136. ग्रेगर जॉन मंगल ने शोध कार्य किया था
(A) ड्रॉसोफिला पर
(B) चूहा पर
(C) उद्यान मटर पर
(D) यीस्ट पर
Show Answer/Hide
137. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
(A) कल्पना चावला
(B) सुनीता विलियम्स
(C) राकेश शर्मा
(D) राजा चरी
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस दुर्ग को ‘चिडियाटूंक’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) रणथंभौर का दुर्ग
(B) मेहरानगढ़ दुर्ग
(D) सोनार किला
(C) कुंभलगढ़ दुर्ग
Show Answer/Hide
139. जल दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 22 मई
(B) 22 सितम्बर
(C) 02 फरवरी
(D) 22 मार्च
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम, लार में उपस्थित होता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) लेक्टेस
(D) टायलिन
Show Answer/Hide
141. नीचे दिया गया यातायात संकेत इंगित करता है –
(A) चौराहा
(B) पैदल पार पथ
(C) रेलवे क्रॉसिंग
(D) संकरी पुलिया
Show Answer/Hide
142. राजस्थान में किस देवता को ‘ऊँटों का देवता’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) गोगा जी
(B) रामदेव जी
(C) पाबू जी
(D) भोमिया जी
Show Answer/Hide
143. भारत में ‘वन्य जीव संरक्षण अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ ?
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1882
(D) 1992
Show Answer/Hide
144. जो जातियों की ‘रेड डेटा बुक’ प्रकाशित करता है, वह संगठन है
(A) आई सी एफ आर ई
(B) डब्ल्यू डब्ल्यू एक
(C) आई यू सी एन
(D) यू एन ई पी
Show Answer/Hide
145. जैन विनिता (बायोडासिटी) शब्द किराने दिया था ?
(A) जी. टेराले
(B) ई. हीकल
(C) आर. एच. ह्वीटेकार
(D) उब्ल्यू. जी. रोजन
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से उस त्यौहार को चुनिए, जो श्रावण की पूर्णिमा को मनाया जाता है :
(A) दिवाली
(B) होली
(C) महा शिवरात्रि
(D) रक्षा बंधन
Show Answer/Hide
147. सीताबाड़ी का मेला (सहरिया जनजाति का कुंभ) जहाँ लगता है, है
(A) अरणोद – प्रतापगढ़
(B) चौथ का बरवाड़ा – सवाई माधोपुर
(C) केलवाड़ा – बाराँ
(D) पुष्कर – अजमेर
Show Answer/Hide
148. राजस्थान का राज्य वृक्ष है
(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) पीपल
(D) अमलताश
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम अग्न्याशय द्वारा स्रावित नहीं होता है ?
(A) रेनिन
(B) लाइपेज
(C) ट्रिप्सिन
(D) एमाइलेज
Show Answer/Hide
150. भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है
(A) गांगेय डॉल्फिन
(B) वेल
(C) शेर
(D) चिन्कारा
Show Answer/Hide
REET Level 1 Exam Paper 2021
REET Level 2 Exam Paper 2021
Read Also : |
---|