41. पराबैंगनी डिटेक्टर ________ nm से कम तरंगदैर्ध्य के साथ काम करते हैं ।
(A) 100
(B) 50
(C) 200
(D) 300
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
42. ________ एक उपकरण है जो दो लैन (LAN) या एक ही लैन (LAN) के दो खंडों को जोड़ता है ।
(A) हब
(B) स्विच
(C) रूटर
(D) ब्रीड्ज
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
43. हरियाणा सरकार ने पंजाबी को राज्य की द्वितीय भाषा के रूप में अधिसूचित ________ में किया।
(A) 1947
(B) 1968
(C) 1966
(D) 2010
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
44. विश्व होमियोपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 मार्च
(B) 11 अप्रैल
(C) 10 मार्च
(D) 10 अप्रैल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
45. फोम का उत्पादन फोम कॉन्सेंट्रेट को ________ के साथ मिलाकर किया जाता है।
(A) CO2
(B) पाउडर
(C) पानी
(D) तेल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से भौतिक मात्राओं का कौन-सा युग्म समान इकाई में दर्शाया जा सकता है ?
(A) ऊष्मा और तापमान
(B) ऊष्मा और कार्य
(C) तापमान और मोल
(D) विशिष्ट ऊष्मा और ऊष्मा
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
47. फ्लेम कटिंग उपकरण एसिटिलीन गैसों और ________ के संयोजन के साथ काम करते हैं।
(A) ऑक्सीजन
(B) तेल
(C) द्रव
(D) पानी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
48. TAC के अनुसार, साधारण जोखिम वाले उद्योगों के लिए ________ जल भंडारण की सिफ़ारिश की जाती है ।
(A) 1 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(B) 3 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(C) 2 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(D) 4 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन-सा सक्रिय अग्नि सुरक्षा प्रणाली है ?
(A) आग प्रतिरोध रेटेड दीवारों और फर्श
(B) मैनुअल या स्वचालित आग का पता लगाने
(C) इग्निशन स्रोतों को कम करना
(D) आपतकालीन निष्क्रमण
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
50. मराठा शासक तांत्या टोप ने हरियाणा के इस स्थान पर एक किला बनवाया
(A) महेन्द्रगढ़
(B) नरवाना
(C) भिवानी
(D) जींद
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
51. in + in + 1 + in + 2 + in + 3 का सरलीकृत रूप है
(A) 0
(B) – 1
(C) 1
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
52. SQL में (स्ट्रक्चर्ड क्वेअरी लेंग्वेज) ________ एक विशेषता वाले संख्यात्मक मानों का औसत है ।
(A) बहुलक
(B) माध्यिका
(C) माध्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
53. CABA का अर्थ है
(A) कम्प्रेस्ड ऍअर ब्रीतिंग ऐपॅरेटस
(B) कम्पेल्ल्ड ऍअर ब्रीतिंग ऐपॅरेटस
(C) कम्पेअर्ड ऍअर ब्रीतिंग ऐपॅरेटस
(D) कम्पेल्ड ऍअर ब्लड ऐपॅरेटस
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
54. नारंगी रंग के बल्ब टाइप स्प्रिंक्लर का तापमान कितना होता है ?
(A) 57°C
(B) 79°C
(C) 68°C
(D) 93°C
(E) अप्रयास
Show Answer/Hide
55. मानव शरीर का सामान्य शरीर तापमान ________ होता है ।
(A) 39°C
(B) 37°C
(C) 35°C
(D) 38°C
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
56. किसी वस्तु की गति के कारण होने वाली ऊर्जा को ________ कहा जाता है।
(A) संभावित ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) तापीय ऊर्जा
(D) शक्ति
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
57. पानी ________ वायुमंडलीय दाब पर उबलता है।
(A) 0°C
(B) 35°C
(D) 100°C
(C) 86°C
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
58. पानी के स्प्रे का प्रयोग ________ आग पर नहीं किया जा सकता है।
(A) वर्ग A
(B) दहनशील ठोस
(C) लकड़ी, कागज़
(D) वर्ग C
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा संचरण का तरीका नहीं है ?
(A) विकिरण
(B) कंडक्शन
(C) कन्वेक्शन
(D) विस्फोट
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
60. डेल्यूज प्रणालियों में ________ प्रकार के स्प्रिंक्लर लगाए गए हैं ।
(A) बंद किया हुआ
(B) दबाव
(C) खुला
(D) प्लास्टिक
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide