HSSC Dark Room Attendant Exam Paper - 31 Dec 2022 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Dark Room Attendant Exam 31 Dec 2022 Answer Key

HSSC Dark Room Attendant Exam Paper – 31 Dec 2022 (Answer Key)

21. एक डीलर ने एक दीवाल घड़ी ₹250 में बेचा और 20% लाभ कमाया। यदि खरीदार भी 20% लाभ कमाना चाहे, तो उसे किस दर पर बेचना चाहिए ?
(A) ₹310
(B) ₹295
(C) ₹305
(D) ₹300

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. यदि दो वृत्तों की त्रिज्याओं का अनुपात 3 : 2 हो, उनके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा
(A) 2 : 3
(B) 9 : 4
(C) 4 : 9
(D) 3 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्न में से कौन सबसे बड़ी संख्या है ?
(A) 3\frac{1}{3}
(B) 5\frac{1}{5}
(C) 2\frac{1}{2}
(D) 7\frac{1}{7}

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. अशोक, अनूप से लम्बा है परंतु अलोक के समान लंबा नहीं है। अलोक, मैनाक से छोटा है, जो निलेश जितना लम्बा नहीं है। समूह में सबसे लम्बा है
(A) निलेश
(B) अनूप
(C) अशोक
(D) मैनाक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. दो अंकों वाली एक संख्या के अंकों का योगफल और अंतर, उनके वर्गों के अंतर के समान है। वह संख्या है
(A) 54
(B) 82
(C) 42
(D) किसी भी संख्या के लिए सही

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. यदि 4 × 3 = 13 और 5 × 3 = 16 , तो 6 × 3 =?
(A) 19
(B) 20
(C) 18
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. यदि BEAUTY का कूट YVZFGB है, तो CHARM का कूट होगा
(A) SIXNZ
(B) XSZIN
(C) ZINSX
(D) BGZQL

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. किसी संख्या के 45% का 40% है 3241 वह संख्या क्या है ?
(A) 1850
(B) 1600
(C) 1800
(D) 2400

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. निम्न सीरीज को पूरा करें :
EHJ, GJI, ILH, KNG, ______
(A) MPF
(B) LOH
(C) ILF
(D) MPI

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्न में से कौन-सा हिस्सा ओव्यूलेशन के बाद एक अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में कार्य करता है?
(A) स्ट्रोमा
(B) ग्राफियन फॉलिकल
(C) विटेलिन झिल्ली
(D) जर्मिनल एपिथेलियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. कॉर्टेक्स का अंतरतम परत, जहाँ कोशिका में कैस्पारियनथिकेनिंग्स देखे जाते हैं, उसे कहा जाता है
(A) पेरिसाइकल
(B) एपिडर्मिस
(C) एक्सोडर्मिस
(D) एण्डोडर्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. लिंफ नोड्स, जो टेस्टिस से लिंफैटिक्स प्राप्त करते हैं, वे होते हैं
(A) डिप इंगुइनल
(B) पैरा एयोर्टिक
(C) इंटर्नल इलिएक
(D) एक्सटर्नल इलिएक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. मेरुदंड की असामान्य पार्श्व वक्रता को क्या कहा जाता है ?
(A) स्पोन्डिलोलिस्थेसिस
(B) स्कोलियोसिस
(C) लॉर्डोसिस
(D) काइफोसिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. मानव में स्पाइनल नसों की संख्या होती है
(A) 47 जोड़ियाँ
(B) 37 जोड़ियाँ
(C) 31 जोड़ियाँ
(D) 27 जोड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्न में से मानव मस्तिष्क के किस भाग में श्वास- नियंत्रण का केन्द्र होता है ?
(A) मेडूला ऑब्लौंगाटा
(B) सेरिब्रम
(C) सेरिबेलम
(D) डाइएन्सेफेलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. मानव में निम्न में से किस प्रकार का प्लासेंटा पाया जाता है ?
(A) जोनारी
(B) कौटिलेडोनारी
(C) डिसकॉयडल
(D) डिफ्यूज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्न में से मानव के किस लिगामेंट को Y – आकृति वाला बिगेलो का लिगामेंट कहा जाता है ?
(A) प्यूबोकैप्स्यूलर
(B) इलियोफेमोरल
(C) इस्कियोकैप्स्यूलर
(D) ग्लेनॉयडल लेब्रम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. पेरिएटल प्ल्यूरा का कौन-सा हिस्सा मानव डायफ्राम के सुपिरियर सतह को ढँकता है?
(A) न्यूमोथोरैक्स
(B) इन्टस्कोस्टल नसें
(C) मेडियाटिनल प्ल्यूरा
(D) डायफ्रामेटिक प्ल्यूरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. लंबी अस्थियों के छोर पर उपस्थित कार्टिलेज को कहा जाता है
(A) कैल्शिफायड कार्टिलेज
(B) फ्राइस कार्टिलेज
(C) हायलिन कार्टिलेज
(D) एलास्टिक कार्टिलेज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. मानव शरीर में कार्बन डाईऑक्साइड की अधिकतम मात्रा अपवाहित होती है
(A) बाइकार्बोनेट के रूप में
(B) कार्बाइड के रूप में
(C) एमाइलेज के रूप में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!