HSSC Sr. Scientific Assistant Exam Paper - 31 Dec 2022 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Sr. Scientific Assistant Exam 2022 Answer Key

HSSC Sr. Scientific Assistant Exam Paper – 31 Dec 2022 (Answer Key)

81. रक्षाबंधन के समय भिवानी जिले के किस स्थान पर बाबा खड़ेवाला का मेला लगता है?
(A) सिवानी
(B) लोहारू
(C) नौरंगाबाद
(D) तोसम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. हरियाणा विधानसभा की पहली महिला सदस्य कौन थी ?
(A) मीरा कुमार
(B) शन्नो देवी
(C) चंद्रावती
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. हरियाणा के किस मुख्यमंत्री ने दो बार भारत के उप-प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है?
(A) देवीलाल
(B) मनोहरलाल खट्टर
(C) भुपेन्द्र सिंह हुड्डा
(D) भजन लाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. हरियाणा राज्य सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) हरियाणा के मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य के राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. चीनी यात्री ह्वेन सांग द्वारा लिखित पुस्तक में हरियाणा के किस शहर के वैभव एवं शक्ति का वर्णन किया गया है?
(A) थानेसर
(B) पटियाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. शिवालिक पर्वत श्रृंखला हरियाणा के किस भाग में स्थित है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) उत्तर-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) दक्षिण-पश्चिमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्न में से कौन-स न-सा लोकनृत्य हरियाणा से है ?
(A) बाउल
(B) यक्षगान
(C) गिद्दा
(D) बिहूर्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. एशिया का सबसे बड़ा पशुपालन फार्म हरियाणा में कहीं पर स्थित है
(A) हिसार
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. हरियाणा के किस ग्राम पंचायत में “शौचालय नहीं, दुल्हन नहीं का संकल्प पास किया गया है?
(A) बिसनगढ़
(B) ईशापुर खिड़ी
(C) गोदिकां
(D) नीमरी वाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. ‘ट्रैकिया’ हाल में ही समाचारों में रहा है। इस संदर्भ में, निम्न कथनों पर विचार करें
(i) यह एक बारकोडिंग सॉफटवेयर है
(ii) इसे हरियाणा पुलिस द्वारा अपनाया गया
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(A) सिर्फ (i) सही है
(B) सिर्फ (ii) सही है
(C) ना ही (i) और ना ही (ii) सही है
(D) और (ii) दोनों सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी में बहने वाले प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए किस समिति का गठन किया जाएगा?
(A) नरबीर सिंह समिति
(B) ओम प्रकाश धनकर समिति
(C) राम बिलास शर्मा समिति
(D) कृष्ण लाल पंवार समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. बासमती चावल के पैदावार के लिए प्रसिद्ध, हरियाणा के किस जिले को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) जींद
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्न में से किस प्राचीन ग्रंथ में हरियाणा को ‘ब्रह्मवर्त’ कहा गया है?
(A) दिव्यावदन
(B) अष्टाध्यायी
(C) मनुस्मृति
(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. हरियाणा में प्रथम पुरातात्विक खुदाई किसके द्वारा की गई थी?
(A) रोजर्स
(B) सर अलेक्जेन्डर कनिंघम
(C) डी० एस० स्नूपर
(D) एफ. एल. श्रीवास्तव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. संगीत के सात सुरों पर पाया गया शिलालेख हरियाणा के किस स्थान से है?
(A) अग्रोहा
(B) गुरावाड़ी
(C) कपाल मोचन
(D) मोहनवाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ऊर्जा का एक ‘LAN’ से दूसरे LAN में संचारित करने वाला यंत्र है?
(A) राउटर
(B) ब्रिज
(C) रिपीटर
(D) मोडम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. एक में आप जब किस तरह सेट कर सकते हैं?
(A) फर्मिट सेल्स डायलॉग बॉक्स में बॉर्डर टैब द्वारा
(B) फॉर्मेटिंग टूलवर में ‘बॉर्डर टूल’ द्वारा
(C) ‘ड्रॉइंग टूलबार में ‘लाइन स्टाइल टूल द्वारा
(D) एक्सल में आप पेज बॉर्डर सेट नहीं कर सकते

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. पेस्ट स्पेशल डॉयलॉग बॉक्स में निम्न में से कौन-सा विकल्प उपलब्ध नहीं है?
(A) एंड
(B) मन्ट्रैक्ट
(C) डिवाइड
(D) SQRT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. किसी फाइल को प्रारंभ से खोजने के बजाय जानकारी इकट्ठा करने को कहा जाता है।
(A) टाइम शेयरिंग
(B) रैंडम
(C) डायरेक्ट एक्सेस
(D) एक्सेस टाइम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!