिक में भारत ने वर्ष 1900 से लेकर 2020 तक किस स्पर्धा में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(1) निशानेबाज़ी
(2) हॉकी
(3) मुक्केबाज़ी
(4) कुश्ती
(5) उत्तर नहीं देना चाहते


Q9. 17 सितम्बर 2022 को आयोजित ‘रोगी सुरक्षा दिवस’ का नारा क्या था ?
(1) “स्वास्थ्य, बिना दवा”
(2) “दवा की जगह ध्यान”
(3) “दवा, बिना नुकसान”
(4) “स्वास्थ्य के साथ योग”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

10. निम्नलिखित में से किस प्लास्टिक का प्रयोग बिजली के स्विच बनाने के लिए किया जाता है ?
(1) पॉलिथीन
(2) पीवीसी
(3) बैकेलाइट
(4) टेफ्लॉन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

11. उस पौध समूह का क्या नाम है, जिसके पौधे नग्नबीजी होते हैं और बहुवर्षी, सदाबहार तथा काष्ठीय होते हैं।
(1) जिम्नोस्पर्म
(2) एंजियोस्पर्म
(3) टेरिडोफाइटा
(4) ब्रायोफाइटा
(5) उत्तर नहीं

12. निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है ?
(1) किलोबाइट > पिटाबाइट > योटाबाइट > मेगाबाइट
(2) मेगाबाइट > किलोबाइट > टैराबाइट-> गिगाबाइट
(3) एक्साबाइट > पिटाबाइट टेराबाइट गिगाबाइट
(4) पिटाबाइट > ज़ेटाबाइट > गिगाबाइट > टैराबाइट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते


13. गूगल, बिंग तथा याहू इनमें से किसके उदाहरण हैं ?
(1) सर्च इंजन
(2) मोबाइल एप्लीकेशन
(3) सॉफ्टवेयर
(4) फायरवॉल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफाय के बारे में सही है ?
(1) यह नियमों का एक समूह है जिसके द्वारा वेब पर आपर में जुड़े हुए वेब पेजों को प्राप्त किया जा सकता है।
(2) यह वेब पर उपलब्ध प्रत्येक संसाधन के लिए एक यूनीव (अद्वितीय) एड्रेस अथवा पथ है।
(3) यह नेटवर्क एडेप्टर से जुड़ी एक यूनीक वेल्यू है।
(4) यह एक यूनीक एड्रेस है जिसके द्वारा नेटवर्क के प्रत्येव नोड को अनन्य तरीके से पहचाना जा सकता है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Read Also ...  HSSC Sr. Scientific Assistant Exam Paper - 31 Dec 2022 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्नलिखित में से कौन सुनिश्चित करता है कि डाटाबेस में डाट ‘सटीक (त्रुटिहीन) तथा विश्वसनीय है ?
(1) डाटाबेस स्कीमा
(2) डाटाबेस कन्स्ट्रेन्ट
(3) डाटा डिक्शनरी
(4) डाटाबेस इन्स्टेन्स
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

16. जिस प्रकार ‘BLUNT’ का संबंध ‘1BuTh’ से है, उसी प्रकार ‘SHARP’ का संबंध किससे होगा ?
(1) HspaR
(2) PraHs
(3) hSaPr
(4) AhSpR
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

17. जिस प्रकार ‘ANGLES’ का संबंध ‘GNASEL’ प्रकार ‘SQUARE’ का संबंध किससे होगा ?
(1) UQSERA
(2) UQSARE
(3) USQERA
(4) UQSREA
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

18. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए
(1) सभाभवन – कुर्सी
(2) पंखुड़ी – फूल
(3) अंगुली – हाथ
(4) ईंट – दीवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

19. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :

G N A E H R
1 2 3 4 5 6

(1) 5, 3, 1, 2, 4, 6
(2) 5, 3, 2, 1, 4, 6
(3) 5, 3, 1, 2, 6, 4
(4) 3, 5, 6, 2, 4, 1 
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

20. X Y Z A B C Q R S O P M N J H I # ÷ 1 2 3 4 5 दी गई शृंखला के मध्य घटक से दायीं ओर निम्नलिखित में से। तीसरा घटक कौन-सा होगा ?
(1) M
(2) N
(3) J
(4) H
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!