UKPCS ACF (Pre) Exam - 2019 in Hindi (Answer Key) | TheExamPillar
UKPCS Assistant Conservator of Forest (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS ACF (Pre) Exam – 2019 in Hindi (Official Answer Key)

Click Here to Read This Paper in English Language 

21. भारत के चौदहवें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार राज्यों को प्राप्त केन्द्रीय करों में उत्तराखण्ड की हिस्सेदारी कितनी है ?
(a) 1.05 प्रतिशत
(b) 2.50 प्रतिशत
(c) 2.25 प्रतिशत
(d) 3.59 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से भारत के किस राज्य में लिंगानुपात उत्तराखण्ड की तुलना में अधिक है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) झारखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्न में से कौन संविधान सभा के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष थे ?
(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. सच्चिदानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्न में से कौन राज्यपाल द्वारा पदच्युत नहीं किया जा सकता ?
(a) राज्य वित्त आयोग के सदस्य
(b) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य
(c) राज्य के विश्वविद्यालय के कुलपति
(d) एडवोकेट जनरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्न में से किसे भंग नहीं किया जा सकता, किन्तु समाप्त किया जा सकता है ?
(a) राज्य सभा
(b) लोक सभा
(c) राज्य विधान सभा
(d) राज्य विधान परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. भारत की आकस्मिक निधि स्थापित की गई थी :
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1954 में
(d) 1962 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. भारतीय संविधान के निम्न संशोधनों में से किसने शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया है ?
(a) 86वाँ
(b) 91वाँ
(c) 92वाँ
(d) 95वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से किसको 2019 में भारत रत्न नहीं प्राप्त हुआ था ?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नानाजी देशमुख
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) भूपेन हजारिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न अधिकारों में से कौन सा एक आपातकाल में कम या निलम्बित नहीं किया जा सकता ?
(a) भाषण का अधिकार
(b) देश में आवागमन की स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) जीवन का अधिकार
(d) संगठित होने का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्न मूल अधिकारों में से कौन सा एक केवल भारतीय नागरिकों को तो उपलब्ध है, पर भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं ?
(a) विधि के समक्ष समानता
(b) वाक् स्वातन्त्र्य और अभिव्यक्ति स्वातन्त्र्य
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. उत्तराखण्ड सेवा अधिकार अधिनियम, 2011 के तहत निर्धारित समयावधि में सेवा उपलब्ध नहीं करवाने वाले चिह्नित अधिकारी पर द्वितीय अपीलीय अधिकारी दण्ड आरोपित करने हेतु प्राधिकृत है रुपये
(a) पाँच सौ से पाँच हज़ार तक
(b) एक हज़ार से पाँच हज़ार तक
(c) ढाई सौ से पाँच हज़ार तक
(d) पाँच सौ से दस हज़ार तक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. भारतीय संसद बनी है
(a) लोक सभा और राज्य सभा से
(b) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा से
(c) लोक सभा, राष्ट्रपति और मंत्रि-परिषद् से
(d) लोक सभा, राज्य सभा, राष्ट्रपति और मंत्रि-परिषद् से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. किसी भी क्रिकेट विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन है ?
(a) झेंडन मैककुलम
(b) राहुल द्रविड
(c) क्रिस गेल
(d) बी.ए. संगकारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन 2019 में भारत के जिम्नास्टिक संघ का अध्यक्ष है ?
(a) सुधाकर शैट्टी
(b) आर. एस. शर्मा
(c) राकेश गर्ग
(d) करनैल सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. टूर-डी-फ्रान्स 2019 का विजेता कौन था ?
(a) नैरो कुइन्टाना
(b) इगन बेरनाल
(c) एंड्रियाज सेपी
(d) एन्डी मरे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्न में से पुरुष सिंगल्स विम्बलडन 2019 के विजेता कौन हैं ?
(a) नोवाक जोकोविक
(b) रोजर फेडरर
(c) एन्डी मरे
(d) एंड्रियाज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. औरंगजेब ने जजिया किस वर्ष पुन: आरोपित किया ? .
(a) 1660 ई. में
(b) 1679 ई. में
(c) 1710 ई. में
(d) 1757 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. कोलम संवत प्रारम्भ हुआ था
(a) 425 ई. सन् में
(b) 650 ई. सन् में
(c) 825 ई. सन् में
(d) 1200 ई. सन् में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में राजकोष का शीर्ष अधिकारी जाना जाता था
(a) समाहर्ता से
(b) कारमान्तिक से
(c) सन्निधाता से
(d) दौवारिक से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्न में से कौन सा भारत का प्राचीनतम मंदिर है ?
(a) ग्वालियर का तेली मंदिर
(b) साँची का मंदिर संख्या 17
(c) जयपुर का बैराट
(d) तक्षशिला का जदियाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3 Comments

  1. क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!