21. एक डीलर ने एक दीवाल घड़ी ₹250 में बेचा और 20% लाभ कमाया। यदि खरीदार भी 20% लाभ कमाना चाहे, तो उसे किस दर पर बेचना चाहिए ?
(A) ₹310
(B) ₹295
(C) ₹305
(D) ₹300
Show Answer/Hide
22. यदि दो वृत्तों की त्रिज्याओं का अनुपात 3 : 2 हो, उनके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा
(A) 2 : 3
(B) 9 : 4
(C) 4 : 9
(D) 3 : 4
Show Answer/Hide
23. निम्न में से कौन सबसे बड़ी संख्या है ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
24. अशोक, अनूप से लम्बा है परंतु अलोक के समान लंबा नहीं है। अलोक, मैनाक से छोटा है, जो निलेश जितना लम्बा नहीं है। समूह में सबसे लम्बा है
(A) निलेश
(B) अनूप
(C) अशोक
(D) मैनाक
Show Answer/Hide
25. दो अंकों वाली एक संख्या के अंकों का योगफल और अंतर, उनके वर्गों के अंतर के समान है। वह संख्या है
(A) 54
(B) 82
(C) 42
(D) किसी भी संख्या के लिए सही
Show Answer/Hide
26. यदि 4 × 3 = 13 और 5 × 3 = 16 , तो 6 × 3 =?
(A) 19
(B) 20
(C) 18
(D) 21
Show Answer/Hide
27. यदि BEAUTY का कूट YVZFGB है, तो CHARM का कूट होगा
(A) SIXNZ
(B) XSZIN
(C) ZINSX
(D) BGZQL
Show Answer/Hide
28. किसी संख्या के 45% का 40% है 3241 वह संख्या क्या है ?
(A) 1850
(B) 1600
(C) 1800
(D) 2400
Show Answer/Hide
29. निम्न सीरीज को पूरा करें :
EHJ, GJI, ILH, KNG, ______
(A) MPF
(B) LOH
(C) ILF
(D) MPI
Show Answer/Hide
30. निम्न में से कौन-सा हिस्सा ओव्यूलेशन के बाद एक अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में कार्य करता है?
(A) स्ट्रोमा
(B) ग्राफियन फॉलिकल
(C) विटेलिन झिल्ली
(D) जर्मिनल एपिथेलियम
Show Answer/Hide
31. कॉर्टेक्स का अंतरतम परत, जहाँ कोशिका में कैस्पारियनथिकेनिंग्स देखे जाते हैं, उसे कहा जाता है
(A) पेरिसाइकल
(B) एपिडर्मिस
(C) एक्सोडर्मिस
(D) एण्डोडर्म
Show Answer/Hide
32. लिंफ नोड्स, जो टेस्टिस से लिंफैटिक्स प्राप्त करते हैं, वे होते हैं
(A) डिप इंगुइनल
(B) पैरा एयोर्टिक
(C) इंटर्नल इलिएक
(D) एक्सटर्नल इलिएक
Show Answer/Hide
33. मेरुदंड की असामान्य पार्श्व वक्रता को क्या कहा जाता है ?
(A) स्पोन्डिलोलिस्थेसिस
(B) स्कोलियोसिस
(C) लॉर्डोसिस
(D) काइफोसिस
Show Answer/Hide
34. मानव में स्पाइनल नसों की संख्या होती है
(A) 47 जोड़ियाँ
(B) 37 जोड़ियाँ
(C) 31 जोड़ियाँ
(D) 27 जोड़ियाँ
Show Answer/Hide
35. निम्न में से मानव मस्तिष्क के किस भाग में श्वास- नियंत्रण का केन्द्र होता है ?
(A) मेडूला ऑब्लौंगाटा
(B) सेरिब्रम
(C) सेरिबेलम
(D) डाइएन्सेफेलॉन
Show Answer/Hide
36. मानव में निम्न में से किस प्रकार का प्लासेंटा पाया जाता है ?
(A) जोनारी
(B) कौटिलेडोनारी
(C) डिसकॉयडल
(D) डिफ्यूज
Show Answer/Hide
37. निम्न में से मानव के किस लिगामेंट को Y – आकृति वाला बिगेलो का लिगामेंट कहा जाता है ?
(A) प्यूबोकैप्स्यूलर
(B) इलियोफेमोरल
(C) इस्कियोकैप्स्यूलर
(D) ग्लेनॉयडल लेब्रम
Show Answer/Hide
38. पेरिएटल प्ल्यूरा का कौन-सा हिस्सा मानव डायफ्राम के सुपिरियर सतह को ढँकता है?
(A) न्यूमोथोरैक्स
(B) इन्टस्कोस्टल नसें
(C) मेडियाटिनल प्ल्यूरा
(D) डायफ्रामेटिक प्ल्यूरा
Show Answer/Hide
39. लंबी अस्थियों के छोर पर उपस्थित कार्टिलेज को कहा जाता है
(A) कैल्शिफायड कार्टिलेज
(B) फ्राइस कार्टिलेज
(C) हायलिन कार्टिलेज
(D) एलास्टिक कार्टिलेज
Show Answer/Hide
40. मानव शरीर में कार्बन डाईऑक्साइड की अधिकतम मात्रा अपवाहित होती है
(A) बाइकार्बोनेट के रूप में
(B) कार्बाइड के रूप में
(C) एमाइलेज के रूप में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide