Uttarakhand GK in Hindi - Page 6

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Hindi) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के हिंदी विषय (Hindi Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- Hindi (हिंदी)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2 – हिंदी (Hindi)

101. आगरा का बोली-क्षेत्र है
(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) रायपुरी
(D) खड़ी बोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. ‘अष्टछाप’ के कवि हैं
(A) प्रियदास
(C) कुम्भनदास
(B) हितहरिवंश
(D) हरिदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. ‘हेरी म्हा तो प्रेम दिवाणी म्हाराँ दरद न जाण्याँ कोय’ उक्ति है
(A) मुक्ताबाई
(B) मीराबाई
(C) सीताबाई
(D) दयाबाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. ‘छत्र प्रकाश’ प्रबन्ध काव्य के रचनाकार हैं
(A) सूदन
(B) भूषण
(C) हर्ष
(D) लाल कवि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. ‘गार्सा द तासी ने ‘हिन्दुस्तानी साहित्य का इतिहास’ किस भाषा में लिखा है ?
(A) जर्मन
(B) हिन्दी
(C) फ्रांसीसी
(D) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. इनमें से कौन सी रचना तुलसीदास की है ?
(A) रामध्यान मंजरी
(B) रामसतसई
(C) शृंगार मंजरी
(D) कृष्णगीतावली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. ‘दृग उरझत टूटत कुटुम, जुरत चतुर चित प्रीत’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विभावना
(B) असंगति
(C) निदर्शना
(D) विरोधाभास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. ‘रससूत्र’ के व्याख्याता कौन हैं ?
(A) लोल्लट, शंकुक, भट्टनायक, अभिनव गुप्त
(B) केशव मिश्र, विद्याधर, राजशेखर, जयदेव
(C) भरतमुनि, महिम भट्ट, मम्मट, अविश्वनाथ
(D) विश्वनाथ, पण्डित जगन्नाथ, राजशेखर, अप्पय दीक्षित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. हिन्दी दैनिक ‘समाचार सुधावर्षण’ के सम्पादक हैं
(A) श्यामसुन्दर सेन
(B) बालमुकुन्द
(C) राधाकृष्ण दास
(D) नीलाक्षी सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. ‘अनारो’ के रचनाकार हैं
(A) राजी सेठ
(B) रवीन्द्र श्रीवास्तव
(C) मंजुल भगत
(D) तुलसीराम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. रचनाकाल के आधार पर कृतियों का क्रम है
(A) साकेत, अन्धायुग, कामायनी, कुरुक्षेत्र
(B) साकेत, कामायनी, कुरुक्षेत्र, अन्धायुग
(C) कामायनी, साकेत, कुरुक्षेत्र, अन्धायुग
(D) साकेत, कुरुक्षेत्र, अन्धायुग, कामायनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. रचनाकाल के आधार पर प्रसाद के निम्नलिखित नाटकों का सही क्रम है
(A) अजातशत्रु, राज्यश्री, ध्रुवस्वामिनी, चन्द्रगुप्त
(B) राज्यश्री, अजातशत्रु, चन्द्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी
(C) राज्यश्री, चन्द्रगुप्त, अजातशत्रु, ध्रुवस्वामिनी
(D) राज्यश्री, ध्रुवस्वामिनी, चन्द्रगुप्त, अजातशत्रु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. सुमेलित कीजिए

सूची I  सूची II
(a) रस मीमांसा  (1) देवीशंकर अवस्थी
(b) नाथ सम्प्रदाय  (2) रामविलास शर्मा
(c) आस्था और सौन्दर्य  (3) रामचन्द्र शुक्ल
(d) हिन्दी साहित्यः बीसवीं शताब्दी  (4) नन्द दुलारे वाजपेयी
(5) हजारी प्रसाद द्विवेदी

कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 5 2 4
(C) 5 3 2 1
(D) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. सुमेलित कीजिए

सूची I  सूची II
(a) कुमार गिरि  (1) गोदान
(b) महामाया  (2) चित्रलेखा
(c) गोबर  (3) नन्द के द्वीप
(d) भुवन  (4) नदी के द्वीप
(5) बाणभट्ट की आत्मकथा

कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 5 1 3
(D) 4 5 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. ब्रजभाषा का विकास किससे हुआ ?
(A) पैशाची
(B) मागधी
(C) अर्द्धमागधी
(D) शौरसेनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. भाषाओं के पारिवारिक वर्गीकरण का आधार है
(A) इतिहास
(B) ध्वनि
(C) अर्थ
(D) रूपरचना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. संस्कृत से सीधा सम्बन्ध किस भाषा का है ?
(A) अपभ्रंश
(B) हिन्दी
(C) प्राकृत
(D) अंग्रेजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. अपभ्रंश को हिन्दी साहित्य का इतिहास का अंग मानने के लिए आधार होना चाहिए ?
(A) उच्चारण में भिन्नता होनी चाहिए
(B) शब्द समूह में भिन्नता होनी चाहिए
(C) जातीयता में भिन्नता होनी चाहिए
(D) व्याकरणिक ढाँचे में भिन्नता होनी चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. ‘आलोचना का विषय कवि नहीं, कविता हैं’ किसने कहा ?
(A) ड्राइडन
(B) लेजाइनस
(C) टी. एस. इलियट
(D) क्रोचे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्नलिखित साहित्यिक वादों का सही क्रम है
(A) प्रगतिवाद, छायावाद, प्रयोगवाद, प्रपद्यवाद
(B) छायावाद, प्रयोगवाद, प्रगतिवाद, प्रपद्यवाद
(C) छायावाद, प्रपद्यवाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद
(D) छायावाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद, प्रपद्यवाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Part – 1 (With Answer Key)

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – I- Teaching Ability Reasoning and General Knowledge  

Exam Date – 29 March 2015
Total Number of Questions – 200

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 1 (शैक्षिक अभिवृत्ति, तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान)

 

1. अध्यापक दृश्य साधनों का प्रयोग अध्यापन को निम्नलिखित बनाने के लिए करता है
(A) सरल
(B) समय बचाने के लिए
(C) अधिक ज्ञान के लिए
(D) रूचिकर बनाने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. अध्यापक की असफलता का सबसे बड़ा कारण है
(A) अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्ध
(B) वाक् दक्षता
(C) विषय के ऊपर पर्याप्त नियन्त्रण न होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. अध्यापन में सबसे अनावश्यक कारक कौन है
(A) छात्रों को दण्ड देना
(B) कक्षा में अनुशासन रखना
(C) प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान देना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. किसी पाठ के शिक्षण में मॉडल के उपयोग के समय शिक्षक को करना चाहिए
(A) उसे लैक्चर के दौरान लगातार दिखलाना चाहिए
(B) मॉडल के सामने खड़े होना चाहिए
(C) आवश्यकता होने पर दिखाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘इण्डिका’ का लेखक कौन था
(A) कालीदास
(B) कौटिल्य
(C) मेगस्थनीज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अरुण जेटली
(B) सुमित्रा महाजन
(C) सुषमा स्वराज
(D) गोविन्द सिंह कुंजवाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा निम्नलिखित राज्य में से किसमें सम्पन्न होती है
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. वोडाफोन विवाद के मामले में मध्यस्थ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अशोक चावला
(B) आर. सी. लाहोटी
(C) के. के. मल्होत्रा
(D) एम. बी. शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. दृश्य-श्रव्य माध्यम का उदाहरण है
(A) चार्ट
(B) टेलीविजन
(C) रेडियो
(D) मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. परिपक्वता का एक उदाहरण है कि जब बालक सीखता है
(A) चलना
(B) चित्रांकन करना
(C) पढ़ना
(D) साइकिल चलाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्न में से कौन सा एक अधिगम का पहलू नहीं है –
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक
(D) आध्यात्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. राम ने सीता की डेस्क से ली हुई पेन्सिल वापिस रख दी क्योंकि उसे पकड़े जाने पर सजा मिलने का डर था। यह कोहलबर्ग के किस स्तर को बताता है ?
(A) पूर्व-परम्परागत स्तर
(B) परम्परागत स्तर
(C) उत्तर-परम्परागत स्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘कोकण रेल’ सीधे जोड़ती है
(A) दिल्ली और चेन्नई को
(B) देहरादून और टनकपुर को
(C) जम्मू और कन्याकुमारी को
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)
यह लाइन महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक राज्यों को जोड़ती है।

14. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ परिणाम था
(A) कोठारी आयोग का
(B) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2005
(C) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना – 1986
(D) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ग्रामीण विकास मन्त्री नितिन गडकरी ने ______ आधार पर 100 करोड़ रुपये के आवंटन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का शु किया।
(A) पी.पी.पी. मॉडल
(B) पी.टी.पी. मॉडल
(C) वी.टी.जेड. मॉडल
(D) एस.टी.एस. मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. भारत के सेना प्रमुख कौन हैं –
(A) विक्रम सिंह
(B) बी. एस. चौहान
(C) डी. के. जैन
(D) दलवीर सिंह सुहाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)
वर्तमान (2020 ) में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने है।

17. आतंकवाद-विरोधी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मई
(B) 23 मई
(C) 22 मई
(D) 21 मई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री हैं
(A) हरीश रावत
(B) दिनेश अग्रवाल
(C) मन्त्री प्रसाद नैथानी
(D) प्रीतम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)
वर्तमान (2020 ) में अरविंद पांडे है।

19. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे सम्बन्धित है
(A) फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) आर्मस्ट्राँग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धा किसने प्रतिपादित किया ?
(A) थार्नडाइक द्वारा
(B) स्किनर द्वारा
(C) पावलॉव द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

उत्तराखंड के ऐतिहासिक स्त्रोत से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

उत्तराखंड के ऐतिहासिक स्त्रोत से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर यहाँ पर दिए गए है, जो उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षों की दृष्टि से बहुत लाभदायक होंगे।

Important questions related to the historical sources of Uttarakhand are given here, which will be very beneficial from the point of view of various examinations of Uttarakhand.

उत्तराखंड के ऐतिहासिक स्त्रोत से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
(Questions related to the historical source of Uttarakhand)

1. महाभारत काल में हरिद्वार को किस नाम से जाना जाता था ? —गंगा द्वार

2. महाभारत काल में केदारनाथ को किस नाम से जाना जाता था ? भृंगतुंग

3. स्कन्दपुराण में गढ़वाल क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ? — केदारखण्ड

4. स्कन्दपुराण में कुमाऊं क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ? — मानसखण्ड

5. किस शासक के शासनकाल में चीनी यात्री ह्वेनसांग उत्तराखंड की यात्रा में आया था ? — हर्षवर्धन के शासनकाल में

6. ह्वेनसांग ने अपनी यात्रा वृतांत में हरिद्वार का उल्लेख किस नाम से किया है ? — मो-यू-लो

7. ह्वेनसांग ने अपनी यात्रा वृतांत में हिमालय का उल्लेख किस नाम से किया है ? — पो-लि-हि-मो-यू-ला अथवा ब्रह्मपुर राज्य

8. किस कश्मीरी शासक ने गढ़वाल पर विजय प्राप्त की ? — ललितादित्तय मुक्तापीड़ ने (इसका उल्लेख कल्हण की पुस्तक राजतरंगिणी में है)

9. मालूशाही क्या है? — इसमें मालूशाह की गाथा को गेय रूप में प्रस्तुत किया जाता है। यह मूलतः राजूली और मालू की प्रेमगाथा है।

10. पावड़े अथवा भड़ौ क्या है ? — ‘भड़’ का अर्थ वीर अथवा योद्धा होता है, किसी वीर के सम्बन्ध में गाये जाने वाली लोकगाथाएँ भड़ौ अथवा पावड़े कहलाती है। और इनको गाने वाले ‘भाट’ कहलाते है।

11. उत्तराखंड में प्रागैतिहासिक चित्रित शैलाश्रयों की पहली खोज कब और कहाँ हुई ? — 1968 ई. में सुयाल नदी के बाएँ तट (अल्मोड़ा) पर लखु उड्यार। 

12. ग्वरख्या उड्यार कहाँ स्थित है ? — अलकनंदा घाटी में (चमोली जनपद)

13. श्वेत रंग से चित्रित शिलाश्रय कहाँ से प्राप्त हुई ? — किमना ग्राम (चमोली जनपद)

14. गैरिक भाण्ड सदृश मृदभाण्ड (Orehro Coloured Pots)कहाँ से प्राप्त हुए है ? — बहादराबाद (हरिद्वार जनपद)

15. त्रिशुल पर अभिलेख उत्कीर्ण कहाँ से मिले है ? — गोपेश्वर तथा बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) से जो संभवतः कत्यूरीकाल से सम्बंधित है

16. बागेश्वर लेख से किस कत्यूरी राजा की जानकारी मिलती है ? — बसंतदेव खर्परदेव, राजनिंबर के वंशों की

17. अशोक का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ ? — कालसी (देहरादून जनपद)

18. लाखामंडल से प्राप्त अभिलेख से किन राजाओं की जानकारी प्राप्त होती है ? — छागलेश नामक राजाओं की

19. बास्ते ताम्रपत्र कहाँ से प्राप्त हुआ है ? — पिथौरागढ़

20. बास्ते ताम्रपत्र में किसका उल्लेख है? — गोरखा सेनानायक मोहन थापा और कुछ मांडलिको का

 

Read Also :

उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी की कृषि संग्रहण

उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी की कृषि संग्रहण एवं विपणन
(Agricultural Collection and Marketing of Herbs in Uttarakhand)

सन् 1903 में उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय द्वारा कुमाऊँ में बैलाडोना का कृषि प्रयोग किया गया यह प्रयोग सफल रहने के बाद उत्तराखण्ड में अन्य जड़ी-बूटी की खेती की गयी। जड़ी-बूटी के संग्रहण व विपणन का नवीन रूप सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश की जड़ी-बूटी विकास योजना 1972 के तहत् आया। तत्पश्चात् 1980 से इसे संरक्षण देने की दिशा में प्रभावी कदम हेतु जिलेवार, भेषज सहकारी संघों की स्थापना की गयी। वर्तमान में उत्तराखण्ड में नौ भेषज संघ कार्यरत हैं।

उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी संग्रहण व निर्मित दवाओं का विपणन करने वाले संस्थान

संस्थान का नाम स्थान 
इण्डियन ड्रग्स एवं फार्मास्युटिकल्स  ऋषिकेश 
इण्डियन मेडिसन फार्मास्युटिकल्स लि. (IMPCL) मोहान (अल्मोड़ा) 
को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री रानीखेत 
कुमाऊँ मंडल विकास निगम  नैनीताल 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद फॉर ड्रग रिसर्च ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) 
गढ़वाल मंडल विकास निगम गढ़वाल

उत्तराखण्ड में प्रमुख जड़ी-बूटी शोध संस्थान 

जड़ी-बूटी शोध संस्थान  स्थान 
जी. बी. पन्त हिमालय पर्यावरणीय एवं विकास संस्थान कटारमल कोसी (अल्मोड़ा) 
जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान  गोपेश्वर (चमोली) 
उच्चस्थलीय पौध शोध संस्थान  श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) 
सीमैष पंतनगर 
सीमैष बैजनाथ 
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का रसायन विभाग  नैनीताल
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का वानस्पतिक विभाग  नैनीताल
हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल का रसायन विभाग  टिहरी गढ़वाल 
हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल का वानस्पतिक विभाग  टिहरी गढ़वाल 
वन अनुसंधान संस्थान देहरादून

उत्तराखण्ड में प्रतिबंधित जड़ी-बूटी (Banned herbs in Uttarakhand)

वन प्रबंधन अधिनियम, 1982 के द्वारा औषधीय पौधों का संग्रहण निर्देशित है। उत्तराखण्ड में आज भी 114 जड़ीबटियाँ प्रतिबंधित हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय आयात प्राधिकरण भी 44 प्रजातियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें खैरा अफीम (पोस्त), चरस (गांजा), कुटकी (पिकोराइजा कुर्वा), धुनरे (टैक्सस बकाटा), किल्मोडा (बरबरिस एरिस्टाटा), वन क्कड़ी (पाडौफाइलम हेक्जेण्ड्रम) आदि प्रजाति पायी जाती हैं जिन पर प्रतिबंध हैं। कृषक को कृषि के अतिरिक्त विपणन का भी अधिकार नहीं हैं क्योंकि यह कार्य भी वन विभाग की अनुमति से भेषज सहकारी संघों द्वारा किया जाता है।

 

Read Also :

 

उत्तराखण्ड राज्य की पवित्र शिलायें 

उत्तराखण्ड राज्य की पवित्र शिलायें
(Holy rocks of Uttarakhand state)

शिला का नाम स्थिति 
गरुड़ शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
नारद शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
चरण पादुका  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
नरसिंह शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
बराह शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
चन्द्र शिला  तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग जनपद)
भृगु शिला  केदारनाथ (रुद्रप्रयाग जनपद)
भीम शिला  माणा गांव  (चमोली जनपद)
भगीरथ शिला  गंगोत्री (उत्तरकाशी जनपद)
काल शिला  कालीमठ (रुद्रप्रयाग जनपद)

 

Read Also :

 

उत्तराखंड राज्य के मुख्य गुफाएं (Main Caves of Uttarakhand State)

उत्तराखंड राज्य के मुख्य गुफाएं

उत्तराखण्ड में ऐसे अनेक पुरातात्विक साक्ष्य प्राप्त होते हैं, जिनके आधार पर यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह क्षेत्र प्रागैतिहासिक काल से ही मानवीय गतिविधियों से सम्बद्ध रहा है। उत्तराखंड राज्य के मुख्य ऐतिहासिक गुफाएं निम्नलिखित हैं – 

अल्मोड़ा के मुख्य गुफाएं

लखु उड्यार अल्मोड़ा
त्रियम्बक गुफा (पांडूखोली) द्वाराहाट (अल्मोड़ा)

 

बागेश्वर के मुख्य गुफाएं

सनी उड़्यार बागेश्वर

 

चमोली के मुख्य गुफाएं

गवारख्या उड़्यार चमोली
भरत गुफा
गिरसा (चमोली)
हनुमान गुफा गिरसा (चमोली)
व्यास गुफा
बद्रीनाथ (चमोली)
राम गुफा  बद्रीनाथ (चमोली)
मुचकुन्द गुफा बद्रीनाथ (चमोली)
स्कन्द गुफा बद्रीनाथ (चमोली)
गरुड़ गुफा बद्रीनाथ (चमोली)
गणेश गुफा बद्रीनाथ (चमोली)

 

चंपावत के मुख्य गुफाएं

पाताल रुद्रेश्वर गुफा चंपावत

 

देहरादून के मुख्य गुफाएं

चोरो की गुफा,  गुच्चूपानी देहरादून
लाखामंडल गुफा देहरादून

 

पिथौरागढ़ के मुख्य गुफाएं

बोग उड़्यार पिथौरागढ़
पाताल भुवनेश्वर गुफा
गंगोलीहाट (पिथोरागढ़)
गलछिया गुफा मालपा (पिथौरागढ़)
स्वधम गुफा गंगोलीहाट (पिथोरागढ़)
सुमेरु गुफा गंगोलीहाट (पिथोरागढ़)

 

पौड़ी गढ़वाल के मुख्य गुफाएं

गोरखनाथ गुफा  श्रीनगर

 

टिहरी गढ़वाल के मुख्य गुफाएं

वशिष्ठ गुफा (विश्वनाथ गुफा) टिहरी गढ़वाल
शंकर गुफा  देवप्रयाग

 

रुद्रप्रयाग के मुख्य गुफाएं

ब्रह्म गुफा केदारनाथ 
कोटेश्वर गुफा रुद्रप्रयाग
भीम गुफा  केदारनाथ

 

उत्तरकाशी के मुख्य गुफाएं

मातंग गुफा मालती (उत्तरकाशी)
श्रंगी गुफा उत्तरकाशी

 

Read Also :

 

UKPCS ACF (Pre) Exam 2019 in English (Official Answer Key)

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 on 03 November, 2019. UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 with Answer Key available here.

Exam – Uttarakhand Assistant Conservator of Forest (Pre)
Organizer –
UKPCS

Subject – General Studies and General Aptitude Test
Total Question – 150
Date – 03 November, 2019

Click Here To Download UKPCS ACF Pre 2019 Official Answer Key

UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 (Official Answer Key)

Click Here To Read This Paper in Hindi Language

PART – I

1. Who won the “Miss Diva-2018” title ?
(a) Shilpa Saklani
(b) Nehal Chudasma
(c) Tanya Purohit
(d) Chitranshi Rawat

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. The capital of the Katyuri rulers was
(a) Srinagar
(b) Almora
(c) Kartikeyapur
(d) Mordhwaj

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. The last king of ‘Tehri State’ was
(a) Sudarshan Shah
(b) Narendra Shah
(c) Kirti Shah
(d) Manvendra Shah

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. After Sindhushree Khullar, who has been appointed the CEO of NITI Aayog?
(a) Arvind Pangaria
(b) Tarsem Gujral
(c) Arun Jaitley
(d) Amitabh Kant

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. The fault line occurring at South of the Shiwalik ranges in Uttarakhand is known as
(a) Trans-Himalayan Thrust
(b) Main Central Thrust
(c) Main Boundary Fault
(d) Himalayan Front Fault

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. Among the following which one is the main source of energy, in Uttarakhand ?
(a) Thermal power
(b) Natural gas
(c) Hydro power
(d) Geothermal power

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ‘Vandematram Yojna’ is related to
(a) Pregnant women
(b) Ex-Army personnels
(c) State Andolankaris
(d) Handicapped persons

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. Land slide tragedy of Malpa (Pithoragarh) took place on
(a) August 1992
(b) August 1998
(c) July 2004
(d) June 2013

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. Who won two silver medals for Uttarakhand in the 16th National Open Para Badminton Championship held at Chennai in the last week of September 2015 A.D. ?
(a) Prem Kumar
(b) P. Kashyap
(c) Saina Nehwal
(d) P. Padukone

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. The only Civilian to participate in Indian Air Force launched operation to rescue the victims of Kedarnath flash floods of 2013 is
(a) Yogendra Rana
(b) Yogesh Semwal
(c) Harinder Rawat
(d) Prem Kumar

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. Where was the poet Viren Dangwal born ?
(a) Faizabad
(b) Lucknow
(c) Kirtinagar (Dist., Tehri-Garhwal)
(d) Gairsain (Dist. Chamoli)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. Micro, Small and Medium Enterprises Development Act was implemented in India in the year :
(a) 2000
(b) 2002
(c) 2006
(d) 2010

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Which of the following country was the winner wing country was the winner of ICC Women Cricket World Cup in 2018?
(a) South Africa
(b) Australia
(c) India
(d) England

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. When was Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana launched in India?
(a) May 2010
(b) August 2012
(c) August 2014
(d) 2nd October, 2015

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. What is the amount of Life Insurance under Pradhan Mantri Jeewan Jyoti Bima Yojana ?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 1.00 Lakh
(c) ₹ 1.50 Lakh
(d) ₹ 2.00 Lakh

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. Which one of the following authorities is authorised by the Constitution to impose reasonable restrictions on Fundamental Rights ?
(a) Parliament
(b) Supreme Court
(c) President of India
(d) Election Commission

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. According to Constitution of India the Upper House of State Legislature can be created or abolished by
(a) State Legislature Assembly
(b) Parliament of India
(c) Governor of State
(d) Presidential order

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. The Right To Information Act, 2005 aims at
(a) Promoting Transparency in Administration
(b) Promoting Efficiency and Accountability of Administration
(c) Containing Corruption in Administration
(d) All of these

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. Which one of the following agencies estimates the employment and unemployment in India ?
(a) N.E.U.O.
(b) N.S.S.O.
(c) N.F.H.S.
(d) N.A.S.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. Which one of the following criteria has been assigned 7.5 percent weight by the Fourteenth Finance Commission of India for tax sharing with the states ?
(a) Population
(b) Demographic change
(c) Areale
(d) Forest cover

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक (प्रारंभिक) परीक्षा – 2019 (UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019) का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर, 2019 को किया गया था। सहायक वन संरक्षक की उत्तर कुंजी (UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 on 03 November, 2019. UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 with Answer Key available here.

परीक्षा (Exam) – उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक (Uttarakhand ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre))
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता परीक्षा (General Studies and General Aptitude Test)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 150
दिनांक (Date) – 03 November, 2019

Click Here To Download UKPCS ACF Pre 2019 Official Answer Key

UKPCS ACF (Assistant Conservator of Forest) (Pre) Exam – 2019 (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

भाग – I 

1. “मिस दिवा – 2018” का खिताब किसने जीता ?
(a) शिल्पा सकलानी
(b) नेहल चुडासमा
(c) तान्या पुरोहित
(d) चित्रांशी रावत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. कत्यूरी शासकों की राजधानी थी
(a) श्रीनगर
(b) अल्मोड़ा
(c) कार्तिकेयपुर
(d) मोरध्वज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. टिहरी-रियासत’ के अंतिम नरेश थे
(a) सुदर्शन शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) कीर्ति शाह
(d) मानवेन्द्र शाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. सिन्धुश्री खुल्लर के बाद किसे नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
(a) अरविन्द पनगड़िया
(b) तरसेम गुजराल
(c) अरुण जेटली
(d) अमिताभ कान्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उत्तराखण्ड में शिवालिक श्रेणियों के दक्षिण में स्थित भ्रंश रेखा को कहा जाता है
(a) हिमालय पार भ्रंश
(b) मुख्य मध्य भ्रंश
(c) मुख्य सीमा भ्रंश
(d) हिमालयी अग्र भ्रंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. उत्तराखण्ड में निम्नांकित में से कौन ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है ?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) प्राकृतिक गैस
(c) जलविद्युत ऊर्जा
(d) भूतापीय ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. वन्देमातरम योजना का संबंध है
(a) गर्भवती महिलाओं से
(c) राज्य आंदोलनकारियों से
(b) भूतपूर्व सैनिकों से
(d) दिव्यांग जनों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. मालपा (पिथोरागढ़) की भूस्खलन की त्रासदी घटित हुई थी
(a) अगस्त 1992
(b) अगस्त 1998
(c) जुलाई 2004
(d) जून 2013

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. चेन्नई में सितम्बर 2015 ई. के अंतिम सप्ताह में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय ओपन पैरा-बैडमिन्टन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के लिए किसने दो रजत पदक जीते ?
(a) प्रेम कुमार
(b) पी. कश्यप
(c) साइना नेहवाल
(d) पी. पादुकोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. एकमात्र असैनिक जिसने भारतीय वायुसेना द्वारा 2013 ई. की केदारनाथ आपदा में चलाई गई मदद की मुहिम में भागीदारी की थी वह है
(a) योगेन्द्र राणा
(b) योगेश सेमवाल
(c) हरिन्दर रावत
(d) प्रेम कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. कवि वीरेन डंगवाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) फैज़ाबाद
(b) लखनऊ
(c) कीर्तिनगर (जनपद : टिहरी-गढ़वाल)
(d) गैरसैण (जनपद : चमोली)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम इन्टरप्राइजेज डेवलपमेन्ट एक्ट भारत में लागू हुआ वर्ष
(a) 2000 में
(b) 2002 में
(c) 2006 में
(d) 2010 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2018 में आई सी सी महिला क्रिकेट विश्वकप का विजेता था ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) इंग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. भारत में प्रधान मन्त्री जन धन योजना कब लागू की गई ?
(a) मई 2010 में
(b) अगस्त 2012 में
(c) अगस्त 2014 में
(d) 2 अक्टूबर, 2015 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत जीवन बीमा की राशि कितनी है ?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 1.00 लाख
(c) ₹ 1.50 लाख
(d) ₹ 2.00 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्न प्राधिकारियों में से कौन एक मौलिक अधिकारों पर युक्तिसंगत रोक लगाने के लिए प्राधिकृत है ?
(a) संसद
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) चुनाव आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य विधायिका के उच्च सदन (विधान परिषद्) का गठन और इसकी समाप्ति की जा सकती है
(a) राज्य विधान सभा द्वारा
(b) भारतीय संसद द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 का उद्देश्य है
(a) प्रशासन में पारदर्शिता का संवर्धन
(b) प्रशासनिक कार्यकुशलता एवं जिम्मेवारी का संवर्धन
(c) प्रशासन में भ्रष्टाचार की रोकथाम
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्न में से कौन सी एजेन्सी, भारत में रोजगार एवं बेरोजगारी का आंकलन करती है ?
(a) एन. ई. यू. ओ.
(b) एन. एस. एस. ओ.
(c) एन. एफ. एच. एस.
(d) एन. ए. एस.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत के चौदहवें वित्त आयोग द्वारा निम्न में से किस मानक को राज्यों के साथ कर बटवारे हेतु 7.5 प्रतिशत का भार निर्धारित किया गया है ?
(a) जनसंख्या
(b) जनांकिकीय परिवर्तन
(c) क्षेत्रफल
(d) वन आच्छादन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Almora

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय अल्मोड़ा (Civil Courts Almora) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Almora 

 

1. ‘योगाभ्यास’ का सन्धि विच्छेद है
(A) योगा + यास
(B) योगा + भ्यास
(C) योग + अभ्यास
(D) योगा + आभ्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) अलंकार
(B) उल्लास
(C) गहना
(D) विभूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘युद्ध’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) रण
(B) समर
(C) संग्राम
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. “थोड़ा खर्च करने वाला” के लिए एक शब्द है
(A) अल्पव्ययी
(B) अल्पक्रयी
(C) अल्पज्ञ
(D) अमूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘दूसरे के स्थान पर काम करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) स्थान
(B) स्थानान्तरण
(C) स्थानापन्न
(D) अपुस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘निरर्थक’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) सार्थक
(B) अर्थक
(C) निरर्थ
(D) निरक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. विलोम शब्दों के सही युग्म का चयन कीजिए –
.     शब्द – विलोम
(A) पक्षपाती – निष्पक्ष
(B) प्राचीन – नवीन
(C) बलवान – निर्बल
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) सबका अपना मत
(B) अपना कार्य निष्ठा से करना
(C) दूसरे का कार्य निष्ठा से करना
(D) गाना गाकर नृत्य करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘उपकार’ का विलोम शब्द है
(A) परोपकार
(B) अपकार
(C) अहंकार
(D) अहम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘अनुपम’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) अपूर्व
(B) अनोखा
(C) निराला
(D) उपरोक्त सभी अनुपम के पर्यायवाची शब्द हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ______ वे शब्दांश हैं जो किसी शब्द से पूर्व लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं।
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) पद
(D) पदबन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘अना’ प्रत्यय से कौन शब्द बनेगा
(A) भावना
(B) कामना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पढ़नी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को ______ कहते हैं।
(A) अलंकार
(B) समास
(C) विशेषण
(D) रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. द्विगु समास के उदाहरण चुनिए
(A) चौमासा
(B) नवरत्न
(C) पंचवटी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा के युग्मों से असत्य युग्म का चयन कीजिए
.     शब्द   –    भाववाचक संज्ञा
(A) इन्सान –    इन्सानियत
(B) कुमार –     कौमार्य
(C) जवान –     जवानी
(D) नर     –      नारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एकवचन से बहुवचन में परिवर्तन के युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए
.   एकवचन   –  बहुवचन
(A) किताब     – किताबें
(B) पुस्तक      – पुस्तक
(C) नहर         – नहर
(D) बच्चा        – बच्ची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. सम्प्रदान कारक का उदाहरण चुनिए
(A) चिड़िया पेड़ पर बैठी है।
(B) अध्यापक ने छात्रों के लिए पुस्तक लिखी।
(C) ये मेरे मित्र हैं।
(D) वह नदी से जल लाया है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. विराम-चिन्ह के सत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) विस्मय सूचक – (!)
(B) इत्यादि-चिन्ह – (….)
(C) अर्द्ध विराम – (;)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) आशीर्वाद
(B) आर्शीर्वाद
(C) आर्शिवाद
(D) अर्शीर्वाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. स्वर सन्धि का उदाहरण नहीं है
(A) मतानुसार
(B) जगदीश
(C) अत्यन्त
(D) नरेन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Pithoragarh

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय पिथौरागढ़ (Civil Courts Pithoragarh) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Pithoragarh

1. गलत युग्म का चयन कीजिए
.    शब्द – विलोम शब्द
(A) तीव्र – मंद
(B) दुर्जन – सज्जन
(C) निंदा – आलोचना
(D) पाप – पुण्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘कुटिल’ का विलोम शब्द है
(A) सरल
(B) कटु
(C) मृदु
(D) अटल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘सिंह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) मृगराज
(B) वनराज
(C) किसन
(D) केसरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) भूगर्भ
(B) धरणी
(C) मगन
(D) गगन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘दुःशासन’ का सन्धि विच्छेद है
(A) दु + शासन
(B) दुअ + शासन
(C) दुःश + शासन
(D) दु: + शासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘यण् सन्धि’ के उदाहरण है
(A) अत्यधिक – अति + अधिक
(B) इत्यादि – इति + आदि
(C) स्वागत – सु + आगत
(D) उपरोक्त सभी में यण सन्धि है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) जगत् गुरु
(B) जगद्गुरु
(C) कर्मर्धार्य
(D) इस्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. पढ़ाई, भलाई शब्दों में ‘प्रत्यय’ है
(A) आई
(B) प
(C) भ
(D) लाई या ढ़ाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से पुनरक्त शब्दों का चयन कीजिए
(A) गाँव-गाँव
(B) गली-गली
(C) काले-काले
(D) उपरोक्त सभी शब्द पुनरक्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. जो संज्ञा किसी गुण, स्वभाव, भाव, स्थिति या अवस्था का बोध कराती है, वह ______ कहलाती है।
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) व्यक्तिवाचक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित लोकोक्ति को पूरा करिये
“मुद्दई सुस्त, ______ चुस्त”।
(A) गवाह
(B) मसूर
(C) थैले
(D) म्याँऊ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) सूर्य दिये की भाँति चमकता है
(B) मूर्ख व्यक्ति को ज्ञान देना
(C) बहुत विद्वान व्यक्ति को कुछ बतलाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. सही युग्म का चयन कीजिए
विराम-चिन्ह का नाम चिन्ह (पहचान)
(A) अल्प विराम – (,)
(B) विस्मय सूचक – (!)
(C) त्रुटिपूरक – (^)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. वाक्यों के सम्बन्ध में असत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) शीला ने जो पुस्तक माँगी थी, (वह) उसे मिल गई। – मिश्र वाक्य
(B) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है? – संयुक्त वाक्य
(C) उसने घर आकर भोजन किया – सरल वाक्य
(D) वह घर आया और उसने भोजन किया – संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. कई पदों के योग से बने वाक्यांश को, जो एक ही पद का काम करता है, ______ कहते हैं।
(A) पद
(B) पदबन्ध
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. जो पद क्रिया के स्थान का बोध कराता है, उसे ______ कहते हैं।
(A) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(B) कालवाचक क्रिया विशेषण
(C) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘अधि’ उपसर्ग से कौन से शब्द बनेंगे
(A) अधिनायक
(B) अधिवक्ता
(C) अधिपति
(D) उपरोक्त सभी शब्द बनेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘जिसके बराबर कोई दूसरा न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) अद्वितीय
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ‘बिन माँगे मोती मिले माँगे मिले न भीख’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) भीख माँगने से मोती मिलता है।
(B) माँगने से कुछ नहीं मिलता है।
(C) काम के बगैर मोती मिलना।
(D) भीख में मोती मिलना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘कम भोजन करने वाला’ वाक्यांश के शब्द है
(A) स्वल्पाहार
(B) अल्पाहारी
(C) नाश्ताहारी
(D) भोजनाहारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 4 5 6 7 8 9
error: Content is protected !!