REET Mains Level 2 (English) Exam Paper 27 Feb 2023 (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (English) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 27 February 2023, REET Level 2 Mains (English) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (English) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 Feb, 2022 (First Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

REET Level – II Mains (Hindi) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. 18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) राजगोपालाचारी
(C) वी. पी. मेनन
(D) जवाहरलाल नेहरू

2. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में जिलों की संख्या, जहाँ जनसंख्या में 2001-11 के दशक में प्रतिशत दशकीय वृद्धि, राज्य की औसत प्रतिशत दशकीय वृद्धि से अधिक रही, है-
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

3. बूंदी रियासत के बरड किसान आन्दोलन का नेता कौन था?
(A) रामनारायण चौधरी
(B) स्वामी गोपाल दास
(C) नयनूराम शर्मा
(D) विजयसिंह पथिक

4. राजस्थान में भालुओं का पहला संरक्षित क्षेत्र कौनसा है?
(A) सुंधामाता
(B) गोगेलाव
(C) शाकम्बरी
(D) गुड़ा विश्नोईयान

5. भ्रमर (भंवर) माता का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) आभानेरी
(B) जगत
(C) सलुम्बर
(D) छोटी सादड़ी

Read Also ...  REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Sanskrit) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जिला एवं राजस्थान सरकार के वन विभाग द्वारा जारी शुभंकर के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए ।
(A) अलवर बाघ
(B) भरतपुर सारस (क्रेन)
(C) भीलवाडा मोर
(D) जालौर भालू

7. मारवाडी से उपबोली नीं है –
(A) ढटकी
(B) बीकानेरी
(C) अहीरवाटी
(D) देवड़ावाटी

8. ‘मरू महोत्सव’ किस पर्यटन सर्किट का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है?
(A) वागड़
(B) मेरवाड़ा-मारवाड़
(C) मरू
(D) गोड़वार

9. दादूजी के पार्थिव शरीर को किस स्थान पर समाधि दी गई ?
(A) समाधि साम्भर
(B) नरेना फुलेरा
(C) दादूखोल भेराणा
(D) दादूसमाधि खेड़ापा

10. निम्नलिखित में से कौनसी रबी फसल है?
(A) जूट
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) मूंगफली

11. ‘लसाडिया पठार’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) राजसमंद
(B) सिरोही
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर

12. राजस्थानी साहित्य रे आदिकाल रा जैन सैली रा रचनाकार है-
(A) आसगु
(B) नरपति नाल्ह
(C) असाइत
(D) श्रीधर व्यास

13. डूंगरपुर प्रजामण्डल को स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी?
(A) चुन्नीलाल प्रभाकर
(B) कृष्णदत्त पालीवाल
(C) भोगीलाल पंड्या
(D) गोकुलभाई भट्ट

14. राजस्थान में कोयला आधारित प्रथम विद्युत उत्पादक तापीय विद्युत संयंत्र ______ है।
(A) रामगढ़ गैस तापीय विद्युत केन्द्र
(B) सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत केन्द्र
(C) कोटा सुपर ताप विद्युत केन्द्र
(D) छबड़ा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II, Language I - Hindi) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘राजस्थानी सबदकोस’ त्यार करणे रो मेहताऊ काम कुण करियौ ?
(A) मनोहर शर्मा
(B) सीताराम लालस
(C) कृपाराम खिड़िया
(D) पं. रामकर्ण आसोपा

16. राजस्थान में ब्लू पॉटरी कला कहाँ की प्रसिद्ध है?
(A) किशनगढ़
(B) बालोतरा
(C) अकोला
(D) जयपुर

17. पूर्वी राजस्थानी री उपबोली है-
(A) चौरासी
(B) मेरवाड़ी
(C) गोडवाड़ी
(D) देवड़ावाटी

18. परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी थे?
(A) शैतान सिंह
(B) पीरू सिंह
(C) वीरेन्द्र सिंह
(D) हवा सिंह

19. कुणसे पंथ रा अनुयायी मेव मुसलमान घणा है?
(A) दादू पंथ
(B) विष्णोई पंथ
(D) गूदड़ पंथ
(C) लालदासी पंथ

20. ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग में पहनी जाती है?
(A) हाथों में
(B) गले में
(C) पैरों में
(D) कमर में

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!