माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर 2021 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2021 का खण्ड – V (पर्यावरण अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2021, this exam paper held on 26 September 2021, REET Level 1 Primary Exam 2021 Paper I (Section – V Environmental Studies) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2021
विषय (Subject) : – Paper I – खण्ड – V, पर्यावरण अध्ययन (Section – V, Environmental Studies)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – M
REET Level 1 Exam Paper 2021
REET Level 1 Primary Level Exam Paper 2021
Paper I – (Section – V, Environmental Studies)
(Official Answer Key)
खण्ड – V (पर्यावरण अध्ययन)
121. विश्व में कांगसुंग की तरफ से माउण्ट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली प्रथम कौन हैं ?
(A) बछेन्द्री पाल
(B) संतोष यादव
(C) प्रेमलता अग्रवाल
(D) अरुनिमा सिन्हा
Click to show/hide
122. अन्तरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 मई
(B) 23 मई
(C) 22 मई
(D) 24 मई
Click to show/hide
123. भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1926
(B) 1927
(C) 1928
(D) 1929
Click to show/hide
124. विटामिन-ए की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) स्कर्वी
(B) रतौंधी
(C) रिकेट्स
(D) बेरी-बेरी
Click to show/hide
125. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) अरुण
(D) वरुण
Click to show/hide
126. ‘विशिष्ट से सामान्य’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसमें उपयोग होता है ?
(A) आगमन विधि
(B) संश्लेषण विधि
(C) स्वतः शोध विधि
(D) विश्लेषण विधि
Click to show/hide
127. रानीखेत रोग किससे सम्बंधित है ? है ?
(A) मछलियां
(B) मधुमक्खियाँ
(C) मुर्गियाँ
(D) सुअर
Click to show/hide
128. पर्यावरण के जैविक घटक हैं
(A) पौधे
(B) पहाड़
(C) मैदान
(D) नदियाँ
Click to show/hide
129. वनोन्मूलन का दुष्परिणाम है
(A) मृदा अपरदन में वृद्धि
(B) मृदा अपरदन में कमी
(C) वन्य जीव जन्तुओं की संख्या में वृद्धि
(D) वर्षा में वृद्धि
Click to show/hide
130. अफीम किससे प्राप्त होती है ?
(A) पेपावर सोम्निफेरम
(B) एलोय वेरा
(C) सिनकोना
(D) सेन्टेला एशियाटिका
Click to show/hide
131. स्वच्छ भारत मिशन कब शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2013
(B) 2 अक्टूबर, 2014
(C) 2 अक्टूबर, 2015
(D) 15 अगस्त, 2014
Click to show/hide
132. निम्नलिखित को सुमेलित करें तथा सही का चयन करें :
(i) मलेरिया – (A) एण्टअमीबा हिस्टोलाइटिका
(ii) अमीबिएसिस – (B) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
(iii) क्षय रोग – (C) ‘प्लाज्मोडियम
(iv) हैजा – (D) विब्रियो कोलेरी
(A) (i) – (C) (ii) – (A) (iii) – (D) (iv) – (B)
(B) (i) – (C) (ii) – (B) (iii) – (A) (iv) – (D)
(C) (i) – (A) (ii) – (B) (iii) – (C) (iv) – (D)
(D) (i) – (C) (ii) – (A) (iii) – (B) – (iv) – (D)
Click to show/hide
133. बर्फ से बनाया गया घर कहलाता है
(A) इग्लू
(B) रैन बसेरा
(C) हरित गृह
(D) बसेरा
Click to show/hide
134. राजस्थान का जिला, जो राज्य के अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमा साझा करता है, है
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) बाड़मेर
(D) नागौर
Click to show/hide
135. कपड़ों का समूह बिना सिले पहना जाता है, है
(A) साड़ी, कमीज़, टोपी
(B) पगड़ी, साड़ी, कुर्ता
(C) टी-शर्ट, लुंगी, टोपी
(B) धोती, साड़ी, पगड़ी
Click to show/hide