HSSC Fire Operator Driver Exam - 30 Dec 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Fire Operator Driver Exam - 30 Dec 2023 (Answer Key)

HSSC Fire Operator Driver Exam – 30 Dec 2023 (Answer Key)

81. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
7, 26, 63, 124, 215, 342, ?
(A) 391
(B) 481
(C) 421
(D) 511
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. एक्सटेंशन लैडर के मूविंग पार्ट्स को ऊपर उठाने या नीचे करने के लिए यूटिलिटी रोप को ________ कहा जाता है ।
(A) हार्ड लाइन
(B) हाला
(C) तार रस्सी
(D) पुल्लर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. फोम आग बुझाने वाला या तो गैस कार्ट्रिज प्रकार या ______ प्रकार का हो सकता है।
(A) संग्रहित दबाव
(B) रासायनिक दबाव
(C) सिलिंडर दबाव
(D) हाइड्रॉलिक दबाव
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. 19.5% ऑक्सीजन स्तर को ________ स्थिति माना जाता है।
(A) समृद्ध
(B) फ़ेन्टिंग
(C) सामान्य
(D) न्यूनतम सुरक्षित
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. वेट राइसर सिस्टम में वर्टिकल पाइप का आकार ______ mm आंतरिक व्यास से कम नहीं होना चाहिए ।
(A) 65mm
(B) 100mm
(C) 50mm
(D) 74mm
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. TEC (टीईसी) का पूर्ण रूप क्या होता है ?
(A) टाइपिकल इन्वाइरन‌मेंट कंट्रोल
(B) टर्नरी यूटेक्टिक क्लोराइड
(C) टेंडर इक्युपमेंट कमिशन
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. वोल्ट = एम्पीयर x ________
(A) ओम
(B) रेसिस्टेन्स
(C) वाट
(D) वोल्टेज
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. स्पार्ज पाइप _______ की सुरक्षा के लिए उपयोगी है।
(A) हीटिंग से इंजन
(B) सड़क पर पानी के लिए जमीनी आग से टायर
(C) रेडिएंट हीट से वाहन
(D) होज़ेस को खराब होने से
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ज्वलनशील धातुओं से जुड़ी आग के श्रेणी ________ आग के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
(A) A
(B) C
(C) B
(D) D
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. प्रत्येक ________ वर्षों में जल अग्निशामकों के लिए हाइड्रोस्टैटिक दबाव परीक्षण की आवश्यकता होती है।
(A) 3
(B) 8
(C) 5
(D) 10
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. सिस्टम सॉफ्टवेयर का क्या उद्देश्य है ?
(A) दस्तावेज़ और प्रस्तुति बनाने के लिए
(B) इंटरनेट चलाने और वेब कंटेंट तक पहुँचने के लिए
(C) कंप्यूटर हार्डवेयर संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए
(D) फोटो और ग्राफिक के एडिट के लिए
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. इस झील को ओट्टू जलाशय भी कहते हैं
(A) सुखना झील
(B) जुई कैनल
(C) धनुर झील
(D) दीवानावाला झील
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ________ एक यौगिक ग्रंथि है जो अंतःस्रावी और बहिस्रवी ग्रंथि दोनों की तरह कार्य करती है ।
(A) एड्रिनल ग्रंथि
(B) थाइमस
(C) अग्नाशय
(D) पैराथायरॉइड ग्रंथि
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ________ तब बनता है जब अमिश्रणीय तरल एक साथ उत्तेजित होते हैं और एक तरल दूसरे में फैल जाता है ।
(A) डाइल्यूशन
(B) स्मोदरिंग
(C) एमल्शन
(D) वायुमंडलीय दबाव
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. आग की बाल्टियों को ______ रंग से रंगा जाता है ।
(A) ब्राइट रेड
(B) लकड़ी
(C) स्टील
(D) मैरून
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. एक इमारत में किसी भी बिंदु से अंतिम निकास तक निकलने के साधन का हिस्सा बनने वाले मार्ग को ______ कहा जाता है ।
(A) फायर डोर
(B) फायर लिफ्ट
(C) आग निकासी
(D) बचाव का रास्ता
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ________ के अधिकतम काम का दबाव के लिए इंस्टॉलेशन स्टोरेज टैंक डिज़ाइन से प्री-मिक्सड फोम किया गया ।
(A) 10 बार
(B) 12 बार
(C) 7 बार
(D) 20 बार
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. बिजली से आग लगने की स्थिति में किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग नहीं करना चाहिए ?
(A) शुष्क पाउडर आग बुझाने वाल
(B) CO2 आग बुझाने वाला
(C) फोम आग बुझाने वाला
(D) FM 200 आग बुझाने वाला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक मेमोरी का एक सामान्य प्रकार है ?
(A) कैशे मेमोरी
(B) सोलिड स्टेट ड्राइव (SSD)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(D) मैग्नेटिक टेप
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. दैनिक हरिभूमि ______ से निकलने वाला प्रथम राष्ट्रीय समाचारपत्र है ।
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) रोहतक
(D) कैथल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!