आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ Part – 04) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 04
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 04)
1. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है—
(a) 370 मिलियन वर्ष
(b) 470 मिलियन वर्ष
(c) 570 मिलियन वर्ष
(d) 670 मिलियन वर्ष
Click to show/hide
2. गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन से राज्य में अवस्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Click to show/hide
3. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है‚ वह है─
(a) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(b) पंजाब-तमिलनाडु
(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम से पूर्व
Click to show/hide
4. अधोलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला भारत में प्राचीनतम है?
(a) नीलगिरि
(b) अरावली
(c) सतपुड़ा
(d) पश्चिम घाट
Click to show/hide
5. भारत में अरावली पर्वत का निर्माण हुआ था−
(a) कैलिडोनियन युग में
(b) मेसोजोइक युग में
(c) टर्शियरी युग में
(d) हर्सीनियन युग में
Click to show/hide
6. अरावली श्रेणियों का निर्माण हुआ था :
(a) कैलेडोनियन युग में
(b) हरसीनियन युग में
(c) मेसोजोइक युग में
(d) टर्शियरी युग में
Click to show/hide
7. माउन्ट आबू निर्मित है –
(a) ग्रेनाइट से
(b) चारनोकाइट से
(c) नीस से
(d) बलुआ पत्थर से
Click to show/hide
8. भारत की वास्तविक प्राचीनतम मोड़दार पर्वत श्रेणी है –
(a) हिमालय
(b) सतपुड़ा
(c) नीलगिरी
(d) अरावली
Click to show/hide
9. निम्नलिखित में से कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
(a) बालाघाट श्रेणी
(b) हरिश्चन्द्र श्रेणी
(c) माण्डव पहाड़ियाँ
(d) सतमाला पहाड़ियाँ
Click to show/hide
10. निम्नलिखित पर विचार कीजिए—
1. महादेव पहाड़ियाँ
2. सह्यादि पर्वत
3. सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
उपरोक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौनसा है?
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 1, 3, 2
(d) 2, 3, 1
Click to show/hide
11. निम्नलिखित में से कौन से पहाड़/श्रेणियाँ नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच में स्थित हैं?
(a) विन्ध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा श्रेणियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) अरावली पहाड़ियाँ
Click to show/hide
12. नीचे दिए गए कूट से निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही अवस्थित अनुक्रम चुनिए:
1. सतमाला पहाड़ियाँ
2. कैमूर पहाड़ियाँ
3. पीर पंजाल श्रेणी
4. नागा पहाड़ियाँ
कोड :
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1
Click to show/hide
13. नर्मदा घाटी किन पर्वत शृंखलाओं के बीच स्थित है?
(a) भाण्डेर और मैकाल
(b) सतपुडा और अरावली
(c) सतपुड़ा और विन्ध्याचल
(d) विन्धाचल और अरावली
Click to show/hide
14. धूपगढ़ चोटी स्थित है─
(a) सतपुड़ा रेंज में
(b) मैकाल रेंज में
(c) विंध्य रेंज में
(d) इनमें से किसी में नहीं
Click to show/hide
15. महादेव पहाड़ियाँ भाग है −
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) पश्चिमी घाट
(d) कैमूर
Click to show/hide
16. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम् कौन-सी है?
(a) अजन्ता श्रेणी
(b) पालकोण्डा श्रेणी
(c) केमूर पर्वत
(d) पटकोई श्रेणी
Click to show/hide
17. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये:
(1) महादेव पर्वत शृंखला
(2) मैकाल पर्वत शृंखला
(3) छोटा नागपुर पठार
(4) खासी की पहाड़ियाँ
उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 2, 4
Click to show/hide
18. महादेव पहाड़ी किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Click to show/hide
19. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
. सूची-I – सूची-II
A. दोदाबेटा 1. हिमाचल पर्वत
B. त्रिशूल 2. नीलगिरि पहाड़ियाँ
C. माउण्ट आबू 3. मैकाल श्रेणी
D. अमरकंटक 4. अरावली पर्वत
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 4 3
(c) 4 1 3 2
(d) 2 4 3 1
Click to show/hide
20. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची -I (पर्वत शिखर) – सूची-II (पर्वत माला)
A. दोदाबेटा 1. नीलगिरी पहाड़ियाँ
B. नंदा देवी 2. हिमालय पर्वत
C. अमरकंटक 3. अरावली मालाएँ
D. गुरू शिखर 4. मैकाल मालाएँ
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 1 2 3
Click to show/hide