माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर 2021 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Upper Primary Exam 2021 का खंड – III (भाषा – II हिंदी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2021, this exam paper held on 26 September 2021, REET Level 2 Upper Primary Exam 2021 Paper II (Section – III Language II – Hindi) exam question paper with answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Upper Primary Level Exam 2021
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II हिंदी )
Paper Serial Code : – L
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 September 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
REET Level 2 Exam Paper 2021
REET Level 2 Exam Paper 2021
Paper II – (Section – III – Language – II Hindi)
(Official Answer Key)
खण्ड – III भाषा – II (हिन्दी)
61. ‘भाषा प्रयोगशाला शिक्षक के स्थान पर प्रतिस्थापन नहीं है’ यह वाक्य है
(A) असत्य
(B) अस्पष्ट
(C) सत्य
(D) अनुपयुक्त
Click to show/hide
62. पाठ्यपुस्तक का बाह्य गुण है
(A) विषयवस्तु
(B) भाषा
(C) शैली
(D) शीर्षक
Click to show/hide
63. निम्नलिखित में से श्रव्य उपकरण है
(A) पोस्टर
(B) चार्ट
(C) ग्रामोफोन
(D) मानचित्र
Click to show/hide
64. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में सम्मिलित है
(A) निबंधात्मक परीक्षा
(B) मिलान पद परीक्षा
(C) लघुत्तरात्मक परीक्षा
(D) पर्यवेक्षण
Click to show/hide
65. विद्यार्थी के लगातार मूल्यांकन हेतु उपयुक्त परीक्षा पद्धति है
(A) सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पद्धति
(B) सत्रांत परीक्षा पद्धति
(C) वार्षिक परीक्षा पद्धति
(D) मौखिक परीक्षा पद्धति
Click to show/hide
66. निम्नलिखित में से असंगत कथन है
(A) सरल वाक्य में एक उद्देश्य व एक ही विधेय होता है।
(B) मिश्र वाक्य में एक से अधिक मुख्य उपवाक्य तथा अन्य उपवाक्य हाते हैं।
(C) संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक साधारण वाक्य किसी संयोजन से जुड़े रहते हैं।
(D) मिश्र वाक्य व उपवाक्यों को जोड़ने का काम समुच्चबोधक करते
Click to show/hide
67. ‘वाह! कितना सुन्दर दृश्य है!’ यह वाक्य अर्थ की दृष्टि से है
(A) संभावनार्थक
(B) संकेतार्थक
(C) विस्मयादिबोधक
(D) प्रश्नवाचक
Click to show/hide
68. ‘आँखें बिछाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) प्रेमपूर्वक स्वागत करना
(B) अत्यन्त प्रिय होना
(C) जरा भी कष्ट न आने देना
(D) वश में न रह पाना
Click to show/hide
69. ‘एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा’ लोकोक्ति का अभिप्राय है
(A) सब ओर कष्ट होना
(B) दूसरे पर दोष मढ़ना
(C) एकाधिक दोष होना
(D) मात्र दिखावा
Click to show/hide
70. ‘पुलिस ने चोर को दण्ड दिया’ वाक्य में प्रयुक्त विभक्ति रूप है
(A) कर्ता एवं कर्म
(B) कर्म एवं अपादान
(C) कर्ता एवं करण
(D) कर्ता एवं संप्रदान
Click to show/hide
71. ‘धीरे-धीरे’ किस व्याकरणिक कोटि का शब्द है?
(A) क्रिया
(B) क्रिया-विशेषण
(C) विशेषण
(D) सर्वनाम
Click to show/hide
निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 72 से 76 तक के उत्तर दीजिए –
इतिहास प्रमाणित कर देता है कि ऐसे दासत्व बहुत काल के उपरान्त एक अद्भुत संहारक शक्ति को जन्म देते हैं, जिसकी बाढ़ को रोकने में शक्तिशाली भी समर्थ नहीं हो सके। मनुष्य स्वभावत: जीवन से बहुत प्यार करता है, परंतु जब सहयोगियों के निष्ठुर उत्पीड़न से यह नितान्त दुर्वह हो उठता है, तब उसकी ममता घोरतम विरक्ति में परिवर्तित हो जाती है। पीड़ितों का समाधान संभव हो सकता है, परंतु ऐसे में हताश और जीवन के प्रति निर्मम व्यक्तियों का संभाषण संभव नहीं है। ऐसे व्यक्तियों का वेग आँधी के समान चक्षुहीन, बाढ़ के समान दिशाहीन और विद्युत के समान लक्ष्यहीन हो जाता है।
72. निम्न में से स्त्रीलिंग शब्द है
(A) मनुष्य
(B) ममता
(C) निष्ठुर
(D) सबल
Click to show/hide
73. ‘संहारक’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) सम् + हारक
(B) सम + हारक
(C) सन + हारक
(D) सन् + हारक
Click to show/hide
74. निम्न में से कौन-सा विकल्प जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनने का है?
(A) शून्यता
(B) उत्पीड़न
(C) उपयोगिता
(D) दासत्व
Click to show/hide
75. ‘बाढ़ के समान दिशाहीन’ वाक्यांश के रेखांकित पद है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
Click to show/hide